Showing posts with label Dimple Kapadia. Show all posts
Showing posts with label Dimple Kapadia. Show all posts

Monday, 8 June 2020

Dimple Kapadia :६३ साल की बॉबी गर्ल


 
२८ सितम्बर १९७३. देश के सिनेमाघरों में, बॉलीवुड के शो-मैन राजकपूर की निर्मित और निर्देशित फिल्म बॉबी रिलीज़ होने जा रही थी. राज कपूर की यह फिल्म मेरा नाम जोकर की बड़ी असफलता के बाद, उनकी महत्वकांक्षी फिल्म थी. इस फिल्म को उन्होंने आरके स्टूडियो को गिरवी रख कर बनाया था. इस फिल्म से उनके बेटे ऋषि कपूर का डेब्यू होने जा रहा था. हालाँकि, ऋषि कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर में अपने पिता राजकपूर के बचपन की बूमिका की थी. लेकिन, बॉबी के वह नायक थे. इस फिल्म में उनकी नायिका की भूमिका एक गुजरातन डिंपल कपाडिया कर रही थी. डिंपल उस समय सिर्फ १५ साल की थी. लेकिन, टीनएजर रोमांस वाली इस फिल्म में डिम्पल कपाडिया ने अपनी देख का अंधाधुंद प्रदर्शन कर दर्शकों को चमत्कृत कर दिया था. अपने कर्णप्रिय संगीत की बदौलत यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. ऐसे समय में जब बॉलीवुड डिंपल-ऋषि जोड़ी के साथ फ़िल्में बनाने की कल्पना कर रहा था, डिंपल ने उन्हें चौंकाया ही नहीं, निराश भी किया. जब यह मालूम पडा कि डिंपल कपाडिया ने उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली है और फ़िल्में न करने का फैसला किया है. राजेश खन्ना के स्टारडम से मुग्ध डिंपल ने, मिसेज खन्ना बनाने के लिए चमकदार स्टारडम ठुकराने में कोई देर नहीं लगाई. इसके ११ साल और दो बेटियों के बाद, डिंपल कपाडिया ने फिल्मों में फिर वापसी की. क्योंकि, उनकी राजेश खन्ना के साथ शादी निभ नहीं पाई थी. उनकी वापसी फिल्म ज़ख़्मी शेर भी उसी तारीख़ २८ सितम्बर १९८४ में रिलीज़ हुई, जिस तारीख़ में डिंपल की पहली फिल्म बॉबी रिलीज़ हुई थी. हालाँकि, डिंपल उस समय तक काफी भर और भारी हो गई थी. इसके बावजूद दर्शकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. डिंपल ने वापसी के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र और जीतेंद्र जैसे वरिष्ठ अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की तो ऋषि कपूर, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, आदि हमउम्र अभिनेताओं के साथ भी फ़िल्में की. इस साल, डिंपल की एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम प्रदर्शित हो चुकी है तथा एक बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र और एक हॉलीवुड फिल्म टेनेट रिलीज़ होने वाली है. आज यही डिंपल ६३ साल की हो गई है. उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ .

Tuesday, 9 April 2019

करण (Karan) के लिए Sunny Deol और Akshay Kumar साथ साथ


बॉलीवुड के परिचय के लिहाज़ से, ब्लेंक एक्टर करण कपाडिया (Karan Kapadia) का परिचय सिर्फ इतना है कि वह बॉबी एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) की छोटी बहन सिंपल (Simple) के बेटे हैं । जब वह किशोर थे, तभी उनकी माँ का देहांत हो गया था । उसके बाद से, करण अपनी मौसी डिंपल की देखरेख में बड़े हुए ।

डिंपल की बदौलत
अब जबकि वह फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं तो डिंपल की बदौलत अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सनी देओल (Sunny Deol उनके साथ हैं । रिश्ते के लिहाज़ से, करण कपाडिया डिंपल मौसी की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के कजिन हैं। इस लिहाज़ से अक्षय कुमार, करण के जीजा हुए ।

ब्लेंक के गीत में अक्षय
अपने साले का दमदार डेब्यू करवाने के लिए अक्षय कुमार ने भी कमर कस ली है । इस फिल्म के लिए एक ख़ास गीत तेरी मिटटी के विडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नज़र आएंगे । इस गीत की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई में हुई है । इस गीत में, अक्षय कुमार के साथ करण कपाडिया भी नज़र आयेंगे ।



करण से प्रभावित अक्षय
जहाँ तक करण की अभिनय प्रतिभा का सवाल है, अक्षय कुमार उससे प्रभावित नज़र आते हैं । वह कहते हैं, “करण प्रतिभाशाली लड़का है | फिल्म में उसने अभिनय की कई परतें खोली हैं।  करण ने अपनी पहली फिल्म में खुद को सुसाइड बॉम्बर की भूमिका के लिए चुना है । यह बड़ी हिम्मत का काम है ।

साथ में सनी भी
इसी फिल्म में करण कपाडिया (Karan Kapadia) का साथ सनी देओल (Sunny Deol) भी दे रहे हैं । सनी देओल एक गुप्तचर अधिकारी बने हैं, जो करण के किरदार को बचाना चाहता है । सभी जानते हैं कि कभी सनी देओल और डिम्पल कपाडिया (Dimple Kapadia) के सम्बन्ध रोमांस से अगली सीढ़ी तक जा पहुंचे थे । उन्हें देख कर दर्शक आज भी सनी-डिंपल इश्क की गरमी महसूस कर सकता है । शायद इसी का तकाजा था कि सनी देओल ने खुद को एक गीत के बजाय, एक पूरी लम्बाई की भूमिका में आना पसंद किया ।

क्या डिंपल के सौजन्य से अक्षय कुमार और सनी देओल की मेहरबानी करण कपाडिया की फिल्म ब्लेंक (Blank) को दर्शक दिला पाएगी ? बेहज़ाद खम्बाटा (Behzad Khambata) निर्देशित फिल्म ब्लेंक ३ मई को रिलीज़ होगी । 

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पाकिस्तानी बनने से इंकार ?- क्लिक करें