Wednesday, 5 September 2018

आलिया भट्ट के मॉम और डैड की फिल्म योर्स ट्रूली

योर्स ट्रूली का पोस्टर।

संजय नाग निर्देशित योर्स ट्रूली एनी ज़ैदी की एक किताब से ली गई लघु कथा पर आधारित फिल्म है।

इस फिल्म की कहानी, ५७ साल की सरकारी कर्मचारी मीठी कुमार की है।

वह उस समय सकपका जाती है, जब उसे एक दिन मालूम पड़ता है कि उसका रिटायरमेंट नज़दीक है।

लेकिन, उसे रोजाना के काम से छुट्टी मिलने का, इतना कोई एहसास नहीं है, जितना ऑफिस आने और वापस जाने के समय का है।

क्योंकि, इसमें भी उसे एक आवाज़ को खोने का एहसास होगा।

यह आवाज़, स्टेशन की एनाउंसर की आवाज़ है।

मीठी इस आवाज़ से अंदर तक जुड़ चुकी है। वह अपनी कल्पना में एनाउंसर से मिलती है, बातचीत करती है और खतोकिताबत भी करती है।

जबकि, उसके ऑफिस के दिन ख़त्म होते जा रहे हैं, वह उस आवाज़ वाली शख्स से मिलने का निश्चय करती है।

क्या आवाज़ वाली स्त्री उसे मिलती है?

इस फिल्म की खासियत यह है कि मुख्य किरदार, ५७ साल की मीठी कुमारी की भूमिका सोनी राज़दान ने की है।

इस फिल्म में पहली बार सोनी राज़दान अपने पति महेश भट्ट के साथ काम कर रही हैं। हालाँकि, फिल्म में महेश भट्ट की मेहमान भूमिका है।

इस बात का ज़िक्र, पोस्टर जारी करते हुए ट्विटर पर आलिया भट्ट ने लिखा है, "मैं बहुत बहुत खुश हूँ। मेरे लिए स्पेशल फिल्म, जिसमे मेरे मॉम और डैड पहली बार एक साथ हैं।"

फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आहना कुमरा और विनय पाठक भी हैं। 



भारत के आदिल हुसैन की फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों में - पढ़ने कल लिए क्लिक करें 

No comments: