Friday, 25 November 2022

गोवा में रणदीप हुड्डा ने इलियाना डिक्रूज से कहा- तेरा क्या होगा लवली



आईएफएफआई गोवा में रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज अभिनीत सामाजिक कॉमेडी फिल्म तेरा क्या होगा लवली का प्रीमियर संपन्न हुआ । बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित तथा बलविंदर सिंह जंजुआ, रूपिंदर चहल, अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर द्वारा लिखित, तेरा क्या होगा लवली हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है तथा गोरी त्वचा के प्रति भारतीयों के जुनून पर प्रकाश डालती है।

 

 

 

 

 

 

 

यह फिल्म सिर्फ एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द नहीं घूमती, बल्कि उस सामाजिक पूर्वाग्रह को भी इंगित करती है तथा दिखाती है कि उस सांवली लड़की ने इसके विरोध में क्या किया कि रुढ़िवादी समाज में भावनात्मक हलचल मच गई!

 

 

 

 

 

 

 

तेरा क्या होगा लवली, रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की एक साथ पहली फिल्म है । क्या, सोनी ;पिक्चरस फिल्म्स इंडिया की फिल्म तेरा क्या होगा लवली सिनेमाघरों में उपस्थित दर्शकों को भी प्रभावित कर पायेगी?

 

 

 

 

 

यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म का नाम पहले अनफेयर एंड लवली था। #terakyahogalovely #unfairandlovely #balwindersinghjanjua @sonypicsfilmsin #randeephooda #illeanadcruz

No comments: