Saturday, 23 December 2023

हिंदी सिनेमा ने नेगेटिव नैरेटिव को खत्म कर दिया है': आयुष्मान खुराना

 






जबकि हिंदी फिल्म उद्योग ने 2023 को ऐतिहासिक रूप से अपना सबसे बड़ा साल दर्ज किया है, युवा बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना 100 करोड़ हिट देने वाले सितारों की सूची में हैं! रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ आयुष्मान भी केवल तीन युवा सितारों में शामिल  हैं जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक सफलता की कहानियाँ दर्ज की हैं!





आयुष्मान इस बात से रोमांचित हैं कि उनकी ड्रीम गर्ल 2, 2023 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है! वह कहते हैं, ''यह हिंदी सिनेमा के लिए अविश्वसनीय साल रहा है। इस कहानी से कि हिंदी सिनेमा का बहिष्कार किया जाता है, इसे लेने वाला कोई नहीं है, हमारे उद्योग ने संभवतः अपने सबसे बड़े थिअट्रिकल वर्ष को दर्ज करने के लिए 2023 में कंटेंट गेम में सफलता हासिल की है। हमने अपने सिनेमा के लिए दर्शकों से अविश्वसनीय समर्थन और प्रतिक्रिया देखी है, यही कारण है कि हमारे पास 2023 में पहले से ही 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं!”







वह आगे कहते हैं, “मुझे बेहद खुशी है कि हिंदी सिनेमा ने नेगेटिव नैरेटिव को खत्म कर दिया है और इसका श्रेय सभी लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं को जाता है जिन्होंने अपना सिर झुकाया और यह साबित करने के लिए बहुत मेहनत की कि हिंदी सिनेमा को हमेशा प्यार मिलेगा, बशर्ते  दर्शकों के आनंद, अनुभव और जुड़ाव के लिए सिनेमा को  हम सर्वश्रेष्ठ बनाएं।” मुझे ड्रीम गर्ल 2 के साथ थिएटरिकल बिजनेस में अपने तरीके से योगदान देने की खुशी है!”






आयुष्मान इस बात से खुश हैं कि थिएटर में बड़े पैमाने पर दर्शक वापस आ गए हैं! जिस तरह एक्शन एंटरटेनर्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है, आयुष्मान एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कॉमेडी शैली में 100 करोड़ की हिट दी है!





वह कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में, जो अपने अनुभव के लिए सिनेमाघरों में फिल्में देखना पसंद करता है, मुझे एक हिट फ्रेंचाइजी के साथ दर्शकों के लिए एक थिअट्रिकल अनुभव प्रदान करने में अधिक खुशी नहीं हो सकती है। मुझे अभी भी याद है कि लोग इस बात से कितने खुश थे कि कॉमेडी शैली की एक फिल्म ने भारत में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की, जब एक्शन फिल्मों का बोलबाला था!





आयुष्मान कहते हैं, ''मैं वास्तव में खुश हूं कि हमने इस साल कई शैलियों में सफलता का स्वाद चखा है। यह एक स्वस्थ संकेत है कि हमारा उद्योग फल-फूल रहा है और बहुत महत्वाकांक्षी है। अपने काम के लिए दर्शकों का समर्थन पाना आश्चर्यजनक लगता है क्योंकि हम जो सिनेमा बनाते हैं उसमें हम सचमुच अपना दिल और आत्मा लगा देते हैं।''

Thursday, 21 December 2023

#Animal में कामुकता दिखा कर नेशनल क्रश बनी #TriptiDimri ?


 


2017 में, अभिनेता से निर्देशक बने #ShreyasTalpade की #SunnyDeol और #BobbyDeol के साथ कॉमेडी फिल्म #PosterBoyz से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाली #TriptiDimri की बॉक्स ऑफिस पर विनाशक साबित हुई फिल्म लैला मजनू, बुलबुल और कला के बाद इन्स्टाग्राम पर कुल छः लाख प्रशंसक थे.




इस साल, १ दिसम्बर को, तृप्ति के पोस्टर बॉय बॉबी देओल के विलेन वाली फिल्म #Animal प्रदर्शित हुई. फिल्म के नायक #RanbirKapoor थे. इस फिल्म में, सेक्सी #RashmikaMandanna के नायिका होने के बाद भी रणबीर कपूर के साथ तृप्ति के गर्मागर्म रोमांस ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया. देखते ही देखते इन्स्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की संख्या छः गुना अर्थात ३६ लाख से अधिक हो गई.




क्या तृप्ति डिमरी को, एनिमल में सेक्सी दृश्यों की सहायता से नायिका रश्मिका मन्दाना को पछाड़ने से प्रसन्न होना चाहिए ? वह प्रसन्न हो सकती हैं, पर साथ ही उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि उनका बॉलीवुड में फिल्म करियर किस दिशा में जा रहा है. कहीं वह प्रत्येक आगामी फिल्म में नायक को अपनी कामुकता से आकर्षित करने वाली नायिका तो नहीं बनने जा रही. क्योंकि, रश्मिका तो स्थापित अभिनेत्री हैं और प्रतिभावान भी. सेक्स अपील तो उनकी पूँजी है. जबकि, तृप्ति को तो अभी अपनी पूँजी बटोरनी है.

रेबेल स्टार #Prabhas का #SalaarCeaseFire से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह

 




#SalaarCeaseFire की  22 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में भव्य रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर के प्रदर्शित होने के बाद, फिल्म के टिकट खरीदने के लिए जनसमूह बॉक्स ऑफिस पर टूट पडा है. यह जोश लगभग सभी सिने चेन्स, एकल पर्दा छविगृहों और प्रत्येक सेंटर में समान रूप से दिखाई दे रहा है.




सालार की निर्माता कंपनी #HombaleFilms के अनुसार #Salaar नेशनल चेन मल्टीप्लेक्स (पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस) को छोड़कर, पहले दिन (22-दिसंबर-2023) के लिए भारत में 20-दिसंबर-2023 को रात 11:59 बजे तक एडवांस टिकट बुक हो चुके है.




होम्बले फिल्म्स की ट्वीट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 13.25 लाख. निजाम (तेलंगाना) में 6 लाख, उत्तर भारत में 5.25 लाख, कर्नाटक में 3.25 लाख, केरल में1.5 लाख और तमिलनाडु में 1 लाख बुक टिकट सहित पूरे भारत में 30.25 लाख टिकट बिक चुके हैं।




होम्बले की सूचना के अनुसार अतिरिक्त स्क्रीन के लिए बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। नेशनल चेन्स में बुकिंग खुलने के साथ ही इस संख्या में भरी वृद्धि हो सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि सालार प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. एंटरटेनमेंट वेब साईट #Sacnilk के अनुसार सालार के पहले दिन के ३० करोड़ के टिकट एडवांस में बिक चुके थे. इसका अर्थ या लगाया जा सकता है कि सालार ६०+ का व्यवसाय कर सकती है.




इसका अर्थ यह हुआ कि #SalaarCeaseFire का कल से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह प्रारंभ होने जा रहा है.



#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial  @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilm #HombaleMusic@IamJagguBhai @sriyareddy @RaviBasrur @bhuvangowda84 @vchalapathi_art @anbariv @SalaarTheSaga


Tuesday, 5 December 2023

५०० करोड़ क्लब में #Animal


 


#RanbirKapoor  का  #Animal डरा नहीं रहा, दर्शकों का प्यार पा रहा है. #SandeepReddyVanga निर्देशित  फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर स्वय को #BlockBuster स्थापित कर रही है. फिल्म ने ट्रेड में महत्वपूर्ण माने जाने वाले साप्ताहांत के बाद के सोमवार के #MondayTest को विशिष्ट अंकों के साथ पार कर लिया है. फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को  सोमवार 40.06 करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. यह आंकड़े इस दृष्टि से भी विशिष्ट हैं कि सोमवार को कार्यकारी दिवस था तथा सप्ताह के दिनों में टिकट दरों में कमी कर दी जाती है.





एनिमल के यह आंकड़े इस दृष्टि से भी विशेष हैं कि यह फिल्म बालिगों के लिए थी तथा रणबीर कपूर की रोमांटिक छवि से इतर एक्शन फिल्म थी. इसके पश्चात् भी एनिमल को  शुक्रवार को 54.75 करोड़ का प्रारंभ मिला. फिल्म ने शनिवार 58.37 करोड़, रविवार 63.46 करोड़ का व्यवसाय कर १७६,५८ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था।  इस प्रकार से अब तक यह फिल्म हिंदी संस्करण में 216.64 करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर चुकी है.




#Animal ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में शुक्र वार को 9.05 करोड़, शनिवार को 8.90 करोड़, रविवार को 7.23 करोड़ और सोमवार 4.41 करोड़ के विशुद्ध कारोबार के साथ कुल   29.59 करोड़ का कारोबार किया । इस प्रकार से एनिमल सभी भाषाओ में कुल 246.23 करोड़ का नेट कर चुकी है ।




फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस ४२५ करोड़ का हुआ है. इस प्रकार से एनिमल आज ५०० करोड़ का ग्रॉस कर ले जायेगी. कोई संदेह नहीं यदि एक सप्ताह में ५०० करोड़ का ग्रॉस कर के #Gadar2, #Pathan और #Jawan के साथ सम्मिलित हो जाये.