Monday 2 March 2020

इन तारीखों पर रिलीज़ होंगी फ़िल्में


दर्शकों में, अपने पसंदीदा एक्टरों की फिल्मों की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनका यह इंतज़ार, फिल्म की रिलीज़ की तारीखों के साथ ही शुरू हो जाता है। ऎसी ही एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी है। यह अभिनेता इरफ़ान खान की, २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है तथा गंभीर बीमारी से उबरे इरफ़ान खान की पहली रिलीज़ फिल्म है। इरफ़ान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की होमी अदजानिया निर्देशित यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से पहले, १३ मार्च को, हॉलीवुड की फिल्म ब्लडशूट रिलीज़ हो रही है। इस एक्शन फिल्म के नायक विन डीजल है, जो हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण काफी लोकप्रिय है।  यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।  इन्ही तीन भारतीय भाषाओँ में हॉलीवुड की एक दूसरी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर भी १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म २०१६ की हिट फिल्म ट्रॉल्स की सीक्वल फिल्म है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में, तेलुगु एक्टर राणा दग्गुबाती की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी भी प्रदर्शित हो रही है। निर्देशक प्रभु सोलोमन की २ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ हुई है। गाज़ियाबाद में सरोज का रिश्ता भी ३ जुलाई को होने जा रहा है। जी हाँ, यह नवोदित सना कपूर, गौरव पांडेय, रणदीप राय और कुमुद मिश्रा की कॉमेडी फिल्म का नाम है।  सरोज का रिश्ता के निर्देशक अभिषेक सक्सेना है। मनमर्ज़ियाँ (२०१८) के बाद, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म द बिग बुल, २३ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। आर्थिक घोटाला करने वाले हर्षद मेहता के जीवन पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता की रील लाइफ भूमिका करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और शोहम शाह भी ख़ास भूमिकाओं मे हैं। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं। फिल्म को कुकी गुलाटी निर्देशित कर रहे हैं।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म छलांग, नाम बदल जाने के बावजूद तारीखों के मामले में तुर्रम खान नहीं साबित हो रही है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ फिल्म बदल कर १२ जून २०२० कर  दी गई है।

No comments: