Friday 25 November 2022

दरगाह के बाद काशीविश्वनाथ मंदिर में अजय देवगन

 


काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन की यह तस्वीर देख कर, यह तो नहीं कहा जा सकता कि अजय देवगन की अक्ल ठिकाने आ गई. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद सीधे एक दरगाह में हाजिरी बजाने गए अजय देवगन के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया का परिणाम यह चित्र नहीं कहा जा सकता. अजय देवगन को फिल्म थैंक गॉड की असफलता के बाद अक्ल आ गई, ऐसा कहना भी उपयुक्त नहीं होगा.

 

 

 

 

 

 

इस चित्र को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट @AjayDevgn पर लगाते हुए अजय देवगन ने लिखा- काशी विश्वनाथ के दर्शन 🔱 Been waiting for this for a very long time! हर हर महादेव। के भी गूढार्थ निकालने की आवश्यकता नहीं. यदि वह इस दर्शन की लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद दरगाह क्यों गए ?

 

 

 

 

 

इसलिए यह चित्र अजय देवगन के व्यवहार में किसी परिवर्तन का द्योतक नहीं है. बॉलीवुड के लोग अन्धविश्वासी होते है, उनकी सोच प्रचारात्मक होती है. वह किसी दरगाह या मंदिर में उस धर्म या पंथ से जुड़े लोगों के बीच छवि निखारने और प्रभावित करने की दृष्टि से जाते है. अजय देवगन की दरगाह और मंदिर यात्रा को इसी दृष्टि से देखा जाना चाहिए.

 

 

 

 

 

कुछ भी हो, अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ हिट हो चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकड़ा जमा लिया है, वह भी केवल ७ दिनों में. १८ नवम्बर २०२२ को दृश्यम २ ने १५.३८ करोड़ बटोरे थे. इसके बाद, फिल्म का आंकडा लगातार बढ़ता चला गया. फिल्म ने २१.५९, २७.१७. ११.८७, १०.४८, ९.५५ और ८.६२ का कलेक्शन करते हुए कुल १०४.६६ करोड़ का कलेक्शन कर लिया. बॉलीवुड गदगद है कि अच्छे दिन आ गए. बॉलीवुड को शुभकामनाएं.

 

 

 

 

 

 

 

लेकिन, यह सफलता अजय देवगन के स्तर के अभिनेता के लिए सराहनीय नहीं. दृश्यम २ से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की कई फिल्मों ने बड़ा कारोबार किया है. जिस दिवाली पर इस साल अजय देवगन मार खाए, उन्होंने दोहरा शतक तक जमाया है. अजय देवगन बेजोड़ अभिनेता है. संवेदनशील अभिनय करने में उनका कोई सानी नहीं. पर वह इसके लिए भी मौलिक कथानक पर नहीं, रीमेक पर भरोसा कर रहे है. उनकी निर्देशित और अभिनीत फिल्म बाबा भी तमिल फिल्म कैदी की रीमेक है. इस प्रकार से तो वह रीमेक पर टिके अभिनेता साबित होते है.

 

 

 

 

 

अजय देवगन को रीमेक के बजाय मौलिक कथानकों पर फ़िल्में करनी होंगी. तभी वह बॉक्स ऑफिस और फिल्म उद्योग के अजय, देवगन अभिनेता साबित होंगे. 

No comments: