Showing posts with label Bollywood 2020. Show all posts
Showing posts with label Bollywood 2020. Show all posts

Monday, 2 March 2020

इन तारीखों पर रिलीज़ होंगी फ़िल्में


दर्शकों में, अपने पसंदीदा एक्टरों की फिल्मों की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनका यह इंतज़ार, फिल्म की रिलीज़ की तारीखों के साथ ही शुरू हो जाता है। ऎसी ही एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी है। यह अभिनेता इरफ़ान खान की, २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है तथा गंभीर बीमारी से उबरे इरफ़ान खान की पहली रिलीज़ फिल्म है। इरफ़ान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की होमी अदजानिया निर्देशित यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से पहले, १३ मार्च को, हॉलीवुड की फिल्म ब्लडशूट रिलीज़ हो रही है। इस एक्शन फिल्म के नायक विन डीजल है, जो हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण काफी लोकप्रिय है।  यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।  इन्ही तीन भारतीय भाषाओँ में हॉलीवुड की एक दूसरी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर भी १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म २०१६ की हिट फिल्म ट्रॉल्स की सीक्वल फिल्म है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में, तेलुगु एक्टर राणा दग्गुबाती की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी भी प्रदर्शित हो रही है। निर्देशक प्रभु सोलोमन की २ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ हुई है। गाज़ियाबाद में सरोज का रिश्ता भी ३ जुलाई को होने जा रहा है। जी हाँ, यह नवोदित सना कपूर, गौरव पांडेय, रणदीप राय और कुमुद मिश्रा की कॉमेडी फिल्म का नाम है।  सरोज का रिश्ता के निर्देशक अभिषेक सक्सेना है। मनमर्ज़ियाँ (२०१८) के बाद, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म द बिग बुल, २३ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। आर्थिक घोटाला करने वाले हर्षद मेहता के जीवन पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता की रील लाइफ भूमिका करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और शोहम शाह भी ख़ास भूमिकाओं मे हैं। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं। फिल्म को कुकी गुलाटी निर्देशित कर रहे हैं।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म छलांग, नाम बदल जाने के बावजूद तारीखों के मामले में तुर्रम खान नहीं साबित हो रही है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ फिल्म बदल कर १२ जून २०२० कर  दी गई है।

Sunday, 29 December 2019

Box Office पर टकराव ही टकराव


नए साल के पहले शुक्रवार को डांस फिल्म भंगड़ा पा ले के रोमकॉम फिल्म सब कुशल मंगल से शुरू टकराव पूरे साल जारी रहेगा । छोटे-बड़े टकराव जारी रहेंगे । देखने वाली बात यह होगी कि इन टकरावों से किन फिल्मों को नुकसान होता है या फायदा ! जानते हैं होने वाले ऐसे टकरावों के बारे में-
टकराव १- छपाक- तानाजी- दरबार
यह टकराव भीषण होगा। यह केवल तीन फिल्मों सोशल बायोपिक छपाक, ऐतिहासिक तानाजी और एक्शन थ्रिलर दरबार का टकराव नहीं होगा। यह दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और रजनीकांत की फिल्मों का टकराव होगा। हिंदुस्तान के तीन बड़े एक्टरों की फिल्मों का भी टकराव होगा। रजनीकांत की तमिल फिल्म दरबार, हिंदी में डब हो कर प्रदर्शित हो रही है। यह मुक़ाबला बड़ा और दिलचस्प ज़रूर है। लेकिन, जीत तानाजी द अनसंग वारियर की होती लग रही है। माउथ पब्लिसिटी के सहारे छपाक बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है। लेकिन, दक्षिण में दरबार ही दरबार।
टकराव २- स्ट्रीट डांसर ३डी- पंगा
आम तौर पर, गणतंत्र दिवस वीकेंड का फायदा उठाने के लिए बड़े बजट, बड़े सितारों की फ़िल्में सोलो रिलीज़ होती हैं । कभी रईस और काबिल की तरह बड़े सितारों की फिल्मों का टकराव होता है । इस बार किसी सुपरस्टार की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही. लेकिन, कल के सुपरस्टार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी और कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा, २४ जनवरी २०२० को रिलीज़ हो रही है । बॉलीवुड की ज़द्दोज़हद में यह टकराव नुकसानदेह भी साबित हो सकता है ।
टकराव ३ - मलंग- लव आजकल २
२०२० के वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रोमांस और रिवेंज का टकराव होगा । अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटनी और कुनाल खेमू की, मोहित सूरी निर्देशित बदला प्रधान फिल्म मलंग का टकराव इम्तियाज़ अली रोमकॉम फिल्म लव आजकल २ से होगा । इम्तियाज़ अली की फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है । यहाँ, दिलचस्प तथ्य यह है कि एक हफ्ते पहले सारा अली खान के अब्बा सैफ अली खान की ड्रामा फिल्म जवानी जानेमन रिलीज़ हो चुकी होगी ।
टकराव ४- भूत पार्ट १- शुभ मंगल ज्यादा सावधान
फरवरी में होने वाले इस टकराव को दो युवा सुपर सितारों की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ की परीक्षा भी कहा जा सकता है । पिछले साल, विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बड़ा कारोबार कर विक्की कौशल को सितारा एक्टर बना दिया था । आयुष्मान खुराना ने अपनी दो फिल्मों को १०० करोड़ क्लब में पहुचना कर खुद को समर्थ एक्टर साबित कर दिया था । २१ फरवरी को विक्की कौशल हॉरर फिल्म भूत पार्ट वन: द हुन्तेद शिप से, आयुष्मान खुराना की कॉमेडी रोमांस फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को न केवल चुनौती दे रहे होंगे, खुद को आयुष्मान से बड़ा स्टार साबित करने की चुनौती भी झेल रहे होंगे ।
टकराव ५- राधे- लक्ष्मी बम
२०२० का सबसे दिलचस्प टकराव राधे और लक्ष्मी बम का होगा । सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह बंद कर दिए जाने के बाद, अक्षय कुमार ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम को ईद वीकेंड २०२० को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया था । बाद में सलमान खान ने भी अपनी एक्शन फिल्म राधे को सामने ला दिया ।
टकराव ६- शमशेरा- भूल भुलैया २
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह टकराव होगा ? क्या रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की एक्शन फिल्म शमशेरा और कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी की कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ का टकराव ३१ जुलाई को होगा ? यह सवाल इसलिए ख़ास है कि रणबीर कपूओर आजकल फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त है । यह फिल्म २०२० की गर्मियों में रिलीज़ होनी है ।
टकराव ७- भुज: द प्राइड ऑफ़- अटैक
स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर भी टकराव के आसार हैं । अजय देवन और संजय दत्त की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और जॉन अब्राहम, राकुल प्रीत सिंह और जैकलिन फेर्नान्देज़ की ऐक्टन फिल्म अटैक १४ अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं । एक प्रकार से यह देशभक्ति पर फिल्मों का टकराव है । क्योंकि, भुज १९७१ के भारत-पकिस्तान युद्ध पर फिल्म है और अटैक एक भारतीय एजेंट के आतंकवादियों के सफाए की कहानी है ।
टकराव ८- सरदार उधम सिंह- सयमेव जयते २- तूफ़ान
वॉर की बड़ी सफलता ने, गाँधी जयंती वीकेंड को काफी उपजाऊ सप्ताह बना दिया है। यही कारण है कि २ अक्टूबर २०२० को जलियाँवाला बाग़ में नर संहार करने वाले जनरल ओडायर को गोलियों से भून डालने वाले सिख स्वतंत्र सेनानी उधम सिंह पर विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह, जॉन अब्राहम की विगिलानते फिल्म सत्यमेव जयते २ और एक बॉक्सर की कहानी पर फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स फिल्म तूफ़ान प्रदर्शित हो रही है । इन तीन फिल्मों से विक्की कौशल, जॉन अब्राहम और फरहान अख्तर का टकराव बेहद दिलचस्प आंकड़े देने वाला साबित हो सकता है ।
टकराव ९- लाल सिंह चड्डा- बच्चन पाण्डेय

साल २०२० के आखिरी शुक्रवार का यह टकराव बहुत बहुत बड़ा और दिलचस्प है । २००७ में आमिर खान और अक्षय कुमार अपनी फिल्म तारे ज़मीन पर और वेलकम से टकराए थे । दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. इस बार, हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गम्प की रीमेक ड्रामा फिल्म लाल सिंह चड्डा के आमिर खान, काल्पनिक एक्शन कॉमेडी बच्चन पाण्डेय के अक्षय कुमार से मुकाबले में होंगे । दोनों फिल्मों का जोनर अलग अलग है । इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि या दोनों ही फ़िल्में सफलता के झंडे गाड़ेंगी ।


किसिम किसिम की फ़िल्में


हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए बॉलीवुड, २०२० में हर जॉनर की फ़िल्में लेकर आ रहा है। यह फ़िल्में एक्शन, कॉमेडी, एक्शन कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, हॉरर और थ्रिलर, आदि जॉनर  में होंगी। फिल्मों में रीमेक भी होंगी और सीक्वल फ़िल्में भी। ऐतिहासिक फ़िल्में भी देखने को मिलेंगी। पेश है ऎसी कुछ फिल्मों के सूचि -
डांस फिल्मे
भंगड़ा पा ले
स्ट्रीट डांसर ३डी
ऐतिहासिक फिल्मे
तानाजी द अनसंग वारियर
सरदार उधम सिंह
पृथ्वीराज  
बायोपिक फ़िल्में
छपाक
गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल
’८३ (कपिल देव)
शकुंतला देवी
थालैवी (जयललिता)
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया
गंगुबाई काठियावाड़ी
सरदार उधम सिंह
मैदान
झुण्ड    
खेल फ़िल्में
पंगा (कबड्डी)
’८३ (क्रिकेट)
तूफ़ान
मैदान
झुण्ड  
हॉरर फ़िल्में
भूत पार्ट १ : द हुन्तेद शिप
रूही अफज़ा
लक्ष्मी बॉम्ब  
सीक्वल फ़िल्में
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
बागी ३
सड़क २
अंग्रेजी मीडियम
भूल भुलैया २
सत्यमेव जयते २  
रीमेक फ़िल्में
कुली नंबर १
द गर्ल ऑफ़ द ट्रेन (हॉलीवुड फिल्म का रीमेक)
लक्ष्मी बॉम्ब 
जर्सी (तेलुगु फिल्म का रीमेक)
लाल सिंह चड्डा (हॉलीवुड फिल्म की रीमेक)
बच्चन पाण्डेय (तमिल फिल्म की रीमेक)

दर्शकों को इन फिल्मों का होगा 2020 में इंतज़ार


आगामी फिल्मों की जानकारी करने के सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं।  इस खोज के विश्लेषण से २०२० की दर्शकों के बीच बेहद चर्चित और प्रतीक्षित फिल्म का अनुमान लगाया  जा सकता है।  इसके अनुसार, जिन हिंदी फिल्मों का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, उनकी संक्षिप्त जानकारी  निम्निलिखित है।  इस सूची को दर्शकों की पसंदगी और फिल्म की सुनिश्चित सफलता का अनुमान नहीं कहा जा सकता।

ब्रह्मास्त्र- निर्देशक अयान मुख़र्जी की सुपरहीरो फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्टनागार्जुन,मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया की भूमिकाये ख़ास हैं।  यह फिल्म ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म है।  फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। इस फिल्म के दिवाली २०२० के आसपास रिलीज़ होने की संभावना है ।

लाल सिंह चड्डा- आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चन्दन कर रहे हैं।  चन्दन ने, २०१७ में प्रदर्शित फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन किया था।  इस फिल्म के निर्माता खुद आमिर खान हैं। यह फिल्म २५ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होगी ।

राधे- सलमान खान और प्रभुदेवा लगातार दूसरी बार फिल्म राधे में साथ काम कर रहे होंगे।  इस कॉप फिल्म में सलमान खान ने पुलिस अधिकारी राधे की भूमिका की है।  सलमान  खान की घरेलु फिल्म राधे में दिशा पाटनी, रणदीप हूडा और जैकी श्रॉफ के अलावा बिग बॉस के प्रतिभागी गौतम गुलाटी भी हैं। यह फिल्म २२ मई २०२० को प्रदर्शित होगी ।

लक्ष्मी बम - हिट तमिल फिल्म मुनि और मुनि २ कंचना की हिंदी रीमेक हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन मूल तमिल फिल्म के निर्देशक और एक्टर राघव लॉरेंस कर रहे हैं ।  इस फिल्म का, २२ मई २०२० को सलमान खान की फिल्म राधे से दिलचस्प टकराव हो रहा है ।

सूर्यवंशी- रोहित शेट्टी की किसी फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार नायक की भूमिका में हैं।  इस फिल्म का टाइटल वीर सूर्यवंशी में बदला जा सकता है।  इस फिल्म की नायिका कैटरीना कैफ हैं और बैड मैन  गुलशन  ग्रोवर हैं।  यह फिल्म  २७ मार्च को प्रदर्शित होगी।

तानाजी: द अनसंग वारियर- छत्रपति शिवाजी के सेनापति तानाजी मलुशरे के कोंढ्ना का किला जीतने की वीर गाथा पर फिल्म है तानाजी द अनसंग वारियर । फिल्म में तानाजी की भूमिका अजय देवगन कर रहे है । ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में काजल की छोटी मगर ख़ास भूमिका है । इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान, शरद केलकर, ल्युक केनी, नेहा शर्मा और जगपति बाबु की भूमिकाये बेहद ख़ास हैं । यह ऐतिहासिक फिल्म १० जनवरी को रिलीज़ हो रही है ।

बागी ३- २०१६ में रिलीज़, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी की सफलता के बाद, इस फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाया जा रहा है । इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान द्वारा ही किया जा रहा है । बागी की श्रद्धा कपूर, बागी ३ में वापसी कर रही हैं । फिल्म में रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे और आशुतोष राणा भी हैं । फिल्म ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी ।

'८३ द फिल्म- भारत की क्रिकेट टीम के १९८३ का एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने की दास्तान को कबीर खान पेश करने जा रहे हैं । फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह करेंगे । कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका, रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण कर रही हैं । फिल्म में, भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की भूमिका के लिए हिंदी, पंजाबी और दक्षिण के फिल्म उद्योग के कई अभिनेताओं को भी लिया गया है । यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी ।

सत्यमेव जयते २ - जॉन अब्राहम की विगिलानते भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते (२०१८) की सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते २ को मिलाप जावेरी ही निर्देशित कर रहे हैं । इस फिल्म में जॉन अब्राहम की नायिका, फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार हैं । फिल्म में मनोज बाजपेई के अलावा अर्जन बजवा और सोनी राजदान भी हैं । फिल्म २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होगी ।

पृथ्वीराज - अभिनेता अक्षय कुमार की पहली ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज और उनकी संयोगिता मानुषी छिल्लर की भूमिका में हैं । डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म पृथ्वीराज में संजय दत्त की भूमिका पृथ्वीराज के अंधे मित्र की बताई जा रही है । फिल्म दीवाली पर १३ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित होगी ।

थालैवी- तमिल फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी में जयललिता की भूमिका अभिनेत्री कंगना रानौत कर रही हैं । इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं । बायोपिक फिल्म में, एमजी रामचंद्रन की भूमिका अरविन्द स्वामी, जयललिता की घनिष्ठ सहेली शशिकला की भूमिका प्रियमणि, अभिनेता शोभन बाबु की भूमिका विजय देवेराकोंदा और के करूणानिधि की भूमिका प्रकाश राज कर रहे हैं । यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी २६ जून २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।

जर्सी- क्रिकेट खिलाड़ी की वापसी की मार्मिक कहानी पर तेलुगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर को लिया गया है । मूल तेलुगु फिल्म में जिस भूमिका को नानी ने किया था, उसे ही शाहिद कपूर कर रहे हैं । मूल फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानौरी ही हिंदी रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म अगस्त २०२० में प्रदर्शित होगी ।

कुली नंबर १- निर्देशक डेविड धवन, अपने बेटे वरुण धवन के साथ अपनी गोविंदा अभिनीत दूसरी फिल्म कुली नंबर १ का रीमेक बना रहे हैं । इस रीमेक फिल्म में सारा अली खान और परेश रावल को लिया गया है । यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित होगी । 

स्ट्रीट डांसर ३डी - डांस फिल्म एबीसीडी :एनी बॉडी कैन डांस और एबीसीडी २ के निर्देशक रेमो दिसौज़ की तीसरी डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ डी २४ जनवरी २०२० को रिलीज़ होने जा रही हैं । इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के अलावा पहली दो डांस फिल्मों के तमाम डांसर प्रभुदेवा के साथ अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे होंगे ।

टकराएगा, मगर हर जॉनर के मसाले वाली फिल्मे देगा Bollywood


बॉलीवुड, नए साल (२०२०) की शुरुआत पॉजिटिव नोट से करेगा।  हमेशा, फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से भयभीत बॉलीवुड, किसी भी नये साल के पहले शुक्रवार को अपनी कोई फिल्म रिलीज़ करने से परहेज करता रहा है । लेकिन, इस साल दो फ़िल्में भंगड़ा पा ले और सब कुशल मंगल है, पहले शुक्रवार ३ जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही हैं। यह दो फ़िल्में, बॉलीवुड की फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स को तोड़ सकेंगे, इसमें शक की पूरी गुंजाईश है।  क्योकि, भांगड़ा पा ले सनी कौशल, रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगाओंकर जैसी साधारण स्टारकास्ट के साथ बनाई गई हैं। डेब्यू डायरेक्टर कारन विश्वनाथ कश्यप की फिल्म सब कुशल मंगल में अक्षय खन्ना का नाम भी बहुत उम्मीदें पैदा नहीं करता। इसलिए कहा जा सकता है कि यह दोनों फ़िल्में, बॉलीवुड की फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स के अन्धविश्वास को पुख्ता ही करेंगी।

टकराव से शुरुआत
इसके बाद, अगले शुक्रवार से ही फिल्मों का टकराव शुरू हो जाएगा। पहले शुक्रवार को रिलीज़ फिल्मों का टकराव त्रिकोणात्मक हो जाता, अगर हिमेश रेशमिया अभिनीत फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर ३ जनवरी को रिलीज़ हो जाती। लेकिन, हिमेश की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर अब पहले शुक्रवार के बजाय जनवरी में आखिरी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है और राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म छलांग से टकरा रही है। इसके साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर छोटी बड़ी और छोटी फिल्मों के टकराव का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

भिन्न विषयों वाली फ़िल्में
२०२० में भिन्न विषयों पर फ़िल्में काफी संख्या में रिलीज़ होंगी। यह फ़िल्में डांस, खेल, जीवनी, सत्य घटना और ऐतिहासिक विषयों पर सत्य या काल्पनिक कथानक पर होंगी। कॉमेडी और एक्शन फ़िल्में भी लगातार रिलीज़ होती रहेंगी। अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वारियर के बाद, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की ज़बरदस्त चर्चा है।  हॉरर फिल्मों के लिहाज़ से, निर्माता करण जौहर की विक्की कौशल के साथ भूत फ्रैंचाइज़ी फिल्म का पहला हिस्सा भूत- पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप की सबसे ज्यादा चर्चा और प्रतीक्षा है। जाह्नवी कपूर भी डिजिटल सीरीज घोस्ट स्टोरीज के अलावा हॉरर रूही अफ़ज़ा में दोहरी भूमिका में होंगी। सीक्वल फिल्मों में इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम उल्लेखनीय है। कुली नंबर १, रीमेक फिल्मों में नंबर १ लगती है। अक्षय कुमार की रीमेक फिल्म लक्ष्मी बम तो सलमान खान की फिल्म राधे को टक्कर दे रही है।

सशक्त नारी की कहानियाँ
जिस तरह से, २०१९ में सशक्त नारी चरित्र वाली फिल्मो को सफलता मिली, उसे देखते हुए बॉलीवुड नारी प्रधान फ़िल्में बनाने के लिए उत्साहित हुआ है । यही कारण है कि २०२० में छपाक, गंगुबाई कठियावाड़ी, थालैवी, पंगा, धाकड़, शकुंतला देवी, शाबास मिथु, साइना. थप्पड़, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, आदि जैसी नारी चरित्रों वाली फ़िल्में रिलीज़ होंगी । छपाक, एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अगरवाल पर दीपिका पादुकोण की बायोपिक फिल्म है । गंगुबाई कठियावाडी कमाठीपुरा के कोठेवाली और गैंगस्टर गंगुबाई की ज़िन्दगी पर अलिया भट्ट की फिल्म है । कंगना रानौत फिल्म थालैवी में अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता के जीवन को परदे पर उतार रही है । पंगा में, कंगना रानौत की भूमिका महिला कबड्डी खिलाड़ी की है । शकुंतला देवी में, विद्या बालन ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी की भूमिका कर रही हैं । शाबास मिथु और साइना महिला क्रिक्केट और बैडमिंटन खिलाडी मिताली राज और साइना नेहवाल पर फिल्म है । गुंजन सक्सेना, भारतीय वायुसेना की लड़ाकू जहाज उड़ने वाली पहली महिला पायलट थी ।

खेल फ़िल्में
बॉलीवुड में हमेशा से खेल फिल्मों का टोटा रहा है। क्रिकेट पर तो कुछ फ़िल्में देखने को मिली। लेकिन, बॉलीवुड ने दूसरे खेलों को तरजीह नहीं दी। यह तमाम फ़िल्में भी साधारण दर्जे की फिल्मे ही साबित हुई। अब परिदृश्य बदला नज़र आ सकता है। २०२० में, बॉलीवुड से कुछ अच्छी खेल फ़िल्में देखने को मिल सकती है। यह फ़िल्में क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेलों पर भी, वास्तविक या काल्पनिक कथानक लिए होंगी। क्रिकेट के खेल पर, निर्देशक कबीर खान की फिल्म ८३ ऐलान होने के साथ ही चर्चा में आ गई थी। कबीर खान का नाम फिल्म से जुड़ना बड़ी बात तो थी ही, रणवीर सिंह के जुड़ने के साथ ही कपिल देव की बायोपिक फिल्म कहिये या भारत की क्रिकेट टीम के पहला एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने की कहानी वाली फिल्म ८३, इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हो गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर एक फिल्म शाबास मिथु, निर्देशक रजत ढोलकिया बना रहे हैं। इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका तपसी पन्नू कर रही हैं। तपसी पन्नू अकर्ष खुराना की फिल्म रश्मि राकेट में एक महिला धावक की भूमिका भी कर रही है। क्रिकेट पर एक ड्रामा फिल्म जर्सी का निर्माण शाहिद कपूर को लेकर किया जा रहा है। यह फिल्म खालिस क्रिकेट फिल्म नहीं कही जा सकती है। परिणीती चोपड़ा, आजकल बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल पर फिल्म सायना के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा पर भी फिल्म का ऐलान, हर्षवर्द्धन कपूर को लेकर किया गया है। दर्शकों को, कंगना रानौत की कबड्डी पर फिल्म पंगा की भी प्रतीक्षा है। फरहान अख्तर भी एक काल्पनिक बॉक्सर की फिल्म तूफ़ान में बॉक्सर की भूमिका कर रहे हैं। फुटबॉल पर दो फ़िल्में मैदान और झुण्ड भी रिलीज़ होनी है। इन फिल्मों में क्रमशः अजय देवगन और अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच की भूमिका कर रहे हैं।

बायोपिक फ़िल्में
आत्मकथा/जीवनी या बायोपिक फिल्मों की रिलीज़ का सिलसिला भी जारी रहेगा। तेज़ाब के हमले का शिकार लक्ष्मी अगरवाल की संघर्ष की कहानी को फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण उतार रही हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है, कपिल देव के १९८३ का विश्व कप जीतने की कहानी  पर फिल्म ८३ भी इसी साल रिलीज़ होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर फिल्म शाबास मिथु भी रिलीज़ होगी। बैडमिंटन खिलाड़ी सयाना नेहवाल पर फिल्म सायना भी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। कारगिल के युद्ध में वीरता दिखाने वाली भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल में जाह्नवी कपूर टाइटल रोल कर रही हैं। कंगना रानौत भी थालैवी फिल्म में अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री तक की यात्रा तय करने वाली जयललिता के जीवन पर फिल्म कर रही है। विक्की कौशल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, एक बार फिर देशभक्ति के चोले में सरदार ऊधम सिंह बने नज़र आयेंगे। लेकिन, दिलचस्प होगा १० जनवरी २०२० को छपाक और तानाजी द अनसंग वारियर से दीपिका की लक्ष्मी अगरवाल का, अजय देवगन के ऐतिहासिक चरित्र तानाजी मलुसरे के साथ मुकाबला।

नए चेहरे
बॉलीवुड एक बार फिर २०२० में, नए चेहरों पर दांव लगाएगा। यह ज़्यादातर नए चेहरे, बॉलीवुड के पुराने सितारों के बच्चों के हैं। कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी की बेटी आलिया ऍफ़ की पहली फिल्म जवानी जानेमन सैफ अली खान के साथ होगी। शालिनी पाण्डेय दक्षिण की नामचीन एक्ट्रेस हैं। वह रणवीर सिंह के साथ यशराज फिल्मस की कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं। एक और टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज़ा का हिंदी फिल्म डेब्यू अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी के साथ फिल्म चेहरे से होने जा रहा है। मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज होगी। डॉक्टर चंद्रप्रकाश की इस फिल्म में वह राजकुमारी संयोगिता की भूमिका कर रही हैं। तेलुगु फिल्म महानटी में सावित्री गणेशन की भूमिका कर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, अजय देवगन की फिल्म मैदान से डेब्यू करेंगी। २०२० में, दो अहान दस्तक देंगे। पहले अहान अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे हैं। वह तेलुगु हिट आरएक्स १०० के हिंदी रीमेक से डेब्यू करने जा रहे हैं। दूसरे आहान अभिनेता चंकी पाण्डेय के बेटे हैं। उनके भी फिल्मों में आने की खबर है। बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया के फिल्मों में आने की खबर है।

बड़े सितारों की फिल्मे भी
इस साल, बॉलीवुड के बड़े सितारों की फ़िल्में रिलीज़ होना तय है। शायद शाहरुख़ खान की भी कोई फिल्म २०२० में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो। अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा फिल्मे ब्रह्मास्त्र, झुण्ड, एबी आणि सीडी, चेहरे और गुलाबो सिताबो रिलीज़ होंगी। पूरी उम्मीद है कि २०२० में अजय देवगन भी बॉक्स ऑफिस पर छाये रहें। तानाजी द अनसंग वारियर, आरआरआर, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान में अजय देवगन भिन्न किरदारों में नज़र आयेंगे। उनका सूर्यवंशी में कैमिया होगा। वह छलांग और द बिग बुल के निर्माता भी है। अक्षय कुमार की चार फ़िल्में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, बच्चन पाण्डेय और पृथ्वीराज रिलीज़ हो सकती है। उनके दोस्त जॉन अब्राहम तीन फिल्मों मुंबई सागा, अटैक और सत्यमेव जयते २ के नायक बने होंगे। आमिर खान की सिर्फ एक फिल्म लाल सिंह चड्डा ही रिलीज़ होगी। कंगना रानौत की दो फ़िल्में थालैवी और पंगा इसी साल प्रदर्शित होंगी। वरुण धवन स्ट्रीट डांसर ३डी और कुली नंबर १ में दिखाई देंगे। विक्की कौशल की भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप और सरदार उधम सिंह रिलीज़ होंगी। संजय दत्त. सड़क २, केजीएफ़ चैप्टर २, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और पृथ्वीराज में नज़र आयेंगे। अलिया भट्ट की सड़क २, आरआरआर, ब्रह्मास्त्र और गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी फ़िल्में रिलीज़ होंगी। कार्तिक आर्यन की तीन फिल्मे इम्तियाज़ अली की लव आजकल २, भूल भुलैया २ और दोस्ताना २ रिलीज़ होनी हैं। आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान और गुलाबो सिताबो, राजकुमार राव की फिल्म छलांग और रूही अफज़ा, जाह्नवी कपूर की घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेना, रूही अफज़ा और दोस्ताना २ फ़िल्में रिलीज़ होंगी। किआरा अडवाणी को लक्ष्मी बम, इन्दू की जवानी, भूल भुलैया २ और शेरशाह में देखा जा सकेगा। दिशा पाटनी की मलंग, केटीना और राधे रिलीज़ होंगी। रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और शमशेरा प्रदर्शित होंगी। इसके अलावा राकुल प्रीत सिंह (अटैक), शाहिद कपूर (जर्सी), जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ (अटैक), सोनाक्षी सिन्हा (भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया), अनन्या पाण्डेय (खाली पीली), सलमान खान (राधे), विद्या बालन (शकुंतला देवी), रणवीर सिंह (८३), दीपिका पादुकोण (८३, छपाक)कैटरीना कैफ (सूर्यवंशी), करीना कपूर (अंगेजी मीडियम, लाल सिंह चड्डा), टाइगर श्रॉफ (बागी ३), श्रद्धा कपूर (स्ट्रीट डांसर ३डी और बागी ३) की भी फ़िल्में रिलीज़ होंगी।