Showing posts with label डिजिटल डिजिटल. Show all posts
Showing posts with label डिजिटल डिजिटल. Show all posts

Tuesday 22 March 2022

UNFILTERED DRAMA & HANDCUFFED JODIS- THE LOCK UPP HOUSE WITNESSES NEVER ENDING CONTROVERSIES!

 


 

Synopsis Day 23: Week 4 has begun and the Lock Upp house is only getting spicier with all the drama. The morning started with Nisha's ranting about how she isn't receiving any help in the household work except Saisha, as Payal is being punished for her actions. Nisha expects the blue block to support them; Although the blue team agreed to work, they were merely helping in the kitchen. Furthermore, Payal is discussing nominations with other inmates. She asked Shivam and Poonam as to whose name they had written. Payal assumed that Chetan nominated her because Poonam lied saying, "I have not nominated you Payal."

 

Later in the day, We eventually observe Ali and Chetan discussing Payal's disrespectful behaviour towards everyone. After that, Ali approaches Payal and says, "You were doing nothing in the show before, and it's the same now." We used to think you were a terrific leader, but now you have disappointed everyone."

 

 

 

The entire house appears to be going against Payal. Everyone in the house is raving about how she was discussing nominations, how she interacts with people, and so on.

 

 

 

Following that, we witnessed a pledge in the house, followed by a task, however, before the task, the blue team had to decide which person would not be participating in the task, and the team chose Sara. The task revolved around Handcuffs and handcuffed Kaidis must persuade one another to press the buzzer in the yard area to release the handcuffs. The other block receives one point if a kaidi punches the buzzer.

 

Munawar & Chetan, Kaaranvir & Nisha, Poonam & Payal, Anjali & Saisha, Shivam & Ali.  Anjali also persuaded Saisha to hit the buzzer by telling her that Anjali's block will aid her in future tasks, and Saisha did so. Anjali also convinced Ali to hit the buzzer by promising to save him if it occurred during the weekend, and Ali pressed the buzzer.

 

 

 

Will other Kaidi’s be able to convince each other to press the buzzer? To know more, Watch Lock Upp only on ALTBalaji and MX Player at 10:30pm. 

Tuesday 15 March 2022

Day 16- Synopsis of Lock Upp

 


Synopsis Day 16:  With every new day, viewers witness a new drama in the Lock Upp house. For a change, new team leaders, Kaaranvir and Payal, are arguing over a cup of tea. Payal told Kaaranvir to wrap up his nitty-gritty and start the household work so that everyone gets everything on time when Saisha asked for a cup of tea. "Don't tell us what to do. We know our work, we'll do it, and who fights for a cup of tea!" exclaimed Kaaranvir. This argument continued, and Payal later whined about Kaaranvir to every inmate she could find.

 

 

 

Later, Payal went to the washroom in the morning and forgot to lock the door. As a result, Shivam accidentally enters the room and Payal is screaming. Then she told Nisha about how the washroom should be separated for men and women so that this does not happen again, to which Ali later agreed.

 

 

 

Siddharth Sharma has an emotional breakdown since he is missing his father. Nisha and Siddharth eventually have a heart-to-heart conversation. Siddharth opens up about his father dying in an accident and everyone in the house consoles him.

 

 

 

Furthermore, we see a snake and ladder task - 'Mein naagin tu sapera' - taking place in the house, with the winning team gaining access to the luxury bathroom. Payal represents the orange team, while KaaranVir represents the blue team. In the task, the inmates must agree or disagree with the questions displayed on the screen. Kaaranvir's team won the task, and are one step closer to gaining access to the luxury bathrooms.

 

 

 

Find out more in Lock Upp tonight at 10:30 pm streaming free on ALTBalaji and MX Player!

Tuesday 22 February 2022

एमएक्स टकाटक पर रितेश देशमुख की बॉलीवुड स्टाइल एंट्री

 


भारत का अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक अपनी विशाल दर्शक संख्या के लिए और ज्यादा मनोरंजन लेकर आ रहा है, जहां रितेश देशमुख को बतौर सेलिब्रिटी इनफ्लुएंसर इस प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। अपनी प्रतिभाशाली एक्टिंग और मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर रितेश देशमुख अलग-अलग जॉनर्स में अपना स्वाभाविक अंदाज़ लेकर आएंगे, जिनमें कॉमेडी, मिमिक्री, सीन क्रिएशन आदि शामिल होंगे।

 

 

 

रितेश देशमुख हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं और इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद यह एक्टर ना सिर्फ शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में दर्शकों से जुड़ेंगे, बल्कि ग्रामीण अंचलों के दर्शकों से भी चर्चा कर पाएंगे।‌

 

 

 

रितेश देशमुख के एमएक्स टकाटक हैंडल को यहां फॉलो करें :

 

https://usr.mxtakatak.com/vQZT/91705a4c

 

 

 

इस बारे में बताते हुए रितेश देशमुख ने कहा, “एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है और जब इसमें थोड़ी मस्ती और हंसी शामिल हो जाए, तो फिर बात ही कुछ अलग है! मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूं, जहां मैं व्यक्तिगत रूप से इस इस प्लेटफॉर्म की बड़ी दर्शक संख्या से जुड़ सकूंगा। मुझे यकीन है कि यह मेरे लिए वाकई एक टकाटक सफर की शुरुआत होगी।”

 

 

 

यहां देखिए एमएक्स टकाटक पर रितेश देशमुख की बॉलीवुड स्टाइल एंट्री का वीडियो:

 

https://share.mxtakatak.com/OxxcUnEr-zuw , https://www.instagram.com/reel/CaRev1MAfQp/?utm_medium=copy_link

 

 

 

एमएक्स टकाटक सबसे टैलेंटेड कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ शॉर्ट फॉर्म वीडियो इकोसिस्टम को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य डायलॉग डबिंग, कॉमेडी, गेमिंग, डीआईवाई, फूड, स्पोर्ट्स, मीम्स और कई अन्य वीडियो का आनंद लेने और इसे बनाने के लिए डिजिटल उत्साही लोगों को बढ़ावा देना है, जो इसके जरिए इन्फ़्लुएंसर्स के रूप में अपनी सफलता की कहानियां रच सकते हैं। इसके दिलचस्प चैलेंज वीडियोज़ - स्कायरॉकेटिंग रूकी, राइज़िंग ने इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी है और इसने देश के कोने-कोने में क्रिएटर्स को पहचान दिलाई है।

 

 

 

एमएक्स टकाटक की वीपी एवं हेड ऑफ कॉन्टेंट पारुल मेंघानी ने कहा, "हम टकाटक परिवार में रितेश देशमुख का स्वागत करके बेहद उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि उनकी जबर्दस्त एनर्जी और मनोरंजन करने का उनका खास अंदाज़ दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगा। कई दिलचस्प कॉन्टेंट चैलेंजेस और मजेदार आईपी के साथ हम रितेश देशमुख के व्यक्तित्व का एक नया अंदाज पेश करेंगे, जिसके बारे में उनके फैंस कम ही जानते हैं। एमएक्स टकाटक का मूल उद्देश्य दर्शकों और क्रिएटर्स के अनुभव को बढ़ाना है और ऐसे में ये साझेदारी बड़ी और बेहतर चीजों की शुरुआत है।"

Wednesday 16 February 2022

Hotstar Specials Rudra 4 मार्च से

Sunday 6 February 2022

लव हॉस्टल के विलेन बॉबी देओल



जी५ से स्ट्रीम होने जा रही डिजिटल फिल्म लव हॉस्टल के लव बर्ड्स सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी है. परन्तु सोशल मीडिया पर छाये हुए है फिल्म में नकरात्मक भूमिका करके बॉबी देओल.



बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर लव हॉस्टल में अपना  जो फर्स्ट लुक जारी किया है, उससे वह एक भाड़े के हत्यारे जैसे दिखाई दे रहे है.



इस चित्र के साथ बॉबी देओल की कमेंट्री कि क्या प्रेमी जोड़ा तमाम बाधाओं को पार करते हुए सफल होगा? यानि सान्या और विक्रांत के प्यार की बाधा बॉबी देओल ही है.



शंकर रमण निर्देशित इस फिल्म का निर्माण शाहरुख़ खान की संस्था रेड चिलीज द्वारा किया गया है.



बॉबी देओल की यह दूसरा वेब प्रोजेक्ट है, जिसमे वह नकारात्मक भूमिका कर रहे हैं. एम एक्स प्लेयर के शो आश्रम में बॉबी देओल ने एक आश्रम के बाबा की नकारात्मक भूमिका से काफी प्रशंसा बटोरी थी.



सीरीज क्लास ऑफ़ ८३ के बाद, रेड चिलीज के साथ बॉबी का यह दूसरा प्रोजेक्ट है. यह फिल्म २५ फरवरी से स्ट्रीम होने लगेगी. 

Wednesday 2 February 2022

एकता कपूर के रियलिटी शो में कंगना रानौत !



अपनी फिल्मों पंगा और धाकड़ के शीर्षक को, कंगना रानौत डिजिटल प्लेटफार्म पर साबित करती लगती है.


पता चला है कि वह एकता कपूर के एक रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही है. यह रियलिटी शो बिग बॉस की किस्म का रियलिटी शो होगा, जहाँ कुछ प्रतिभागी ८-१० हफ्ते के लिए बंद रहेंगे.


यह शो किसी टीवी चैनल पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. यह डिजिटल प्लेटफार्म एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर है.


सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करते समय खुद को बिग बॉस और बादशाह साबित किया था. क्या फिल्मों की क्वीन कंगना रानौत इस चौबीस घंटे के रियलिटी शो में खुद को धाकड़ साबित कर पाएंगी?

Thursday 20 January 2022

'मॉडर्न लव' के भारतीय रूपांतरण में प्रतीक गांधी, वामिका गब्बी, फातिमा सना शेख



 

जॉन कार्नी द्वारा विकसित 'मॉडर्न लव' नामक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर भारतीय रूपांतरण में ढ़ाला जा रहा है। हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, अंजलि मेनन, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस सहित कई उल्लेखनीय निर्देशक इस विशाल प्रोजेक्ट के लिए वामीका गब्बी, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख जैसे अभिनेताओं में से एक मुख्य भूमिका निभाएंगे।

 


एंथोलॉजी सीरीज़ अपने सभी जटिल और सुंदर रूपों में प्रेम की खोज करती है, साथ ही साथ मानव संबंध पर इसके प्रभाव को भी। प्रत्येक एपिसोड एक अलग कहानी को जीवंत करता है जो एक अखबार के कॉलम से प्रेरित है। एपिसोड के रूप में प्रस्तुत की जा रही विभिन्न कहानियों के इर्द-गिर्द भारतीय रूपांतरण में एक समान लेकिन ताज़ा अवधारणा होगी। माना जाता है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले सभी कलाकार वामीका, फातिमा और प्रतीक सहित प्रभावशाली काम कर रहे हैं, जिन्होंने 2020 और 2021 में अपना भव्य ओटीटी डेब्यू कर लिया है।

 


सूत्रों का कहना है, “एंथोलॉजी में हर अभिनेता अलग-अलग निर्देशकों की कहानियों का हिस्सा है। और यह निर्देशक और अभिनेताओं की एक रोमांचक गठजोड़ है जो एक साथ आए हैं। सीरीज़ को 2021 के आखिर में शूट किया गया था और माना जाता है कि यह जल्द ही एक बड़े OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

Monday 17 January 2022

अनपॉज्ड से सकीब सलीम का नया सफर



क्रिकेट पर फिल्म ‘८३ में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका करने वाले अभिनेता साकिब सलीम अब अपने दर्शकों को दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे है जिसे लोग अमेज़ॉन प्राइम के संकलन  'अनपॉज्ड - नया सफर' में देख सकेंगे | इस संकलन में पांच अनूठी कहानिया देखने को मिलेंगी जिसमें आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में दिखलाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें कहानी की झलक को देखा जा सकता है |

 

अभिनेता साकिब सलीम कहानी 'तीन तिगाड़ा' में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जिसका निर्देशन रुचिर अरुण ने किया है | यह एक ऐसी कहानी है जो महामारी के समय लॉकडाउन लग जाने पर प्रकाश डालती है। साकिब ने इस पर बात करते हुए बताया कि यह सीरीज ना ही केवल महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने बल्कि सकारात्मकता से नए साल को गले लगाने को भी दिखलाता है | सीरीज की भावुकता और सभी उससे अपने आप को जोड़ लेंगे यह बात साकिब को बहुत पसंद आयी।

 

 इस सीरीज पर बात करते हुए साकिब कहते है कि  "'अनपॉज्ड: नया सफर' का विषय दिल को छु लेगा |  २०२२ में इस सिरिज से एक बार फिर मैं अपने अभिनय का जादू फैलाने के लिए तैयार हूँ  और इसके लिए मैं बहुत उत्सुक हूँ | इस सीरीज का हर एक फिल्म महामारी के दौरान निकले हुए भावनाओं को दिखलाता है जिससे हम अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे | अचानक संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लग जाने से तीन व्यक्ति एक जगह फंस जाते है और इसी पर निर्धारित हमारी कहानी 'तीन तिगाडा' है, जिसमें मानवीय भावनाओं को अच्छी तरह से दिखाया गया है |"

Tuesday 11 January 2022

सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुळे का मटका किंग

 


सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुळे एक साथ मिलकर अस्थाई शीर्षक मटका किंग नामक सीरिज को बना है |

भारत में सट्टेबाजी को मटका के नाम से भी जाना जाता है, मटका किंग इसी विषय पर आधारित सीरीज है |यह सीरीज 1960 और 90 के दशक के बीच की सच्ची घटनाओं और रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है। उन्हें भारत में जुये के खेल को लाने वाले यानी उसके गुरु के रूप में जाना जाता था. उन्हें 'मटका किंग' कहा जाता था। यह 60 और 70 के दशक के मुंबई के कामगार वर्गों की संस्कृति को दर्शाता है, उनके जीवन और खत्री द्वारा संचालित सट्टेबाजी व्यवसाय के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति को दर्शाता है।

सीरीज मटका किंग एक ऐसे व्यक्ति की जीवन यात्रा है, जिसका मिशन धन पर हावी होना और उसे अपने अधीन करना है। यह दिखाता है कि कैसे पैसा अनौपचारिक अर्थव्यवस्था के माध्यम से चलता है और एक राष्ट्र की शक्ति संरचना को बनाए रखता है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, "नागराज मंजुळे की 'सैराट' पिछले दशक की मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसलिए मैं इस आकर्षक कहानी को बताने के लिए उनके साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं, हमें उम्मीद है कि यह भारत और दुनिया भर के दर्शकों को यह बहुत पसंद आएगी |"

इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित नागराज मंजुळे का कहना है कि  “मैं ओटीटी के इस नए अवसर के साथ एक बहुत ही अनोखी और दिलकश कहानी बताने और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूँ. दरअसल हम दोनों एक समान रचनात्मक सोच रखते है | मैं आशा करता हूं कि दर्शक मटका किंग की दुनिया का उतना ही आनंद लेगी जितना हम इसे बनाने की प्रक्रिया का आनंद ले रहे है |"  

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की क्रिमिनल जस्टिस ३ की शूटिंग

 


अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना कर लौटे पंकज त्रिपाठी @pankajtripathi ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट (@applausesocial) के लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा वेब-शो, क्रिमिनल जस्टिस की तीसरी किस्त क्रिमिनल जस्टिस ३ की शूटिंग शुरू कर दी है ।  इस तीसरी क़िस्त मेंभी  वह   माधव मिश्रा की भूमिका कर रहे रहे हैं।


क्रिमिनल जस्टिस ३ दर्शकों की प्रतिक्रिया और दर्शक संख्या की दृष्टि से पहले दो सीज़न में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है । जानकारी के अनुसार क्रिमिनल जस्टिस ३ को बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है। इसमें नए और पुराने किरदारों का मिश्रण एक नई कहानी में पिरोया हुआ होगा । 


क्रिमिनल जस्टिस पंकज के बहुत करीब फ्रैंचाइज़ी है। २०१९ में पहले सीज़न से शुरू हुई यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि २०२२ में तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू हो गई है। माधव मिश्रा का चरित्र कुछ हद तक पंकज त्रिपाठी की तरह चाहे कुछ भी हो जाए, हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहने वाला ईमानदारी और प्रतिभाशाली व्यक्ति है।


क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 3 का निर्देशन रोहन सिप्पी कर रहे है । अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित क्रिमिनल जस्टिस ३, २०२२ के अंत में डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ।

Wednesday 5 January 2022

‘भौकाल’ 2 में एस.एस.पी नवीन सिखेरा की भूमिका में मोहित रैना



आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। मोहित रैना अपनी उसी पुरानी एस.एस.पी नवीन सिखेरा की साहसी भूमिका में नजर आयेंगे।

 

अब शांति नहीं, सर्वनाश होगा, एक्शन से भरपूर ‘भौकाल’ 2 का टीज़र विश्वास दिलाता है कि वह दर्शकों को यूपी की कानूनरहित धरती मुजफ्फरनगर की दुनिया में लेकर जायेगा।

 

एस.एस.पी नवीन सिखेरा और उसकी टीम इस नये जमाने के क्राइम थ्रिलर के एक बिलकुल नये सीजन में अनियंत्रित कहर का सामना करने को तैयार है। इसे लिखा है आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने। 


बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है।


Thursday 30 December 2021

रंजिश ही सही की परवीन बाबी अमला पॉल



वूत सेलेक्ट पर १३ जनवरी २०२२ से स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज रंजिश ही सही की कई विशेषताएं है. यह तो है ही कि यह सीरीज महेश भट्ट की है. दूसरी यह कि यह प्रेम त्रिकोण सीरीज है. तीसरी यह कि यह महेश भट्ट के परवीन बाबी के साथ विवाहेतर संबंधों के कारण प्रेम त्रिकोण है.


सीरीज में महेश भट्ट की भूमिका ताहिर राज भसीन और उनकी पत्नी की भूमिका अमृता पुरी कर रही हैं.


सीरीज की सबसे बड़ी विशेषता परवीन बाबी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री हैं. इस भूमिका को तमिल, तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम फिल्म अभिनेत्री अमला पॉल कर रही है.


रंजिश ही सही अमला पॉल का पहला हिंदी प्रोजेक्ट है. वह दक्षिण में अपनी सेक्स अपील के अलावा बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानी जाती है. उनके नाम के आगे टंगे ढेरों पुरस्कार इसकी पुष्टि करते हैं.


सीरीज के निर्देशक पुष्प दीप भरद्वाज हैं.

Thursday 9 December 2021

पुरस्‍कार विजेता कोरियन ड्रामाज एमएक्‍स प्‍लेयर पर



भारतीय टेलीविजन पर 2000 के दशक की शुरूआत से ही 'के ड्रामाज़' ने लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन आज एक अलग तरह के 'के ड्रामा' का बिल्‍कुल नया क्रेज़ देखने को मिल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय शोज के भारत के सबसे बड़े कैटलॉग के घर-एमएक्‍स प्‍लेयर  लेकर आया है कुछ मशहूर कोरियन ड्रामाज (हिन्‍दी में डब किये गये), जिन्‍हें इस एन्‍टरटेनमेंट सुपर ऐप्‍प पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से फ्री में स्‍ट्रीम किया जा सकता है। जेंटल रोमांस, सोपी ड्रामा, रोमांचक थ्रिलर्स और एक जानी-पहचानी संस्‍कृति की अनूठी कहानियां के-कंटेंट के भारतीय उपमहाद्वीप में लो‍कप्रिय होने की प्रमुख वजहें हैं। हिन्‍दी में डब की गई इन कहानियों की पेशकश कर एमएक्‍स प्‍लेयर भारत के व्‍यापक दर्शकों के लिये इंटरनेशनल कंटेंट को लोकतांत्रिक बना रहा है।



रोमांस के साथ विभिन्न जोनर में लिपटे एक से बढ़कर एक शोज़ की लाइन लगी है। उन जोनर्स में मेडिकल की दुनिया की प्रक्रियाएं, कॉरपोरेट जगत के षड्यंत्र, फैमिली ड्रामा, फैंटेसी, एडवेंचर और साइंस-फिक्शन शामिल हैं। इस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत सबसे मशहूर शोज़ में से एक है ‘हेर्स’। यह शो दो टीन्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में मिलते हैं, जहाँ कोरिया के बेहद अमीरों के बच्चे आते हैं। एलए के बाद दोबारा उनकी यह मुलाकात हुई है; ‘पिनोकियो’, न्याय की लड़ाई लड़ रहे दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ली जोंग-सुक, पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। साथ ही है किम जून-मायोन (सूहो) अभिनीत ‘रिच मैन’- यह शो एक आईटी कंपनी के सीईओ ली यू चान की जिंदगी के आस-पास बना है। वह बहुत ही गुस्सैल है और वह आसानी से भरोसा नहीं कर पाता। लेकिन जब गाँव से आई एक स्मार्ट लड़की किम बो रा (हा योन-सू) उसके लिये काम करना शुरू करती है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है। इसके साथ ही इस लाइन-अप में कुछ चर्चित ड्रामा जैसे ‘गोब्लिन’, ‘डॉ रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ और ‘डॉक्टर जॉन’, भी शामिल हैं।




मानसी श्रीवास्‍तव, एसवीपी और हेड-कंटेंट एक्‍वीजिशन्‍स एंड अलायंसेज, एमएक्‍स प्‍लेयर ने कहा, ''पिछले दो सालों में ओटीटी पर कंटेंट देखने वाले दर्शकों की संख्‍या काफी बढ़ गई है और कंटेंट की खपत सिर्फ प्रादेशिक/स्‍थानीय कंटेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनमें इंटरनेशनल शोज भी शामिल हैं, जिन्‍हें हमने एमक्‍स के दर्शकों के लिये भारतीय भाषाओं में डब और लोकेलाइज किया है। हम आज जो सबसे बड़ा ऑबसेशन/मेजर ट्रेंड देखते हैं वह है कोरियाई ड्रामा के लिये दर्शकों का प्‍यार एवं क्रेज। ये ड्रामा मनोरंजक हैं और इन्‍हें शॉर्प प्रोडक्‍शन डिजाइन एवं फ्रेश, अच्‍छी तरह से लिखी गई कहानियों के साथ तैयार किया गया है। हमें यह बताते हुये खुशी हो रही है कि एमएक्‍स वीदेसी लगातार ऐसे कोरियाई शोज की पेशकश करता रहेगा, जिन्‍हें लोकप्रियता मिली है और जिन्‍हें दुनिया भर के दर्शकों ने पसंद किया है। इसके साथ ही हमारी योजना नये रिलीज हुये शोज की पेशकश करने की भी है।

Thursday 2 December 2021

बॉब बिस्वास की चित्रांगदा सिंह


 

निर्देशक दिया अन्नपूर्णा सिंह की जी ५ से स्ट्रीम होने जा रही फिल्म बॉब बिस्वास में, अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का चरित्र काफी दिलचस्प है. वह अभिषेक बच्चन के बॉब बिस्वास की पत्नी बनी है.


एक दुर्घटना में घायल बॉब अपनी चोट से उबर रहा है, पर उसकी स्मृति लोप हो गई है. वह अपनी पत्नी को तक नहीं पहचानाता. अब चित्रांगदा सिंह के चरित्र को न केवल अपने पति की देखभाल करनी है. बल्कि परिवार सहित घर की देखभाल भी करनी है.


इस भूमिका में चित्रांगदा का मेकअप और वेशभूषा काफी सादगीपूर्ण है. उनके इस रूप को देख कर चित्रांगदा की पहली फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऎसी की गीता की याद ताज़ा हो जाती है.


खुद चित्रांगदा भी इसे स्वीकार करती है. बॉब बिस्वास पूरी तरह से अभिषेक बच्चन की फिल्म है. पर क्या अपने सूती साड़ी और ब्लाउज बिंदी में वह दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ पाएंगी.


तैयार रहिये कल से जी ५ पर बॉब बिस्वास की चित्रांगदा सिंह को देखने के लिए.

वायआरएफ एंटरटेनमेंट की पहली डिजिटल सीरीज द रेलवेमेन



यशराज फिल्म्स की डिजिटल सामग्री बनाने वाले बैनर वायआरएफ एंटरटेनमेंट का डिजिटल डेब्यू फिल्म द रेलवे मेन से हो गया है.


शिव रवैल निर्देशित यह सीरीज १९८४ की कुख्यात गैस दुर्घटना पर आधारित है. इस दुर्घटना का सुनहरा पहलू वह रेलवे कर्मचारी थे, जिन्होंने इस दुर्घटना में फसे लोगों को निकालने में अपनी जान की परवाह नहीं की.


फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं माधव, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान हैं. यशराज फिल्म्स ने इस सीरीज की घोषणा आज की तारीख़ में इस लिए की, क्योंकि, आज ही की तारिख में २-३ दिसम्बर १९८४ की रात में यूनियन कार्बाइड के फ़र्टिलाइज़र प्लांट से गैस रिसाव शुरू हो गया था.


इस सीरीज का निर्माण बड़े पैमाने पर भारी बजट के साथ किया जाएगा. अभी डिजिटल प्लेटफार्म के नाम की शोषण नहीं हुई है. पर यह सीरीज २ दिसम्बर २०२२ से स्ट्रीम होने लगेगी.

Thursday 11 November 2021

“If gotten a chance, I would like to have all characteristics of Himmat Singh”, Kay Kay Menon on Special Ops 1.5: The Himmat Story

 


~Unwrap the journey of R&AW’s sharpest spy Himmat Singh, catch Special Ops 1.5: The Himmat Story releasing this 12th November only on Disney+ Hotstar

 

Disney+ Hotstar and Friday Storytellers is all set to present a brand new extension to the successful Special Ops universe with Special Ops 1.5: The Himmat Story, ready to stream from the 12th November on Disney+ Hotstar. Wading his way through the dark alleys of politics, red-tapism, and honey-trapping in this action-packed installment we will see actor Kay Kay Menon return to his intense role of R&AW’s sharpest agent, Himmat Singh. The riveting storyline of this first-of-its-kind prequel series will take the audiences back in time to unravel the formative years of agent Himmat Singh.

 

Talking about his character in the series, actor Kay Kay Menon says “As an actor and as a person, I don't compare to any of the roles that I have done. So as a result, it remains in the domain of the desire. I desire to have all the characteristics of Himmat Singh. The best part of being an actor is we can play different people without carrying the baggage of the person.”

 

Directed by Neeraj Pandey and Shivam Nair of Friday Storytellers, the series stars Kay Kay Menon along with Aftab Shivdasani and Aadil Khan who will make an entry with new talent Aishwarya Sushmita, Maria Ryaboshapka alongside Gautami Kapoor, Vinay Pathak, Parmeet Sethi, KP Mukherjee, and many others with Shital Bhatia as producer.

 

~Go back in time with Special Ops 1.5: The Himmat Story to see the making of the fierce Indian agent Himmat Singh, releasing on 12th November, only on Disney+ Hotstar

Tuesday 19 October 2021

हिम्मत सिंह के स्पाई बनने की कहानी Special Ops 1.5 @DisneyPlusHS से

 

जासूसी थ्रिलर स्पेशल ऑप्स की अपार सफलता के बाद, डिज़्नी+ हॉटस्टार और फ्राईडे स्टोरीटेलर्स इस शो के यूनिवर्स में स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी के साथ एक नया रोमांचक एक्सटेंशन प्रस्तुत करते हैं। शिवम नायर के साथ फ्राईडे स्टोरीटेलर्स के मास्टर स्टोरीटेलर एवं डायरेक्टर, नीरज पांडे की यह आकर्षक कहानी अपनी तरह की पहली प्रीक्वेल सीरीज़ है, जो दर्शकों को अतीत में ले जाकर दिखाएगी कि एजेंट हिम्मत सिंह का निर्माण कैसे हुआ। एक्शन से भरपूर इस कड़ी में दिखाया जाएगा कि उन्होंने किस प्रकार राजनीति, अफसरशाही और हनी ट्रैपिंग के बीच से अपना रास्ता तैयार किया। अत्यधिक प्रतिभाशाली एवं सराहनीय अभिनेता, के के मेनन इस सीरीज़ में पुनः हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस मिनी सीरीज़ में आफताब शिवदासानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी, ऐश्वर्य सुश्मिता, मारिया रयाबोशप्का, शिव ज्योति राजपूत, विनय विक्रम सिंह, सांतनु घटक आदि भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

 

 

 

अपने काम में दृढ़ विश्वास और देश की रक्षा के लिए हर सीमा तक प्रयास करने के लिए हिम्मत सिंह के किरदार को दर्शकों का स्नेह व प्यार मिला है। हिम्मत सिंह का यह आगामी चैप्टर एक्शनप्रेमी दर्शकों के लिए एक उपहार है। इसमें दिखाया जाएगा कि वह भारतीय खुफिया तंत्र में बेदाग स्पाई कैसे बना। इससे पहले हिम्मत सिंह को 2020 में रिलीज़ हुए हॉटस्टार स्पेशल्स स्पेशल ऑप्स में दिखाया गया था। मुंबई, दिल्ली, और मलेशिया, उक्रेन, और मॉरिशस के विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया, स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी देश के सबसे बड़े खतरे की कहानी दिखाता है, जो जल्द ही देश का सबसे बड़ा स्पाई बन जाता है और सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार व राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स की अत्यधिक अपेक्षित प्रीक्वेल स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी 12 नवंबर से केवल डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।

 

 

 

आगामी सीज़न के बारे में क्रिएटर एवं डायरेक्टर, नीरज पांडे ने कहा, ‘‘स्पेशल ऑप्स ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है कयेंकि हर किरदार की कहानी सीरीज़ में काफी दिलचस्प मोड़ लेकर आती है। लेकिन हिम्मत सिंह के किरदार ने दर्शकों के बीच अलग जगह बनाई। स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी के साथ हम स्पेशल ऑप्स का एक यूनिवर्स बनाना चाहते हैं, जो हमारे शो के फैंस को उनके चहेते रॉ एजेंट के बनने की कहानी दिखाएगा। दर्शकों को देखने को मिलेगा कि पहली कड़ी में उन्होंने जिस हिम्मत सिंह को इतना प्यार दिया था, वह हिम्मत सिंह कैसे बना।’’

 

 

 

अभिनेता के के मेनन ने बताया, ‘‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी द्वारा हमने हिम्मत सिंह के जीवन में गहराई से उतरकर उसके रॉ एजेंट बनने की अद्वितीय कहानी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की है। अब तक दर्शकों को उसकी कमियां और बुद्धिमानी देखने को मिले हैं, लेकिन इस कड़ी में, वो देखेंगे कि हिम्मत सिंह आज जो है, वह कैसे बना। इसमें अपने मिशन के लिए उसकी तत्परता और दृढ़ एजेंट बनने की कहानी दिखाई जाएगी। स्पेशल ऑप्स 1 में हिम्मत सिंह का किरदार निभाना एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए बहुत समृद्ध अनुभव था। इसके लिए मन के अंदर उबल रही विस्फोटक भावनाओं को समझना जरूरी था। किस प्रकार अपना ध्यान उद्देश्य को प्राप्त करने पर केंद्रित रखना है और भावनात्मक उतार-चढ़ावों को किस प्रकार अपने उद्देश्य के बीच आने से रोकना है, यह सीखने को मिला। स्पेशल ऑप्स 1.5 में हिम्मत को युवा रूप में दिखाया जाएगा, जो अपने आवेग से प्रेरित होकर काम करता है। इसके लिए एक अभिनेता के रूप में मुझे हिम्मत की मौलिकता व सार को खोए बिना  उसके युवा रूप में ढलना था। मुझे इसे इतनी श्रेष्ठता के साथ करना था, कि युवा रूप में बिल्कुल अलग होने के बाद भी दर्शक उसे देखकर यह कह सकें कि हां यही व्यक्ति आगे जाकर हिम्मत सिंह बनेगा, जिसे हमने स्पेशल ऑप्स 1 में देखा था। मैं दर्शकों द्वारा डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हिम्मत सिंह के बनने की अद्वितीय कहानी देखे जाने के लिए उत्साहित हूँ।’’

 

 

 

शो की प्रोड्यूसर, फ्राईडे स्टोरीटेलर्स की शीतल भाटिया इस फ्रेंचाईज़ी के लिए बहुत बड़े विचार रखती हैं। उन्होंने बताया, ‘‘हमने स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स के इस सीज़न को स्केल अप किया है और हम अपनी फ्रेंचाईज़ी को आगे बढ़ाते रहेंगे तथा इसे और ज्यादा बड़ा, बेहतर एवं बोल्ड बनाते जाएंगे।’’

 

 

 

कथानक: ‘हिम्मत सिंह’ के चैप्टर की शुरूआत 2001 में संसद पर हमले के साथ हुई। खुफिया तंत्र की इस विफलता से युवा हिम्मत सिंह पर बर्खास्त किए जाने की तलवार लटकने लगी और वह धोखाधड़ी के जाल में फंसकर वह राजनीति, अफसरशाही, हनी ट्रैपिंग एवं धमाकेदार कार्यवाही की अंधेरी गलियों में उलझ जाता है। हिम्मत सिंह अपने शैक्षणिक दिनों के पुराने दोस्त (विजय) के साथ मिलकर एक भारतीय अधिकारी का पीछा करता है, जो लापता है। हिम्मत सिंह को पता चलता है कि यह लापता अधिकारी रॉ की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उसे तत्काल खोजे जाने की जरूरत है। हिम्मत मॉरिशस में अपने स्थानीय स्रोतों को सक्रिय करता है और उस अधिकारी को तलाशने एवं बचाने के सफर पर निकल पड़ता है। जल्द ही हिम्मत और विजय को ऐसी बहुत सारी चीजों के बारे में पता चलता है, जो आंखों को दिखाई नहीं दे रहीं। सन 2000 के शुरुआती समय में स्थित यह सीरीज़ एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है, जो मुंबई, दिल्ली, मॉरिशस, और उक्रेन आदि जगहों पर घटित हुआ।