हिंदी
फिल्मों के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के बारे में बुरी खबर है।
उन्हें छाती में इन्फेक्शन हो गया है। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। इस वजह से उन्हें आज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल
में भर्ती करना पड़ा।
इस बारे में दिलीप
कुमार की पत्नी सायरा बानू ने ट्वीट कर जानकारी दी और उनके प्रशंसकों से उनके
शीघ्र स्वस्थ के लिए प्रार्थना करने को कहा।
दिलीप कुमार, पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं।
किडनी, छाती तथा शरीर के दूसरे हिस्से में
इन्फेक्शन के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है।
पिछले साल, पहले अप्रैल में निमोनिया और फिर अगस्त
में किडनी में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में
भर्ती करना पड़ा था।
इससे पहले दिसंबर २०१६
में उनके पाँव में सूजन आ गई थी।
दिलीप
कुमार ने अपने ६० साल लम्बे करियर में सिर्फ ६५ फिल्मे ही की। क्योंकि, वह
एक बार में एक फिल्म पर ही काम करने पर विश्वास करते थे।
दिलीप कुमार को १९९४ में दादा साहेब फाल्के और
२०१५ में पद्मविभूषण सम्मान दिया गया।
इस
साल, ११ दिसंबर को दिलीप कुमार ९६ साल के हो
जायेंगे।
आलिया भट्ट के मॉम और डैड की फिल्म योर्स ट्रूली - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment