Sunday 6 November 2022

बॉलीवुड के स्टारडम की परीक्षा!


अब २०२२ समाप्त होने में मात्र कुछ  सप्ताह शेष रह गए है।  पर बॉलीवुड की फ़िल्में और इसके सितारों का कथित स्टारडम संकट में दिखाई देता है।  अक्षय कुमार
, अजय देवगन और आमिर खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।  अधिकतर फिल्में अपनी लागत तक वापस कर पाने में असमर्थ रही है।  हालाँकि, यह आशा की जा रही थी कि बॉलीवुड के बड़े सितारों की बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक खींच ला पाएंगी।  क्योंकि, दक्षिण के तमाम  सितारे हिंदी बेल्ट पर अपनी डब फिल्मों के कारण छाये हुए थे।





वाशआउट फ़िल्में- बॉलीवुड और उसके स्टार सिस्टम को आशा और अपेक्षा है नवंबर माह में प्रदर्शित होने वाले फिल्मों से ।  जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, ४ नवंबर को फ़ोन भूत, डबल एक्स एल, बनारस, शाकुंतलम, मिली, रामराज्य और धुप छाव रिलीज़ हो चुकी होंगी।  इनमे से कोई फिल्म सफल होगी, इस पर संदेह करने के कई कारण हैं।  क्योंकि, यह अधिकतर फिल्में छोटे बजट की कम नामचीन कलाकारों वाली फिल्में हैं या इनमे बॉक्स ऑफिस पर कोई पकड़ न रखने वाले बॉलीवुड के सितारे सफलता की तलाश में हाथपैर मार रहे है।  यह फ़िल्में केवल इस कारण सिनेमाघरों में स्क्रीन पाना चाहती है, क्योंकि, ओटीटी के नए नियमों के अनुसार, थिएटर पर  प्रदर्शित हो चुकी फिल्मों को ही प्लेटफार्म दिए जाएंगे। अर्थात हिंदी बेल्ट में वाशआउट फिल्मों का सप्ताह।




फिर भी अपेक्षाएं - नवंबर की वॉशआउट शुरुआत होने के बाद भी, बॉलीवुड को नवंबर में प्रदर्शित होने जा रहे शेष फिल्मों से आशा और अपेक्षा है।  अपेक्षा कि यह बढ़िया व्यवसाय करेंगी, आशा यह कि बॉलीवुड की स्टार पावर अपनी शक्ति दिखा पाएगी।




सात फ़िल्में- इस शुक्रवार अर्थात ११ नवंबर को भी फिल्मों की भीड़ है।  ११ नवंबर को ७ फिल्में प्रदर्शित हो सकती है।  इन सात फिल्मों के नाम थाई मसाज, ऊँचाई, राकेट गैंग, मिस्टर मम्मी, यशोदा, बाल नरेन और मोनिका माय डार्लिंग (यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी) हैं।  क्या इन फिल्मों को दर्शक देखने घर से निकलेगा ? गजराज राव और दिव्येंदु शर्मा की फिल्म थाई मसाज का हास्य बड़ा खुरदुरा और कमोबेश अश्लील है।  डांस कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस की फिल्म राकेट गैंग के नर्तक आदित्य सील और निकिता दत्ता हैं।  अभी इस फिल्म का कोई गीत सुना हुआ नहीं है।  तब दर्शक क्यों इन नर्तकों को देखने जाएगा ! बाल नरेन, प्रधान मंत्री पर फिल्म है।  पर दर्शक मिलेंगे ! कहना आसान नहीं होगा।




साइंस फिक्शन यशोदा - इस सप्ताह प्रदर्शित जिन फिल्मों पर आस लगाई जा सकती है, उनमे से एक यशोदा हिंदी में डब तेलुगु फिल्म है।  इस नायिका प्रधान साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म की नायिका पुष्पा द राइज की ऊ ऊ गर्ल सामंता रुथ प्रभु है।  हिंदी दर्शक उन्हें अच्छी तरह से पहचानते है।  इसलिए, यह फिल्म मौखिक प्रशंसा के बल पर दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। यो नहीं साइंस  फिक्शन थ्रिलर फिल्में का दर्शक अच्छी संख्या में है।




आदमी बना मम्मी - मिस्टर मम्मी, २००३ में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसौज़ा देशमुख की कॉमेडी शैली में फिल्म है। परन्तु, इस फिल्म का ट्रेलर प्रभावित कर पाने में असमर्थ रहता था।  इस फिल्म का निर्देशन मुज़फ्फर अली और सुहासनी अली के बेटे शाद अली ने किया है. क्या एक व्यक्ति के अपनी पत्नी के साथ गर्भवती हो जाने के अजीबोगरीब कथानक पर इस फिल्म के लिए दर्शक है ?




अमिताभ बच्चन की ऊंचाई - ऊंचाई फिल्म से, बॉलीवुड के स्टार पॉवर की परीक्षा होगी। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है।  उनके दोस्तों की भूमिका में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डैंग्जोप्पा, नीना गुप्ता और सारिका है।  इस फिल्म की एक अन्य स्टार पावर इसके निर्देशक सूरज बड़जात्या है।सलमान खान को स्टार बनाने वाली फिल्म मैंने प्यार किया से अपने फिल्म निर्देशक का प्रारम्भ करने वाले सूरज बड़जात्या पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित कर रहे है। अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म गुड न्यूज़ निर्माताओं के लिए बैड न्यूज़ साबित हुई थी। क्या ऊंचाई अमिताभ बच्चन के कद के अनुरूप ऊंचाई छू पाएगी ?





दो सितारा फिल्में- बॉलीवुड के स्टारडम की वास्तविक और कड़ी परीक्षा होगी १८ नवंबर और २५ नवंबर को प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों से। यह परीक्षा इस लिए भी कड़ी होगी, क्योंकि, यह दोनों फ़िल्में एकल फिल्म के रूप में बॉक्स ऑफिस पर होंगी।  अर्थात इनका कोई प्रतिस्पर्द्धी नहीं होगा। यदि यह फिल्म चली तो इसका सारा श्रेय इन के नायकों को मिलेगा, यदि नहीं चली तो पूरा दोष बीच इन्ही अभिनेताओं के स्टारडम का होगा। 





रीमेक दृश्यम २ - नवंबर के अंतिम दो शुक्रवारों में प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों में पहली १८ अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली दृश्यम २ है। कुमार मंगत पाठक के बेटे अभिषेक पाठक निर्देशित पहली हिंदी फिल्म दृश्यम २, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की हिट थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में हिंदी दृश्यम के अजय देवगन ही प्रमुख भूमिका कर रहे है।  अजय देवगन की पिछली कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड, दिवाली पर प्रदर्शित ओने के बाद भी बुरी तरह से मार खाई थी। थ्रिलर फिल्मों से दर्शकों को आकर्षित करने वाले अजय देवगन, दृश्यम ३ दर्शकों को आकृष्ट कर पाएंगे ?




बॉलीवुड का भेड़िया मानव - इस समय सबसे अधिक चर्चित हो रही है वरुण धवन की भेड़िया बन जाने वाले मानव पर केंद्रित फिल्म भेड़िया २५ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में ट्रेलर ने दर्शकों की प्रशंसा बटोरी है। वरुण धवन की हिम्मत की भी दाद दी जा रही है।  वह फिल्म में भेड़िया बन जाने वाले युवक की भूमिका में है। यह फिल्म अपने अच्छे वीएफएक्स के कारण दर्शकों की बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गई है। क्या यह फिल्म नवंबर में हिट होने वाली फिल्म बन पाएगी?





खुद को दोहराएगा इतिहास ! - क्या होगा नवंबर में ? बॉलीवुड के सितारों की विजय होगी ? क्या ऊंचाई, दृश्यम २ और भेड़िया में से कोई या सभी हिट-सुपरहिट होंगी ? इन सवालों का उत्तर तो भविष्य के गर्भ में है।  पर अतीत से कोई अनुमान लगाया जा सकता है।  यह अनुमान सबसे अच्छा पिछले साल नवंबर में प्रदर्शित फिल्मों से लगाया जा सकता है। क्योंकि, २०२१ बॉलीवुड के लिए सबसे खराब समय था।  इसके बावजूद अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी हिट हुई थी। इस फिल्म के हिट होने से नवंबर में प्रदर्शित फिल्मों के हिट होने का अनुमान किया जा सकता है।  पर थोड़ा रुके। नवंबर २०२१ में सिर्फ सूर्यवंशी ही प्रदर्शित नहीं हुई थी।  इस महीने सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और यश राज फिल्म्स की फिल्म बंटी और बबली २ भी प्रदर्शित हुई थी। यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी थी। क्या २०२१ का इतिहास, २०२२ में भी दोहराया जाएगा ?


No comments: