Showing posts with label Dilip Kumar. Show all posts
Showing posts with label Dilip Kumar. Show all posts

Wednesday 5 September 2018

फिर हॉस्पिटल मे भर्ती दिलीप कुमार

हिंदी  फिल्मों के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के बारे में बुरी खबर है।

उन्हें छाती में इन्फेक्शन हो गया है। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। इस वजह से उन्हें आज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।

इस बारे में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानू ने ट्वीट कर जानकारी दी और उनके प्रशंसकों से उनके शीघ्र स्वस्थ के लिए प्रार्थना करने को कहा।

दिलीप कुमार, पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं।

किडनी, छाती तथा शरीर के दूसरे हिस्से में इन्फेक्शन के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है।

पिछले साल, पहले अप्रैल में निमोनिया और फिर अगस्त में  किडनी में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था।

इससे पहले दिसंबर २०१६ में उनके पाँव में सूजन आ गई थी।

दिलीप कुमार ने अपने ६० साल लम्बे करियर में सिर्फ ६५ फिल्मे ही की। क्योंकि, वह एक बार में एक फिल्म पर ही काम करने पर विश्वास करते थे।

दिलीप कुमार को १९९४ में दादा साहेब फाल्के और २०१५ में पद्मविभूषण सम्मान दिया गया।

इस साल, ११ दिसंबर को दिलीप कुमार ९६ साल के हो जायेंगे।  


आलिया भट्ट के मॉम और डैड की फिल्म योर्स ट्रूली - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 8 December 2017

११ दिसम्बर को जी क्लासिक पर दिलीप कुमार

जी क्लासिक पर ११ दिसम्बर २०१७ को पूरे दिन दिलीप कुमार की क्लासिक फिल्में दिखाई जायेंगी । सोमवार को बॉलीवुड फिल्मों के दुखांत नायक युसुफ खान उर्फ़ दिलीप कुमार ९४ साल के हो जायेंगे । उनकी ९५वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये जी क्लासिक सुबह ६.० बजे देवदास का प्रसारण कर यह सिलसिला शुरू करेगा । इसके बाद गंगा जमुना सुबह ११ बजे,  कर्मा दोपहर ३.१५ बजे, क्रांति शाम ७.० बजे और रात १० बजे सौदागर का प्रसारण करेगा। 

Thursday 12 October 2017

दिलीप कुमार और सायरा बानू के ५१ साल

दिलीप  कुमार और सायरा बानू का विवाह ५१ साल पहले हुआ था।   उस समय सायरा बानू सिर्फ २२ साल की थी  । दिलीप कुमार उम्र में उनसे दुगुने ४४ साल के थे।  उस समय सायरा का करियर आसमान छू रहा था।  पहली फिल्म जंगली  के बाद उनकी एक के बाद एक ब्लफ मास्टर, दूर की आवाज़, अप्रैल फूल, आई मिलन की बेला, आओ प्यार करें और यह ज़िन्दगी कितनी हसीं है जैसी फिल्में हिट हो चुकी थी।  सायरा  ने शादी के बाद भी शागिर्द,  प;पड़ोसन, झुक गया आसमान, आदमी और इंसान, गोपी, पूरब और पश्चिम, विक्टोरिया नंबर २०३, ज्वार भाटा, ज़मीर, बैराग, आदि सुपर हिट फ़िल्में दी।  दिलीप कुमार द्वारा १९७९ में आस्माँ साहिबा नाम महिला से निकाह और तलाक़ से घबड़ाई सायरा बानू ने फिल्मों को अलविदा कर दिया।  

Sunday 13 December 2015

देर से पद्म विभूषण दिलीप कुमार !

भारत देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज ९३ वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार का उनके घर जा कर पद्मविभूषण से सम्मान किया। दिलीप कुमार को यह सम्मान २०१५ के लिए दिया गया। दिलीप कुमार को, सही तौर पर कहें तो फिल्मों से अलग हुए २४ साल हो गए हैं। सही मायनों में उन्होने कैमरा इससे पहले से ही फेस नहीं किया होगा। उनकी लम्बे समय से बन रही दो फ़िल्में 'कलिंगा' और 'किला' या तो रिलीज़ नहीं हुई या इक्का दुक्का जगहों पर ही हुई। इसका मतलब साफ़ है कि कभी के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का फिल्म करियर ख़त्म हो चूका था। ऐसे में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने का मतलब ही क्या हुआ। सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाले भारतीय एक्टर के तौर पर गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके दिलीप कुमार की ट्रेजेडी यह रही कि प्रत्येक सरकारों ने उन्हें मान्यता देने में कजूसी की। १९८० में मुंबई के शेर्रिफ रह चुके दिलीप कुमार को पद्म भूषण तब मिला, जब १९९१ में उनकी आखिरी फिल्म 'सौदागर' रिलीज़ हुई थी। सौदागर की रिलीज़ के तीन साल बाद उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला। १९९७ में ही पाकिस्तान ने उन्हें निशान ए इम्तियाज़ से नवाज़ा। उसी साल भारत सरकार उन्हें पद्म विभूषण दे देती कुछ और बात होती। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। दिलीप कुमार २०११ से बीमार चल रहे हैं। उनकी हार्ट सर्जरी हो चुकी है। कहाँ नहीं जा सकता कि वह कितना सुन और समझ सकते हैं। ऐसे में दिलीप कुमार का सम्मान देर आयद तो लगता है, दुरुस्त आयद भी है यह उनके प्रशंसक या वह खुद ही बता सकते है।