Monday 8 June 2020

Dimple Kapadia :६३ साल की बॉबी गर्ल


 
२८ सितम्बर १९७३. देश के सिनेमाघरों में, बॉलीवुड के शो-मैन राजकपूर की निर्मित और निर्देशित फिल्म बॉबी रिलीज़ होने जा रही थी. राज कपूर की यह फिल्म मेरा नाम जोकर की बड़ी असफलता के बाद, उनकी महत्वकांक्षी फिल्म थी. इस फिल्म को उन्होंने आरके स्टूडियो को गिरवी रख कर बनाया था. इस फिल्म से उनके बेटे ऋषि कपूर का डेब्यू होने जा रहा था. हालाँकि, ऋषि कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर में अपने पिता राजकपूर के बचपन की बूमिका की थी. लेकिन, बॉबी के वह नायक थे. इस फिल्म में उनकी नायिका की भूमिका एक गुजरातन डिंपल कपाडिया कर रही थी. डिंपल उस समय सिर्फ १५ साल की थी. लेकिन, टीनएजर रोमांस वाली इस फिल्म में डिम्पल कपाडिया ने अपनी देख का अंधाधुंद प्रदर्शन कर दर्शकों को चमत्कृत कर दिया था. अपने कर्णप्रिय संगीत की बदौलत यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. ऐसे समय में जब बॉलीवुड डिंपल-ऋषि जोड़ी के साथ फ़िल्में बनाने की कल्पना कर रहा था, डिंपल ने उन्हें चौंकाया ही नहीं, निराश भी किया. जब यह मालूम पडा कि डिंपल कपाडिया ने उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली है और फ़िल्में न करने का फैसला किया है. राजेश खन्ना के स्टारडम से मुग्ध डिंपल ने, मिसेज खन्ना बनाने के लिए चमकदार स्टारडम ठुकराने में कोई देर नहीं लगाई. इसके ११ साल और दो बेटियों के बाद, डिंपल कपाडिया ने फिल्मों में फिर वापसी की. क्योंकि, उनकी राजेश खन्ना के साथ शादी निभ नहीं पाई थी. उनकी वापसी फिल्म ज़ख़्मी शेर भी उसी तारीख़ २८ सितम्बर १९८४ में रिलीज़ हुई, जिस तारीख़ में डिंपल की पहली फिल्म बॉबी रिलीज़ हुई थी. हालाँकि, डिंपल उस समय तक काफी भर और भारी हो गई थी. इसके बावजूद दर्शकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. डिंपल ने वापसी के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र और जीतेंद्र जैसे वरिष्ठ अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की तो ऋषि कपूर, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, आदि हमउम्र अभिनेताओं के साथ भी फ़िल्में की. इस साल, डिंपल की एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम प्रदर्शित हो चुकी है तथा एक बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र और एक हॉलीवुड फिल्म टेनेट रिलीज़ होने वाली है. आज यही डिंपल ६३ साल की हो गई है. उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ .

No comments: