बेटी और बाप के रिश्तों को उकेरने वाली
निर्देशक अभिषेक सक्सेना की फिल्म सरोज का रिश्ता ३ जुलाई २०२० को रिलीज़ होनी थी।
लेकिन, लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के न खुल पाने के
कारण फिल्म के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बाद के
लिए टाल दी जाए।
स्टार नदारद
कुमुद मिश्र, सना कपूर, गौरव
पाण्डेय और रणदीप राय की भूमिका से सजी इस फिल्म
की कहानी बेटी बनी सना कपूर और उनके पिता कुमुद मिश्र के इर्दगिर्द ही
घूमती है। इससे किसी बड़े सितारे का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। सिनेमाघरों के उपलब्ध न
हो पाने और फिल्मों की लम्बी कतार को देखते हुए, बड़े
फिल्म निर्माता भी अपनी फ़िल्में ओटीटी पर प्रसारित करने के लिए दे रहे हैं। इसलिए, यह सोचना स्वाभाविक है कि छोटे बजट की इस फिल्म
को भी इसके निर्माता किसी ओटीटी प्लेटफार्म को बेच देंगे! फिल्म के निर्माताओं का
कहना है कि उनकी फिल्म अनिश्चित काल तक लिए टाली जरूर गई है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी।
ओटीटी की गुंजाईश है!
किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के
स्ट्रीम होने की संभावना पर निर्माताओं का कहना है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
लेकिन, अगर ऐसा कुछ होगा तो वह इसकी खबर मीडिया को
ज़रूर देंगे। इसका एक मतलब यह भी हुआ कि ओटीटी पर स्ट्रीम होने की गुंजाइश है।
'शानदार' शुरुआत
एक खबर यह भी है कि सरोज का रिश्ता ६
दिसम्बर २०२० को रिलीज़ हो सकती है। वैसे इस तारीख़ को रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के
फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ हो रही है। यहाँ बता दें कि सना कपूर, अभिनेता शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर और
सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। उन्होंने शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म शानदार
में उनकी बहन की भूमिका की थी।
No comments:
Post a Comment