Showing posts with label Sony. Show all posts
Showing posts with label Sony. Show all posts

Wednesday, 20 April 2022

Superstar Singer 2 is ‘Singing Ka Kal’ Sony Entertainment

 


One of the greatest gifts that mankind has ever received in this world is the gift of ‘Music’; one that gives a soul to the universe, wings to the mind, flight to the imagination and life to everything around. We have adored musicians, especially singers because of the brilliance their voices exudes and the magical feeling it evokes. While most of them aced their musical skills with years of dedication and practice, there are few gems born with extraordinary singing talent as god’s gift. Unearthing these diamonds in the rough, Sony Entertainment Television is proud to bring back its homegrown kids singing reality show – Superstar Singer 2, after a super successful first season. The first edition of the show received an overwhelming response as it perfectly hit the right chord with the audience making Superstar Singer a blockbuster hit week-on-week since its launch. Taking the legacy forward of celebrating ‘Singing Ka Kal’, this new chapter, produced by The Content Team (TCT), will continue its quest of finding India’s next Superstar Singer starting 23rd April every Sat-Sun at 8 pm only on Sony Entertainment Television.

 

 

 

With participants under the age of 15 years, the show is set to cast a melodious spell on the audience, as they put the spotlight on the young singing prodigies from the undiscovered corners of the country. Nurturing the musical expression and passion of the young singing dynamites will be the ‘Captains’ - Arunita Kanjilal, Pawandeep Rajan, Sayli Kamble, Mohd, Danish and Salman Ali. Returning to the Super judges panel to evaluate the talent will be the 3 renowned stalwarts from the music industry - the well-known playback singer known for her golden voice, Alka Yagnik: celebrated Bollywood playback singer, Javed Ali, and the multi-talented music-director, composer, and singer, Himesh Reshammiya. And, keeping the entertainment quotient intact with his hilarious quips, singer par excellence Aditya Narayan will be the phenomenal host & dost this season.

 

 

 

Having proved their mettle and winning millions of hearts with their extraordinary singing talent, the Captains visited every nook and corner of the country to bring forth some of the most brilliant voices the country has ever heard. Naming a few from the talented bunch of contestants that one must look forward to are Sargam Kushwaha, a visually impaired girl who sees this beautiful world with her music; the 12-year-old Pranjal Biswas who will charm everybody’s heart with his innocence and his dotara and 12-year-old Harshita who with her jazba for singing will prove that music the universal language of soul. Kickstarting the show with the Audition round, the chosen contestant by the captain will get a chance to enthral the judges with their singing talent and win the ‘Suron Pe Mohar’ that will help them qualify to the next round. The second phase which is the Mega Audition phase will see the selected contestant put forth their best foot forward to secure their place in the Top 15. With the Grand Premiere, the judges will announce the Top 15 contestants and the captains they are allotted to in their journey ahead. Week-on-week, these 15 contestants will be groomed by their respective captains to impress the judges & the audience; win medals to maintain their stronghold on the leader board and get one step closer to winning the title of ‘India’s Next Superstar Singer!’

 

 

 

Starting 23rd April witness, a fun filled musical extravaganza with a refreshing set of talent and spectacular voices that will blow your minds and steal your hearts, all at once, as the journey to finding the next Singing Ka Kal begins.

 

 

 

Tune in to watch Superstar Singer 2 starting 23rd April, every Saturday & Sunday at 8 PM only on Sony Entertainment Television!

Monday, 14 December 2020

केबीसी १२ जीतकर टेलीस्कोप क्यों खरीदना चाहते है अनमोल शास्त्री?



भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति, 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक स्टूडेंट्स स्पेशल वीक मनाने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म वेदांतु के सहयोग‌ से देशभर से 8 युवा प्रतिभाओं को चुना गया है, जिन्हें अपनी ज्ञान की शक्ति परखने का अवसर मिलेगा। इन्हीं में से एक विद्यार्थी हैं गुजरात के भरूच से आए अनमोल शास्त्री, जो आसमान को छूने के सपने रखते हैं। मस्ती भरे और सरल स्वभाव के अनमोल को श्री बच्चन ने जिज्ञासु की उपाधि दे दी, क्योंकि उसे सवाल करना बहुत अच्छा लगता है।

अपने मां-बाप और दो बड़ी बहनों के साथ रह रहे अनमोल अपनी रुचियों के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं। उन्हें पता है कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। यदि वो केबीसी 12 जीतते हैं, तो वो अपने लिए एक टेलीस्कोप खरीदकर आसमान के सितारों और नक्षत्रों को देखना चाहेंगे। इस समय वे यूनिवर्स के बारे में रहे हैं और एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं। अनमोल का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है हाउ इट वर्क्स, जहां वो फिजिक्स और बायोलॉजी के जानकारी देने वाले वीडियोज़ अपलोड करते हैं।

अनमोल को अपने सर्वश्रेष्ठ जिज्ञासु रूप में देखने के लिए ट्यून इन कीजिए कौन बनेगा करोड़पति - स्टूडेंट्स स्पेशल वीक, शुरू हो रहा है 14 दिसंबर से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Tuesday, 1 December 2020

सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म डायल १००


सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ फ़िल्म डायल 100 की घोषणा की है । इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की तिकड़ी नज़र आयेगी । यह एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होगी। सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया ने पिकू,  पैडमेन और शकुंतला देवी जैसी व्यवसायिक रूप से सफल फ़िल्में दी है । सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। ये दो क्रिएटिव फोर्स मिलकर ऑडियंस के लिए एक ऐसी थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग  शुरू हो चुकी है। रेंसिल डी सिल्वा इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा कहते हैं कि, "इस फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित और एनर्जी से भरपूर हूं । हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और अल्केमी फिल्म्स ने फ़िल्म निर्देशन के लिए खुली छूट दी हैं जो बेहद प्रेरणादायी और परिपूर्ण है। डायल 100 एक ऐसी फिल्म है जिसका प्लॉट बहुत ही दिलचस्प है , साथ ही इसे देखते समय आप के मन में कई सवाल उठ सकते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसके रहस्य को जानने के लिए आप इसे बार बार देखना पसंद करेंगे।"

Wednesday, 25 November 2020

Crorepati Hattrick on KBC



Third week in a row, Kaun Banega Crorepati Season 12 has found its next crorepati in Anupa Das, a humble teacher who hails from Jagdalpur, Bastar in Chhatisgarh!

The 42-year-old, attempted all the questions in her way to becoming a crorepati with utmost confidence and humility. As Amitabh Bachchan announced "sahi jawaab" on the Rs 1 crore question, Anupa was not just smiling ear-to-ear, but also had tears of joy in her eyes. Does she answer the 7 Crore question and take home the jackpot amount?

The fact that one of her prime reasons to try her luck on KBC was to be able to afford her mother's cancer treatment, makes the win all the more special for Anupa, who believes in the power of faith.

Anupa's own story of keeping the faith amid struggle and strife, is one that is full of positivity. After facing a series of personal struggles -- a failed marriage, and her mother's cancer diagnosis -- watch as Anupa gets a ray of hope for her and her family's future on KBC. Keep watching Sony Entertainment Television for more updates!

Tune into this interesting episode of KBC as Anupa Das becomes the third crorepati of this season, on Wednesday, November 25, at 9:00PM only on Sony Entertainment Television.

Friday, 6 November 2020

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में श्वेता वॉरियर, मुकुल गेन और परमदीप सिंह की धूम

 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर अपने पावर-पैक्ड कॉन्टेंट और अनोखे टैलेंट के साथ टेलीविजन के सबसे चर्चित शोज़ में शामिल है। इस वीकेंड इस शो में डांस गुरु और कॉन्टेंट क्रिएटर्स - रेमो डिसूज़ा, सलमान यूसुफ खान, पुनीत जे. पाठक, सुशांत पुजारी, राहुल शेट्टी और अभिनव शेखर का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा, जिन्होंने डांस जगत में एक नई लहर पैदा की और कई लोगों को प्रेरित किया। इस वीकेंड दर्शकों को गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा द्वारा दिया गया जजेस चैलेंज देखने का मौका मिलेगा। इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच डांस का जबर्दस्त मुकाबला होगा,जिसमें कई खास पल और होस्ट्स की हंसी-मजाक भी शामिल होगी। इस शो में दिनों दिन मुकाबला कड़ा होता जा रहा है और दर्शकों से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट देने की अपील भी शुरू हो चुकी है। सभी कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते मंच पर कुछ नया करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि वो इंडियाज़ बेस्ट डांसर की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीत सकें। इस वीकेंड जजों की घोषणा के अनुसार, कोरियोग्राफर्स पीछे हट जाएंगे और कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बनाई जाएगी।

इस मौके पर कंटेस्टेंट्स श्वेता वॉरियर, मुकुल गेन और परमजीत सिंह ने जादू है नशा है; पर परफॉर्म किया जो कि इस शो के सबसे बेहतरीन एक्ट्स में से एक था। इस एक्ट से तीनों जज इतने प्रभावित हुए कि पहली बार तीनों एक्ट के बीच में ही खड़े हुए और इन प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। 

गीता कपूर ने कहा, “आपके एक्ट की हर बात जबर्दस्त थी और आपने इसे बड़ी खूबसूरती से किया। तीन की जोड़ी में परफॉर्म करना आसान नहीं है क्योंकि आपको हर भागीदार का ख्याल रखना पड़ता है और आप तीनों ने शानदार काम किया है।

मलाइका अरोड़ा ने कहा, “आपसे कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आपने सही मायनों में जजेस चैलेंज को साकार किया है और मेरे होश उड़ा दिए। आपने बिना प्रॉप्स के परफॉर्म किया जिसमें विशुद्ध डांस निकलकर सामने आया। बहुत शानदार! आप तीनों ने आपस में इतनी अच्छी केमिस्ट्री कैसे मैनेज की, कैसे? मुकुल गेन पहले ही फाइनलिस्ट बन चुके हैं और मुझे लगता है कि श्वेता और परमदीप को भी यह स्थान हासिल कर लेना चाहिए।मलाइका ने आगे कहा, “मुझे यह देखकर गर्व होता है कि श्वेता इस शो का हिस्सा हैं।

गेस्ट रेमो डिसूज़ा ने कहा, “जजों ने बिल्कुल सही कहा। मुझे यह परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगी। सबसे पहले तो मैं यह कहूंगा कि कोरियोग्राफर्स ने बहुत बढ़िया काम किया है। एक कोरियोग्राफर होने के नाते मैं जब भी इन कोरियोग्राफर्स को शानदार काम करते हुए देखता हूं तो मुझे यह देखकर जलन होती है कि मैंने ऐसा कुछ क्यों नहीं सोचा। श्वेता आप फैंटास्टिक हैं।इस मौके पर रेमो ने भी अपने आकॉनिक स्टेप्स किए और कहा, “दिस इज़ इट।

सभी इस एक्ट से इतने इम्प्रेस थे कि गीता कपूर ने 'जादू है नशा है' गाने पर ही गेस्ट्स सलमान और पुनीत से भी श्वेता के साथ एक परफॉर्मेंस देने गुजारिश कर डाली। यह एक्ट इतना बढ़िया था कि मलाइका ने इसे अनरियल का नाम दिया।

अंत में तीनों जजों गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस ने गेस्ट रेमो और उनकी पूरी टीम के साथ मिलकर डिस्को दीवाने पर परफॉर्म किया और इस गाने का फेमस हुकस्टेप भी किया।

Thursday, 10 September 2020

Sony Pictures Sports Network showcases the first Championship Belts wins of WWE Legends and Superstars with ‘Birth of a Champion’

 


Sony Pictures Sports Network (SPSN), the exclusive destination for all WWE action in India and home to some of the best international sporting action in the world, is all set to showcase “Birth of a Champion” during their primetime programming band, ‘WWE Blockbusters @ 8pm’, exclusively on SONY TEN 1 and SONY TEN 3 channels for the month of September.  

‘Birth of a Champion’ captures the special moment when WWE Legends and current superstars won the WWE World Championship belt for the first time ever in their careers, presaging the arrival of greatness. During the month of September, fans can revisit and celebrate the first moment of greatness of an ensemble list of legends and superstars like Stone Cold Steve Austin, The Rock, Brock Lesner, John Cena, Randy Orton, Jeff Hardy and AJ Styles among others.

Watch WWE ‘Birth of a Champion’ every Monday, Wednesday, Friday and Sunday at 8.00 pm only on SONY TEN 1 (English) & SONY TEN 3 (Hindi) channels 

Date

Superstar

Event

Channels

09.09.2020

Chris Jericho

Vengeance 2001

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

11.09.2020

The Rock

Survivor Series 1998

SONY TEN 1

13.09.2020

Kurt Angle

No Mercy 2000

SONY TEN 1

14.09.2020

Brock Lesnar

SummerSlam 2002

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

16.09.2020

Eddie Guerrero

No Way Out 2004

SONY TEN 1

18.09.2020

Randy Orton

SummerSlam 2004

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

20.09.2020

John Cena

Wrestlemania 21

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

25.09.2020

Rey Mysterio

Wrestlemania 22

SONY TEN 1

27.09.2020

Daniel Bryan

Wrestlemania 30

SONY TEN 1

28.09.2020

Jeff Hardy

Armageddon 2008

SONY TEN 1 

30.09.2020

AJ Styles

Backlash 2016

SONY TEN 1 & SONY TEN 3

Wednesday, 2 September 2020

तीस टेक्स में सुमन और श्रवण का डांस सीक्वेंस

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो एक दूजे के वास्ते 2, दिलचस्पी के चरम पर पहुंच गया है। इसमें श्रवण, सुमन से अपने प्यार का इजहार करने की कगार पर है। स्टूडियो नेक्स्ट प्रोडक्शन के निर्माण में बना यह शो पहले ही सबका पसंदीदा बन चुका है। दर्शक, श्रवण और सुमन की केमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं। चाहे सिनेमा हो या छोटा पर्दा, रोमांस को दर्शाने के लिए डांस सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अब एक दूजे के वास्ते 2 के कलाकार मोहित कुमार और कनिका कपूर भी इसी राह पर नजर आएंगे।

असल में सुमन और श्रवण एक असाइनमेंट के लिए डांस वीडियो शूट करने का फैसला करते हैं, जिसमें उनकी केमिस्ट्री सभी को आकर्षित करेगी। लेकिन जहां वो पर्दे पर एक दूसरे की आंखों में डूबे नजर आएंगे, वहीं पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है। दरअसल, सुमन और श्रवण के बीच इस रोमांटिक डांस सीक्वेंस को पूरा करने में 30 से ज्यादा टेक्स देने पड़े। श्रवण का रोल निभा रहे मोहित कुमार डांस में इतने अच्छे नहीं हैं इसलिए 'सुवन' यानी सुमन और श्रवण को परफेक्शन में आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। दोनों एक्टर्स ऑफस्क्रीन भी अच्छे दोस्त हैं और इसलिए कनिका कपूर डांस को परफेक्ट बनाने में मोहित की मदद करती नजर आईं, जिसमें वो उनके डांस मूव्स को लेकर मजाक भी कर रही थीं।

इस बारे में बताते हुए एक्टर मोहित कुमार ने कहा, "हमने हाल ही में एक दूजे के वास्ते 2 के लिए एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग की। इससे पहले मैंने सिर्फ विसर्जन और बारातों में परफॉर्म किया था। तो ऐसे में आप सोच सकते हैं कि मेरी डांसिंग कैसी होगी। इसकी शूटिंग के लिए मैंने कई रीटेक्स दिए। मैं कनिका का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ना सिर्फ धैर्यपूर्वक मेरे साथ रीटेक्स दिए बल्कि मेरे डांस मूव्स सुधारने में मेरी मदद भी की। मुझे लगता है कि यदि वो ना होतीं तो इस सीन को परफेक्ट बनाने में कई दिन लग गए होते।"

Thursday, 27 August 2020

What? Did #SuVan have their first kiss?


Sony Entertainment Television’s Ek Duje ke Vaaste 2 is at its peak with all the mix of emotions being portrayed. Romance between Suman and Shravan, Happiness of Suman that Shravan considers her as a friend, Shravan dejected as Suman considers him only a friend, Shravan’s family worried to see him sad, The Drama is in all time’s high.

In today’s episode audience will witness the sizzling chemistry of Suman and Shravan as they record a dance video.

Witness the first intimate moment of #SuVan. Watch Ek Duje ke Vaaste 2 at 10:30 PM only on Sony Entertainment Television.

Sunday, 3 May 2020

केबीसी का 12वां सीजन : डिजिटल होगी चयन एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की घोषणा की है। अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुका केबीसी संभवतः भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो है। व्यापक तौर पर इसकी पहचान एक ऐसे शो के रूप में है, जिसने ज्ञान की शक्ति के जरिएआम लोगों की जिंदगी बदलीहै। यह शो स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बनेगा और इसकी चयन प्रक्रिया सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।जी हां, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अब डिजिटल होगी। जहां इस समय लोगों के पास बड़े पैमाने पर स्मार्टफोंसहैं और लोग पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं,वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि केबीसी पहले से कहीं ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और इसमें भाग लेने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

पहला कदम - रजिस्ट्रेशन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन,केबीसी के 12वें सीजन के रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर रहा है, जो 22 मई तक जारी रहेगा। इसमें हर रात 9बजे सोनी टीवी पर श्री बच्चन एक नया सवाल पूछेंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए या सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं।

दूसराकदम- स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों का सही उत्तर देंगेऔररैंडम विधि पर आधारित,पहले से तय की गई विशेष प्रक्रिया के तहत चुनेजाएंगे, उनसेआगे की प्रक्रिया के लिए टेलीफोन द्वारा संपर्क किया जाएगा।

तीसरा कदम- ऑनलाइन ऑडिशन
केबीसी के इतिहास में पहली बार सामान्य ज्ञान परीक्षा और वीडियो प्रस्तुति,विशेष तौर पर सोनी लिव के जरिए होगी।जहां ये काम आपको भले ही मुश्किल नजर आए, लेकिन एक सरलट्यूटोरियल के जरिए इसकी हर प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है, जोकि सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है।

चौथा कदम  - पर्सनल इंटरव्यू
इस प्रक्रिया का अंतिम और निर्णायक राउंड पर्सनल इंटरव्यू पर समाप्त होगा, जहां ऑडिशन देने वाले चुने गए प्रतिभागियों का इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा।
प्रतिभागियों के चुनाव की इस संपूर्ण प्रक्रियाकी जांच एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म के द्वारा की जाएगी।

श्री बच्चन ने भी केबीसी के लिए पहली बार अपने घर में शूटिंग की है। जाने-माने फिल्मकार नितेश तिवारी ने दूर से ही रजिस्ट्रेशन प्रोमो का निर्देशन किया है, जो आप सभी को खासा आकर्षित करेगा।इसमेंश्री बच्चन यह कहते हुए सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित कर रहे हैं कि हर चीज को ब्रेक लग सकता है... सपनों को नहीं...।

केबीसी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं 9 मई से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

टिप्पणियां:
अमित रायसिंघानी, हेड - बिजनेस प्लानिंग एवं कम्युनिकेशन, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
हम अपने प्रतिष्ठित शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। केबीसी के इतिहास में पहली बार समस्त स्क्रीनिंग एवं चयन प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।हर बार जब भी हम केबीसी का नया सीजन शुरू करते हैं,तो हमें आश्चर्यजनक रूप से पहले से कहीं ज्यादा उम्मीदवार मिलते हैं,जिससे इस शो की लोकप्रियता का पता चलता है। इस सीजन में काफी चीजें पहली बार हो रही हैं और हमें भी पूरा विश्वास है कि यह सीजन भी ज्ञान की शक्ति को पुनः परिभाषित करेगा।

नितेश तिवारी, लेखक-निर्देशक
हर साल जब भी हम केबीसी के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो हम कई तरह की बारीकियों पर गौर करते हैं, ताकि एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण बनाया जा सके। हालांकि इस बार हम जिस माहौल में हैं, उसी विषय को इस प्रोमो फिल्म में शामिल किया गया है।केबीसी लोगों के लिए सिर्फ एक गेम या क्विज़ नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा है। यह लोगों के सपने सच करने का एक बड़ा मौका है। हमारे देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति सपने देखना नहीं छोड़ता। असल मेंसपने ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यही इस फिल्म के पीछे का विचार है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग करना भी चुनौतीपूर्ण था। पहले मैंने खुद ही एक स्क्रैच फिल्म की शूटिंग की और इसे श्री बच्चन को दिखाने के लिए भेजा ताकि उन्हें मेरे विजन का आइडिया मिल सके। इसके बाद श्री बच्चन ने पूरी फिल्म खुद ही अपने घर पर शूट की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कैंपेन दर्शकों को पसंद आएगा और वे इसमें दिल खोलकर हिस्सा लेंगे।

Saturday, 11 April 2020

Sony Pictures और Umesh Shukla की आँख मिचोली



सोनी पिक्चरस और उमेश शुक्ल का पहला सहकार फिल्म १०२ नॉट आउट के रूप में सामने आया था। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, यह सहकार आगे बढ़ता नज़र आ रहा है। फिल्म आँख मिचोली इस सहकार का अगला कदम होगी। उमेश शुक्ल की आम फिल्मों की तरह आँख मिचोली भी मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक बेमेल परिवार के सदस्यों के बीच की  हास्यास्पद घटनाओं की कहानी है। अक्षय कुमार, परेश रावल, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, आदि नामचीन सितारों के साथ फ़िल्में बनाने वाले उमेश शुक्ल की इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म आँख मिचोली में रिश्तों की आँख मिचोली अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, शर्मन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज़ के अलावा उनके पसंदीदा एक्टर परेश रावल भी  खेल रहे होंगे। यह तमाम एक्टर अभिनय के मामले में होड़ करने वाले हैं। उमेश शुक्ल को अपने एक्टर अपनी फिल्म की कहानी के चरित्रों पर फिट बैठने वाले, लेने की आदत है। इस स्टार कास्ट को देख कर फिल्म में मनोरंजन की मात्र का अंदाजा आसानी से लग जाता है। उमेश शुक्ल का इरादा फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ करने का है। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज़ में जैसा हेरफेर किया जा रहा है, उसे देखते हुए फिल्म की रिलीज़ की निश्चित तारीख़ का इंतज़ार करना उपयुक्त होगा। 

Thursday, 13 February 2020

इंडियन आइडल के मंच पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी?



इंडियन आइडल सीजन ११ सेमीफाइनल के करीब पहुंच चुका है । इस चैनल के सूत्र बताते हैं कि इस वैलेंटाइंस डे पर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण, इंडियन आइडल के मंच पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी को और मजेदार बनाने के लिए इंडियन आइडल के पावर हाउस रोहित राऊत ने साजन जी घर आए और झिंगाट गीतों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी। प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने और नेहा-आदित्य की शादी में बाराती बनने के लिए हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया भी इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचीं। इस शादी का समर्थन करते हुए हिमेश ने एक बढ़िया वैवाहिक जीवन के लिए आदित्य के साथ कुछ टिप्स भी शेयर कीं। हिमेश ने कहा, “एक सुखी वैवाहिक जीवन का एकमात्र सूत्र यह है कि पत्नी हमेशा सही होती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कितनी सही या गलत है, वह हमेशा सही होती है। यदि आप यह मान लें तो आप सुखी और सुकून से रहेंगे।“ इस शादी के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “शादी के बाद सोनिया ने हिमेश में जिस तरह का सकारात्मक बदलाव लाये वह काबिले तारीफ है। वह बहुत सहनशील हो गए हैं और यह सोनिया की वजह से है।“