एक वेबसाईट ने अपने पाठकों के बीच दिलचस्प सर्वेक्षण किया. वेबसाईट ने
जानना चाहा कि अगर किसी शुक्रवार, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ सोनू
सूद की फिल्म रिलीज़ हो तो आप सबसे पहले किस फिल्म को देखना चाहेंगे. ज़्यादातर को
उम्मीद रही होगी सलमान खान या आमिर खान की फिल्म से. काफी लोगों को शाहरुख़ खान की
फिल्म भी रास आ रही होगी. कम से कम, सोनू सूद की फिल्म सबसे पहले देखने का जवाब
कोई भी भांप नहीं रहा होगा. लेकिन, ऐसा हुआ. पाठकों का जो जवाब आया, वह चौंकाने
वाला था. शाहरुख खान की फिल्म को देखने वाले दर्शक २४.९ प्रतिशत थे. सलमान खान की
फिल्म देखने वाले १८.५ प्रतिशत पाए गए. आमिर खान १७.२ प्रतिशत के साथ ठीक पीछे थे.
लेकिन, इन सब को पीछे छोड़ दिया था सोनू सूद ने. उनकी फिल्म देखने वाले दर्शकों का
संख्या प्रतिशत १९.३ प्रतिशत था. यानि सलमान खान और आमिर खान से दोगुना से ज्यादा.
आम तौर पर हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में खल भूमिकाये करने वाले सोनू सूद को यह
लोकप्रियता मिली है, उनके द्वारा उत्तर भारत के मज़दूरों को बसों से महाराष्ट्र से
उनके घर पहुंचाने के कारण. अब यह बात दीगर है कि अकर्मण्य महाराष्ट्र सरकार को यह
नागवार गुजर रहा है. सत्ताधारी दल शिव सेना ने सोनू सूद की आलोचना की है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 8 June 2020
शाहरुख़, सलमान और आमिर, सब पर भारी Sonu Sood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment