Showing posts with label गप्प-सड़ाका. Show all posts
Showing posts with label गप्प-सड़ाका. Show all posts

Tuesday, 11 August 2020

दिल की धड़कन रोक देने वाले किस्सों से भरी धड़कन


बीस साल पहले, आज ही के दिन ११ अगस्त २००० को प्रदर्शित फिल्म धड़कन में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की हिट जोड़ी ली गई थी. लेकिन,  धड़कन में यह जोड़ी एक्शन नहीं, बल्कि इमोशन की जंग लड़ रही थी. इस फिल्म की खासियत यह थी कि फिल्म चार साल देर से रिलीज़ हुई थी. इस   कारण से फिल्म के हिट होने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. लेकिन, अच्छी कहानी और उम्दा गीतों की बदौलत फिल्म सुपर हिट केटेगरी में आ गई. इस फिल्म में देव की भूमिका के लिए संजय दत्त को लिया गया था. उनके जेल जाने के बाद अरबाज़ खान ले लिए गए. लेकिन, वितरकों के यह कहने पर कि अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी को लेने पर अच्छे दाम मिलेंगे, सुनील शेट्टी को ले लिया गया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी वास्तव में प्रेम संबंधों में थे. इसी कारण से इन दोनों के बीच एक गर्मागर्म चुम्बन फिल्माया गया था. लेकिन, सेंसर इस चुम्बन के लिए कैंसर साबित हुआ. इस फिल्म का एक गीत दूल्हे का सेहरा नुसरत फ़तेह अली खान ने गाया था. इसे नुसरत फ़तेह अली खान पर ही फिल्माया जाना था. लेकिन, इसी बीच उनकी मौत हो गई. तब इस गीत को कादर खान पर फिल्माया गया. इस गीत की एक दूसरी खासियत यह थी कि इस गीत में अक्षय कुमार की सौतेली बहन के रूप में नवीन निशान दिखाई गई थी. लेकिन, इस गीत के बाद, इस भूमिका में मंजीत कुल्लर नज़र आने लगी. यह ऎसी फिल्म थी, जिसके निर्देशक धर्मेश दर्शन फिल्म को आमिर खान की फिल्म मेला के लिए बीच में छोड़ चले गए थे. बाद में धर्मेश दर्शन की वापसी हुई. इस फिल्म के सभी गीतों में धड़कन शब्द ज़रूर आया.

Sunday, 2 August 2020

एक किरदार वाली बंदी तीन भाषाओँ में



राकेश गोवर्धन गिरी की पटकथा पर, राघव टी निर्देशित फिल्म बंदी की खासियत इसका एकल चरित्र है। इस एक चरित्र वाली फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाया जा रहा है। इस प्रकार की फिल्म यादें (१९६४) जिसमें सुनील दत्त की ने एकल चरित्र किया था। राघव टी के निर्देशन में फिल्म बंदी में आदित्य ओम इस एकल चरित्र को कर रहे हैं। आदित्य ओम, हिंदी फिल्मों का नामचीन चेहरा बेशक नहीं है. लेकिन, दर्शक उन्हें शुद्र, बन्दूक, दोज़ख इन सर्च ऑफ़ हेवन, फ्रेंड रिक्वेस्ट, अलिफ़ और मास्साब जैसी फिल्मों में अभिनय करते देख चुके हैं। ओम बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक और निर्देशक भी हैं। वह अपनी अभिनीत कुछ फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह है कि आदित्य ओम एक मूक फिल्म मिस्टर लोनली मिस लवली भी कर चुके है। इस प्रकार से वह दुर्लभ जॉनर वाली दो फिल्मों के अभिनेता बन जाते हैं।

Tuesday, 7 July 2020

अब ३ जुलाई को नहीं सरोज का रिश्ता !


बेटी और बाप के रिश्तों को उकेरने वाली निर्देशक अभिषेक सक्सेना की फिल्म सरोज का रिश्ता ३ जुलाई २०२० को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के न खुल पाने के कारण फिल्म के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बाद के लिए टाल दी जाए।

स्टार नदारद
कुमुद मिश्र, सना कपूर, गौरव पाण्डेय और रणदीप राय की भूमिका से सजी इस फिल्म  की कहानी बेटी बनी सना कपूर और उनके पिता कुमुद मिश्र के इर्दगिर्द ही घूमती है। इससे किसी बड़े सितारे का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। सिनेमाघरों के उपलब्ध न हो पाने और फिल्मों की लम्बी कतार को देखते हुए, बड़े फिल्म निर्माता भी अपनी फ़िल्में ओटीटी पर प्रसारित करने के लिए दे रहे हैं। इसलिए, यह सोचना स्वाभाविक है कि छोटे बजट की इस फिल्म को भी इसके निर्माता किसी ओटीटी प्लेटफार्म को बेच देंगे! फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि उनकी फिल्म अनिश्चित काल तक लिए टाली जरूर गई है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी।

ओटीटी की गुंजाईश है!
किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के स्ट्रीम होने की संभावना पर निर्माताओं का कहना है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। लेकिन, अगर ऐसा कुछ होगा तो वह इसकी खबर मीडिया को ज़रूर देंगे। इसका एक मतलब यह भी हुआ कि ओटीटी पर स्ट्रीम होने की गुंजाइश है।

'शानदार' शुरुआत
एक खबर यह भी है कि सरोज का रिश्ता ६ दिसम्बर २०२० को रिलीज़ हो सकती है। वैसे इस तारीख़ को रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ हो रही है। यहाँ बता दें कि सना कपूर, अभिनेता शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। उन्होंने शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म शानदार में उनकी बहन की भूमिका की थी।

Monday, 9 December 2019

क्या होगा Hulk और Wolverine का होगा मुकाबला ?



फिलहाल तो यह गप्प सड़ाका ही लगता है।  लेकिन काफी हद तक संभव है कि मार्वल के केविन फीज अपने दो सुपरहीरोज़ को आमने सामने ले आये। जापान की एक वेबसाइट को मार्क रुफलो के बयान को सही माने तो मार्वेल के सुपरहीरो हरे रंग के राक्षस हल्क का मुक़ाबला म्युटेंट वॉल्वरिन से हो सकता है।

यहाँ बताते चलें कि २०१९ में प्रदर्शित सुपरहीरो फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम में कई सुपरहीरो का खेल ख़त्म हो गया था। इनमे एक हल्क भी था। लेकिन, यह हल्क अवेंजर्स की कहानियों में न सही, किसी दूसरी कहानी में तो नज़र आ सकता है! 

खबर है कि मार्क रुफलो के आईडिया पर विचार हो रहा है। अगर यह विचार कागज़ पर ठीकठाक उतर पाया तो दर्शकों को हल्क और वॉल्वरिन किसी एक फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं।  यह दोनों सुपरहीरो चरित्र साथ भी काम कर सकते हैं या एक दूसरे के मुक़ाबले में भी हो सकते हैं। अगर ऐसा हो सका तो दर्शकों को परदे पर हल्क और वॉल्वरिन की पुश्तों की दुश्मनी देखने को मिल सकती है। ज़ाहिर है कि यह दोनों करैक्टर अपनी दुश्मनी निभाने के लिए अपनी अलौकिक शक्तियों का उपयोग भी करेंगे।

हल्क और वॉल्वरिन के प्रशंसकों को के लिए यह देखना ज़्यादा दिलचस्प होगा कि परदे पर हल्क और वॉल्वरिन की भूमिका कौन एक्टर करते हैं। हल्क की भूमिका में मार्क रुफलो का आना इसलिए भी निश्चित है कि कहानी का यह विचार मार्क का उछाला ही है। संदेह वॉल्वरिन की भूमिका में ह्यु जैकमैन के नज़र आने पर है। क्योंकि, इस ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ने काफी पहले ही वॉल्वरिन को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया था। वह अपने निर्णय में कोई बदलाव करेंगे, ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है।

अगर, हल्क बनाम वॉल्वरिन में, मार्क रुफलो के हल्क के मुकाबले ह्यु जैकमैन के बजाय कोई दूसरा एक्टर वॉल्वरिन बन कर पेश होता है तो क्या यह दर्शकों को स्वीकार्य होगा ? क्योंकि, वॉल्वरिन के पर्याय तो अभिनेता ह्यु जैकमैन ही हैं।