शिल्पा शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी पहली फिल्म पूरी हो जाने के बावजूद प्रदर्शित नहीं हो सकी. शिल्पा शेट्टी का फिल्म डेब्यू रॉय बंधुओं रोनित और रोहित के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म गाता रहे मेरा दिल (१९९२) से होना था. लेकिन, यह फिल्म रिलीज़ नहीं ओ सकी. अगले साल, उनकी काजोल और शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बाज़ीगर रिलीज़ हुई. फिल्म की नायिका काजोल के मुकाबले शिल्पा शेट्टी की भूमिका छोटी थी. लेकिन, फिल्म हिट होने के बाद शिल्पा शेट्टी दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई. इसके बाद उन्होंने गोविंदा, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आदि अभिनेताओं के साथ कोई ५२ फ़िल्में की है.शिल्पा शेट्टी मॉडल बनना चाहती थी. क्योंकि, वह अपने कद के लिहाज़ से काफी लम्बी थी. परन्तु, ५ फीट ७ इच लम्बी शिल्पा शेट्टी बन गई ५ फीट ७ इंच के शाहरुख़ खान की. शिल्पा शेट्टी की बतौर नायिका पिछली फिल्म अपने २००७ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के बाद, शिल्पा शेट्टी ने फिल्मों से दूरी बना ली. शिल्पा शेट्टी की प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हंगामा २ से वापसी होने जा रही है. शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. वह ८ जून १९७५ को जन्मी थी. उन्हें जन्मदिन की बधाई.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 8 June 2020
बाज़ीगर Shilpa Shetty का हंगामा २
Labels:
Shilpa Shetty,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment