Monday 21 November 2022

कुछ बॉलीवुड की २० नवम्बर २०२२

भेड़िया के वीएफएक्स के पीछे एमपीसी - भेड़िया का ट्रेलर, जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, चारों ओर इसी की चर्चा है. हास्य के बादशाह वरुण धवन का रात में भेड़िया बन जाने वाले मानव का चरित्र करना दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है. दर्शकों के बीच वरुण धवन का अभिनय और उनकी हिम्मत की चर्चा तो हो ही रही है, इसके श्रेष्ठ वीएफएक्स की भी चर्चा हो रही है. वास्तव में भेड़िया के वीएफएक्स अत्यंत उच्च स्तरीय है. इसे, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक की तुलना में श्रेष्ठ बताया जा रहा है. यहाँ बताते चलें कि आदिपुरुष को ५०० करोड़ के बजट में  बनी फिल्म बताया जा रहा है. जबकि, भेड़िया का बजट १५० करोड़ से कम ही बताया जा रहा है. इतने कम बजट में इतना अच्छा विशिष्ठ प्रभाव प्रशंसनीय है. इसके लिए हॉलीवुड की वीएफएक्स निर्माता कंपनी एमपीसी उत्तरदाई है. इस कंपनी ने हॉलीवुड की अक्वामैन, स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी, हैरी पॉटर, ब्लेड रनर २०४९, पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीज: डेड मैन टेल्स नो टेल्स, टर्मिनेटर जेनिसिस, गॉडजिला वर्सेज कोंग और टॉम गन मर्वेरिक जैसी फिल्मों के वीएफएक्स तैयार किये है.





तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा का निधन - तेलुगु फिल्मों के युवा सुपरस्टार महेश बाबू के फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता पिता गट्टामनेनी शिव राम कृष्णामूर्ति का ७९ साल की आयु में हृदयाघात से देहांत हो गया. वह १९६०, १९७० और १९८० के दशक की तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्होंने ३५० से अधिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया. उनके पद्मालय स्टूडियो से कई हिट हिंदी फिल्मों का निर्माण भी हुआ. कृष्णा के नाम, दो अभिनेत्रियों विजय निर्मला के साथ ४८ और जया प्रदा के साथ ४७ फिल्में करने का कीर्तिमान लिखा हुआ है. कृष्णा ने, तेलुगु फिल्मों में कई नई तकनीक और जोनर के साथ फिल्मों का परिचय कराया. काऊबॉय फिल्मों की शुरुआत भी कृष्णा ने की. पहली सिनेमास्कोप फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू के निर्माता भी कृष्णा थे. पहली ईस्टमैन कलर फिल्म ईनाडु, पहली ७०एमएम् फिल्म सिंहासन, पहली डीटीएस फिल्म वीर लेवारा से कृष्णा का नाम जुड़ा हुआ था. उन्होंने तेलुगु भाषा की पहली स्पाई फिल्म गुदाचारी ११६ (१९६६) अभिनय करने के बाद जेम्स बांड ७७७ (१९७१), एजेंट गोपी (१९७८), रहस्य गुदाचारी (१९८१) और गुदाचारी ११७ (१९८९) जैसी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने अपने बेटे महेश बाबु को लेकर छः फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने कुल १७ फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा के लिए भी चुने गए.




जापान मेड इन इंडिया - पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर एक तमिल फिल्म जापान के पोस्टर जारी हुए. इस फिल्म के नायक कार्ति है. पोस्टर में उनका लुक ध्यान खींचने वाला है. वह एक सिंहासन में अधलेटे से है तथा उनका शरीर स्वर्णाभूषणों से भरा हुआ है. इन पोस्टरों को जारी करते हुए फिल्म के नायक कार्ति ने लिखा, “मैं एक विचित्र युवा की अनोखी यात्रा फिल्म को करने के लिए उत्साहित हूँ. जापान मेड इन इंडिया. बताते है कि इस डकैती थ्रिल्लर फिल्म में कार्ति एक चोर की भूमिका कर रहे है. इस भूमिका के लिए कार्ति भिन्न रूपों में दिखाई देंगे. ठीक धूम २ के ऋतिक रोशन की तरह. समाचार है कि यह पीरियड फिल्म है तथा एक चोर की सच्ची कहानी. कार्ति के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया अवसर है. वह इस प्रकार से पूरे भारत के दर्शकों को लुभा सकते है. क्योंकि, यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी. कार्ति की इस साल दो फिल्में सुल्तान और पीएस १ हिट हो चुकी है. राजू मुरुगुन के निर्देशन में जापान कार्ति के करियर की पचीसवी फिल्म है. इस फिल्म में अनु इमानुएल, विजय मिल्टन, सुनील, आदि की उल्लेखनीय भूमिकाये है.




मेरी बीवी के हस्बैंड - कुछ फिल्मकारों को ऐसा लगता है कि वह किसी अजीबोगरीब शीर्षक साथ फ़िल्में बनायेंगे तो दर्शक सिनेमाघरों तक दौड़े चले आयेंगे. हैप्पी भाग जायेगी के बाद हैप्पी फिर भाग जायेगी बनाने वाले मुदस्सर अजीज को ऎसी ही गलतफहमी लगती है. हालाँकि,सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसी ५एक्सेल और ६एक्सेल पहनने वाली अभिनेत्रियों के साथ डबल एक्सेल फिल्म बनने वाले मुदस्सर अजीज ने फिल्म की असफलता से कोई सबक नहीं लिया है. इसी लिए उनकी अगली फिल्म का शीर्षक मेरे हस्बैंड की बीवी है. उन्होंने इस फिल्म का हस्बैंड, बायकाट बॉलीवुड का हैशटैग चलाने वाले सोशल मीडिया के लोगों को देख लेने की धमकी देने वाले अर्जुन कपूर को बनाया है. उनकी बीवी और उनकी बीवी का परिचय देने वाली अभिनेत्रियाँ कौन है, इसका पता नहीं चलता. पर फिल्म में दो अभिनेत्रियां राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर है. जिस प्रकार से, भूमि ने मुदस्सर की पिछली फिल्म पति पत्नी और वह में पत्नी की भूमिका की थी, उससे ऐसा ही लगता है कि वही राकुल के हस्बैंड की बीवी बनी होंगी. मेरे हस्बैंड की बीवी को २०२३ के मध्य में प्रदर्शित किया जाना है, इसलिए फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक पूरी हो जायेगी.




बिग बी के लिए खून पसीना बहाने वाले राकेश कुमार - इसे विडम्बना ही कही जायेगी कि कभी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा, शशि कपूर, अमजद खान, आदि जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ खून पसीना, मिस्टर नटवर लाल, दो और दो पांच और याराना जैसी बड़ी हिट बनाने वाले निर्देशक राकेश कुमार का १० नवम्बर को देहांत हो गया. पर इस समाचार को कोई हैडलाइन नहीं मिली. राकेश कुमार ने जंजीर और समाधि फिल्म में सह निर्देशक की भूमिका निभाने के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और रेखा के साथ खून पसीना से पहली बार स्वतंत्र रूप से निर्देशन किया था. सलमान खान, शीबा और अमृता सिंह के साथ फिल्म सूर्यवंशी (१९९२) उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म थी. उन्होंने रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म रानी की कहानी का निर्माण भी किया था. राकेश कुमार कैंसर से पीड़ित थे. निधन के समय उनकी आयु ८१ साल की थी. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हुई सभा में अमिताभ बच्चन तो नहीं पहुंचे पर उनकी तरफ से उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन उपस्थित रही. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म जंजीर के सह निर्देशक थे राकेश कुमार.





कीअनु रीव्स चौथी बार जॉन विक - मोटे तौर पर, एक वास्तविक घटना पर बनी कीआनु रीव्स की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म जॉन विक का चौथा चैप्टर २४ मार्च २०२३ को प्रदर्शित होने जा रहा है. हिट मैन जॉन विक की यह कहानी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुकी है. जॉन विक को अब न्यू यॉर्क से पेरिस और जापान से बर्लिन तक अपना कारोबार कर रहे ड्रग माफियाओं से भिड़ना है. जॉन विक की यह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, २०१४ में फिल्म जॉन विक में रुसी माफिया से टकराव से प्रारंभ हुई थी. इस माफिया की कार से उसकी पत्नी की अंतिम निशानी एक पप्पी के कुचल जाने से होती थी. पहला चैप्टर २४ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुआ था. इस फिल्म का बजट ३० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ८८.७७ मिलियन डॉलर की कमाई की थी. तीन साल बाद जॉन विक चैप्टर २ प्रदर्शित हुई. १० फरवरी २०१७ को प्रदर्शित इस फिल्म का बजट ४० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १७१.५४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. जॉन विक चैप्टर ३, १७ मई २०२९ को प्रदर्शित हुई थी. फिल्म का बजट ७५ मिलियन डॉलर था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३२६.७ मिलियन डॉलर का कारोबार किया. जॉन विक सीरीज की तीन फिल्मों को मिली इतनी बड़ी सफलता का परिणाम था कि अब इसका चौथा चैप्टर प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म का बजट ९० मिलियन डॉलर है. जॉन विक सीरीज की फिल्मों की विशेषता यह है कि इन फिल्मों के मुख्य चरित्र और निर्देशक में कोई बदलाव नहीं हुआ. जॉन विक कीआनु रीव्स को अभी तक चाड स्तःलेस्की ही कर रहे है. इस फिल्म के पांचवे चैप्टर और बर्रेलियम भी बनाई जायेगी. बरेलियम जॉन विक चैप्टर ३ के बाद की कहानी होगी.




दिनेश विजन को ‘मर्डर मुबारक’ ! - कभी फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा को फिल्म फैक्ट्री कहा जाता था. वह थोक के भाव फिल्में बनाया करते थे. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हुआ करती थी. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन और उनका प्रोडक्शन हाउस मैडोक फिल्म्स भी फिल्म निर्माण की फैक्ट्री में बदल गए है. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कृति सेनन है. निर्माता दिनेश विजन और उनकी फिल्म फैक्ट्री मैडोक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में पसंदीदा कृति सेनन के साथ वरुण धवन भेड़िया नायक बने है. पर इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले ही दिनेश विजन के बैनर ने कृति सेनन के साथ नहीं जाह्नवी कपूर के साथ एक अन्य फिल्म मर्डर मुबारक की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में होमी अदजानिया दिनेश के साथी निर्माता भी है. यह क्राइम थ्रिलर फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलर उपन्यास क्लब यू टू डेथ (२०२१) पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी का साथ आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाडिया दे रहे है.फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है. पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म में पिता की भूमिका की थी. वह दिनेश विजन की फिल्म मिमी में कृति सेनन के किराए के पति बने थे. फिल्म में होमी अदजानिया की प्रिय अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया भी है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी. फिल्म को २०२३ के अंत तक प्रदर्शित करने का इरादा है.

No comments:

Post a Comment