Saturday 27 December 2014

क्या शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे !

खबर है कि शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे।  इस खबर के पीछे 'हैप्पी एंडिंग' की पुअर एंडिंग कारण बताई जा रही है।  कृष्णा डीके और राज निदिमोरू की इस साल रिलीज़ फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' सैफ अली खान और इलेअना डीक्रूज़ जैसी स्टार कास्ट के बावजूद फ्लॉप हो गयी थी। 'हैप्पी एंडिंग' के निर्माण के दौरान इरोस इंटरनेशनल ने कृष्णा-राज जोड़ी को 'फ़र्ज़ी' के निर्देशन का जिम्मा सौंपा था। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और कीर्ति शेनन को साइन किया गया था।  कीर्ति शेनन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था।  लेकिन, 'हैप्पी एंडिंग' की असफलता ने इरोस इंटरनेशनल को कुछ सोचने को मज़बूर कर दिया। इसके साथ ही 'फ़र्ज़ी' के डिब्बा बंद कर दिए जाने की खबरे फैली। इसके विपरीत एक खबर यह भी है कि  'फ़र्ज़ी' को डिब्बा बंद तो नहीं किया गया है, लेकिन काफी लम्बे समय के लिए रोक लिया गया है। इसके लिए, फ़र्ज़ी के नायक शाहिद कपूर ज़्यादा ज़िम्मेदार हैं।  क्योंकि, शाहिद कपूर चाहते हैं कि  उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग पहले पूरी हो।  फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा करीना कपूर को लिए जाने की खबर भी थी। इस लिहाज़ से 'फ़र्ज़ी' की शूटिंग 'उड़ता पंजाब' के शूट होने के बाद, अगले साल जुलाई यह अगस्त में शुरू होगी।  'फ़र्ज़ी' को बंद किये जाने की खबर को कृष्णा डीके ने भी गलत बताया है। हालाँकि, कृष्णा का दावा है कि  'फ़र्ज़ी' जनवरी में फ्लोर पर चली जाएगी।

इरोस के पास 'दिल धड़कने दो' !

इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने, ज़ोया अख्तर की २०१४ में सर्वाधिक चर्चित और २०१५ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिल धड़कने दो' को ओवरसीज रिलीज़ करने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। अपनी अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और शेफाली शाह की मुख्य  भूमिका वाली इस फिल्म की चर्चा शुरू होने से पहले ही गर्मागर्म हो रही थी। यह फिल्म ज़ोया अख्तर की रियल लाइफ फिल्म बताई गई।  फिल्म में रियल लाइफ भाई बहन रणबीर कपूर और करीना कपूर को लिए जाने की खबरें भी फैली।  फिर कास्टिंग भी काफी चर्चित हुई थी।  रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के बीच झड़प भी गर्म हुई। इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेशी लोकेशन पर एक क्रूज़ पर की गयी है। 'दिल धड़कने दो' एक टूटे पंजाबी परिवार की है। इरोस ने इस फिल्म के अलावा करण अंशुमान निर्देशित फिल्म 'बंगिस्तान ' के वितरण अधिकार भी प्राप्त कर लिए हैं।  अंशुमान फिल्म क्रिटिक है। उनकी फिल्म 'बंगिस्तान ' एक कॉमेडी पैरोडी है।  फिल्म में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट एक दूसरे को आतंकवादी समझने वाले विरोधी युवा बने हैं।  'बंगिस्तान' में जैक्विलिन 
फर्नांडिस की विशेष भूमिका है।  'बंगिस्तान' १७ अप्रैल को तथा 'दिल धड़कने दो' ५ जून को रिलीज़ होने जा रही हैं।  

करिश्मा कोटक की लव अफेयर

फिल्म अभिनेत्री से निर्माता-निर्देशक बनी पूजा भट्ट, निर्माता भूषण कुमार के साथ एक फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका निर्देशन उनकी सौतेली माँ सोनी राजदान करेंगी।  इस फिल्म का नाम 'लव अफेयर' रखा गया है।  लेखिका अन्विता दत्त ने इस फिल्म को १९५० की मुंबई की पृष्ठभूमि पर लिखा है।  पूजा और भूषण का इरादा 'लव अफेयर' में ऎसी स्टारकास्ट रखने का है, ताकि फिल्म कहानी के अनुरूप अनोखी लगे।  इस फिल्म में करिश्मा कोटक पचास के दशक की फिल्म अभिनेत्री बनी है, जो अपने प्रेम प्रसंगो के लिए चर्चित होती है। फिल्म में करिश्मा के सह कलाकार अर्जुन रामपाल हैं।  करिश्मा, लंदन से आई मॉडल हैं।  वह लंदन की कई बड़ी मैगज़ीन के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।  २००५ में करिश्मा अपनी संतुलित देह का करिश्मा दिखाने मुंबई पहुंची।  दो महीने में उन्हें किंगफ़िशर कैलेंडर के लिए चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने कई उत्पादों के लिए मॉडलिंग की और कैलेंडर गर्ल बनीं।  उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किये।  उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म शंकर दादा ज़िंदाबाद से की।  उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सीजनस ग्रीटिंग्स' २०१० में रिलीज़ हुई।  उनकी दूसरी फिल्म, इस साल के शुरू में रिलीज़ 'जोए बी कार्वाल्हो' थी।  इससे ज़ाहिर है कि करिश्मा का फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं रहा।  इस लिहाज़ से ३२ साल की करिश्मा कोटक के लिए सोनी राज़दान की फिल्म 'लव अफेयर' महत्वपूर्ण हो सकती है।  वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका कर रही हैं।  'लव अफेयर' बड़े निर्माताओं की फिल्म भी है।  जहां तक 'लव अफेयर' के निर्माताओं का सवाल है, उन्हें लगता है कि  अर्जुन रामपाल के साथ करिश्मा की जोड़ी 'शानदार' लगेगी। निर्माता पूजा भट्ट ने 'लव अफेयर' में रियलिटी शो 'बिग बॉस' से विवादित डिआंड्रा सोआरेस को भी साइन किया है।  फिल्म में कल्कि कोएच्लिन और गुलशन देवइया के अलावा अक्षय आनंद और मयंक आनंद की भूमिका भी ख़ास है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से लगातार शिड्यूल में शुरू होगी।


राजेंद्र कांडपाल

Friday 26 December 2014

भुज राजस्थान में 'इश्क़ मलंग'


पिछले दिनों राजस्थान में इश्क़ मलंग का बुखार चढ़ा हुआ था।  राजस्थान के रेतीले भुज और कच्छ जैसे रेतीले इलाके में एक्सप्रेशन  मूवीज की पहली फिल्म 'इश्क़ मलंग' का दस दिनों का शिड्यूल पूरा किया आ रहा था ।  इस लोकेशन शूट के दौरान फिल्म के राहुल बग्गा और अनुप्रिया गोयनका के रोमांटिक जोड़े पर एक क्लासिकल फ्यूज़न सांग और कुछ नाटकीय दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।  जयेश प्रधान के स्टेप्स पर थिरक रहे थे लव शव ते चिकन खुराना और मस्तराम में अभिनय कर चुके राहुल बग्गा।  उनके साथ थी अनुप्रिया गोयनका, विनीता जोशी, पंकज त्रिपाठी, ज़ाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, ज्योति जोशी, शर्मीला गोयनका के अलावा टीवी सीरियल महादेव की पार्वती मौली गांगुली । निर्माता संजय आनंद और निशांत पवार की फिल्म 'इश्क़ मलंग' का निर्देशन अन्नंत जैतपाल कर रहे हैं।
Displaying IMG_2893.JPGDisplaying IMG_2647.JPGDisplaying IMG_2415.JPGDisplaying IMG_2870.JPGDisplaying IMG_2788.JPG

Thursday 25 December 2014

क्यों छोटा करना पड़ा 'लिंगा' को !

दक्षिण के  सुपर सितारे रजनीकांत को हिंदी बेल्ट में तारे नज़र आ रहे हैं।  उनकी, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में बनी फिल्म 'लिंगा' दक्षिण में १२ दिसंबर को, उन के जन्मदिन पर, रिलीज़ हो गयी।  परन्तु, फिल्म का हिंदी संस्करण उस समय रिलीज़ नहीं हो सका।  हिंदी 'लिंगा' को हिंदी पेटी में २६ दिसंबर को रिलीज़ करने की योजना बनाई गयी।  यहाँ आपको बताते चलें कि निर्देशक के एस रविकुमार की फिल्म 'लिंगा' एक रजनीकांत स्टाइल में बनाई गई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।  फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं।  उनकी दो नायिकाएं दक्षिण से अनुष्का शेट्टी और बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा हैं। ज़ाहिर है कि हिंदी बेल्ट को लुभाने के लिए ही सोनाक्षी को लिया गया है। तमिल और तेलुगु में 'लिंगा' की लम्बाई १७८ मिनट है।  अब  जबकि, इस शुक्रवार 'लिंगा' का हिंदी वर्शन रिलीज़ होने जा रहा है, फिल्म की ज़बरदस्त कटाई छटाई कर दी गयी हैं।  हिंदी लिंगा सिर्फ १४८ मिनट लम्बी होगी।  मूल फिल्म को इतना छोटा  करके क्यों रिलीज़ किया जा रहा है ? जवाब है रजनीकांत का हिंदी बेल्ट में कद। रजनीकांत को जो सम्मान दक्षिण में मिलता है तथा बॉक्स ऑफिस पर उनकी जो पकड़  है, वैसा कुछ शेष भारत में नहीं है।  हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फ़िल्में बड़ा चमत्कार नहीं कर पाती।  दक्षिण  की तरह शेष भारत के दर्शक रजनीकांत को ईश्वर की तरह नहीं पूजते।  सबसे बड़ी बात यह कि तमिल और तेलुगु 'लिंगा' को दक्षिण के बॉक्स ऑफिस पर भी पूजा नहीं गया।  बताते हैं कि लिंगा के कारण इसके वितरक इरोस इंटरनेशनल को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा है। इरोस ने लिंगा को पांच हजार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ करने के लिए दो सौ करोड़ में खरीदा था। परन्तु, दक्षिण में लिंगा की असफलता ने खेल खराब कर दिया। यही कारण है कि  लिंगा को हिंदी में काट छांट कर रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म में उनके चरित्र 'लिंगा' को ईश्वर की तरह  पूजे जाने के तमाम दृश्य काट दिए गए हैं।  कई गीत भी हटा दिए गए हैं। हिंदी दर्शक सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी के दृश्य देख पाएंगे। फिल्म के गीत भी साढ़े पांच मिनट से तीन मिनट तक छांट दिए गए हैं। फिलहाल, लिंगा को क्रिसमस वीकेंड का इंतज़ार है।

Wednesday 24 December 2014

'डॉली की डोली' का 'फैशन खत्म मलाइकापे'


फिल्म निर्माता और निर्देशक अरबाज़ खान को अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' की सोनम कपूर पर ज़्यादा भरोसा नहीं लगता।  इसीलिए वह सोनम से ज़्यादा आइटम पर भरोसा कर रहे हैं. बताते चलें कि उनकी अभिनव कश्यप निर्देशित फिल्म 'दबंग' की बड़ी सफलता में जहाँ सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की आकर्षक जोड़ी का कमाल था, वहीँ उनकी बीवी मलाइका अरोरा खान के सेक्सी आइटम 'मुन्नी बदनाम हुई' का भी धमाल था।  अब जबकि अरबाज़ अगले साल बतौर निर्माता अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' से दर्शकों के रू-ब-रू होंगे, वह एक बार फिर अपनी पत्नी मलाइका की सेक्स अपील पर भरोसा कर रहे हैं। अभिषेक डोगरा निर्देशित 'डॉली की डोली' के सोनम कपूर पर फिल्माए गए तमाम गीत जब सुगबुगाहट तक पैदा नहीं कर सके तो अब मलाइका खान को मैदान पर उतार गया है।   मलाइका की सुती हुई देह फिल्म के एक आइटम 'फैशन खत्म मुझपे' में अपनी उत्तेजक अपील के द्वारा दर्शकों को लुभाने की तैयारी में है। इस गीत के वीडियो को आज सोशल साइट्स पर जारी कर दिया गया। अब देखें कि इस वीडियो को कितने हिट्स कितनी जल्दी मिलते हैं। 'डॉली की डोली' २३ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।

Tuesday 23 December 2014

आशिमा शर्मा का इंटरव्यू

यह हर बार गर्ल की कहानी है- आशिमा शर्मा
मुंबई की बार गर्ल पर फिल्म ' मुंबई कैन डांस साला' में मुख्य भूमिका करने वाली आशिमा शर्मा राजस्थान से हैं।  उनकी कोई फ़िल्मी पृष्ठभूमि नहीं।  उनका मानना है कि रियल लाइफ किरदार करना आसान भी होता है और कठिन भी।  आशिमा  को उम्मीद है कि  वह सफल होंगी। पेश हैं उनसे बातचीत के अंश -
- फिल्म के टाइटल 'मुंबई कैन डांस साला' का क्या मतलब है?
मुंबई कैन डांस साला टोन है, जो हम बार डांसर के लिए इस्तेमाल करते हैं।  जब बार डांसरों पर रोक लगा दी गयी थी, फिल्म में उनकी उस समय की ज़िन्दगी का चित्रण किया गया  है।  उन्हें जो बाधाएं पेश आयीं, उन्होंने जीवन यापन के लिए क्या किया , यह सब है इस फिल्म में ।
-   यह फिल्म आपको कैसे मिली ?
जोधपुर में समर कैंप के दौरान सचिन्द्र शर्मा से मैं मिली थी।  उन्होंने मेरी अभिनय प्रतिभा देखी। मेरा डांस देखा और उसी समय मुझे मुंबई कैन डांस साला के लिए साइन कर लिया।  
-   अपनी फैमिली और प्रोफेशनल बैक ग्राउंड के बारे में बताए ?
मैं सामान्य परिवार से हूँ।  मेरे परिवार से कोई भी इस बैक ग्राउंड का नहीं है।  मैं एमएमवी कॉलेज जोधपुर की प्रेजिडेंट थी।  मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज से भी जुडी थी।  मैं जोधपुर में एक डांस क्लास 'डांसिंग डॉल' भी चलाती हूँ। मैं कत्थक में एमए भी कर रही हूँ।
4-   यह फिल्म फेमस बार डांसर की रियल स्टोरी है।  इस रियल लाइफ किरदार को करते हुए कैसा लगा ?
यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। मैंने अपना श्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश की है।  मेरे निर्देशक और डांस डायरेक्टर बहुत सपोर्टिव थे।  मुझे अच्छा लगा कि  मैं एक बार गर्ल के जीवन पर फिल्म कर रही हूँ।  पर यह एक बार गर्ल की कहानी नहीं, बल्कि हर बार गर्ल की कहानी है कि  उसने किस प्रकार का जीवन जिया। इसे हम नहीं जानते हैं।  
5-    रियल लाइफ किरदार करना कितना आसान या कठिन हो सकता है  ?
जब आप किसी रियल लाइफ किरदार को करते हैं तो करैक्टर के अंदर घुसने और उसके अनुरूप काम करने में काफी समय लगता है और कड़ी मेहनत करनी होती है । लेकिन, जैसे ही आप फ्लो में आते हैं, सब कुछ आसान हो जाता है। 
6-    पूरी फिल्म आपके किरदार पर है।  क्या पहली फिल्म और नयी अभिनेत्री  लिहाज़ से यह बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं लगती ?
जी, यह बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन, मेरे निर्देशक शचीन्द्र शर्मा ने मुझ पर विश्वास किया कि  मैं इस रोल के लिए उपयुक्त हूँ।  इसलिए मैंने काफी मेहनत की है ताकि मैं उनकी अपेक्षाएं पूरी कर सकूँ। 

7-    फिल्म के डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा ने इस किरदार के लिए आपको क्या टिप्स दिए ?
उन्होंने मुझसे कहा- आशिमा खुद को भूल जाओ।  सामान्य रहो।  तुम उस औरत का किरदार कर रही हो, जो समाज द्वारा शोषित है। तुम महसूस कर सकोगी उनका दर्द।  इस रोल को करने के बाद तुम्हे खुद पर गर्व होगा कि  तुमने उन औरतों का साथ दिया है, जो तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की औरतों की तरह सामान्य हैं ।
8-    क्या आप रियल बार डांसर तरन्नुम खान से मिली थीं ? उनसे क्या क्या सीखा, जिससे आपको इस किरदार को करने में मदद मिली ?
 नहीं, मैं उनसे नहीं मिली।  लेकिन हाँ, मैंने उनके बारे काफी सुना और पढ़ा।  मैंने उनके वीडियो देखे, जब वह गिरफ्तार हुई थी।  अन्य लोगों से उनके बारे में जाना। इसके बाद ही मैं जान सकी कि  बार डांसर्स कितनी असहाय हैं। 
9-   क्या इस फिल्म के लिए किसी ख़ास डांस फॉर्म को सीखा ?
मैंने बॉलीवुड डांस सीखा।  बार डांसर किस प्रकार नाचती हैं, उनके मूव्स, उनके हाव भाव और उनकी स्टाइल को समझा ।  फिल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और लॉलीपॉप जी ने यह सब बताया।  उन्ही कारण मैं गाने की बीट आसानी से पकड़ सकी। 
10-   क्या आपने मधुर भंडारकर  की फिल्म चांदनी बार देखी  है ? तब्बू के किरदार से कुछ टिप्स मिलीं   ?
हाँ, मैंने चांदनी बार फिल्म देखी है।  तब्बू जी ने जिस करैक्टर को किया वह लाजवाब था। उन्होंने फिल्म में अपने करैक्टर को जैसे किया, उससे मुझे खुद को इम्प्रोवाइज करने में मदद मिली।

11-   इस फिल्म के बाद कौन सी फ़िल्में हैं ?
हाँ, मैं कुछ प्रोजेक्ट कर रही हूँ।  लेकिन, अभी कुछ बता नहीं सकती।  बस इतना कह सकती हूँ कि  यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

12-   क्या आपको लगता है कि  बॉलीवुड में पैर ज़माना आसान होगा ?
नहीं, मैं ऐसा नहीं समझती कि  मैं खुद को आसानी से अच्छी अभिनेत्री साबित कर ले जाऊँगी।  मैं महसूस करती हूँ कि  रोज़ यहाँ बहुत सी एक्ट्रेस बनती हैं और पिट जाती हैं। उनमें जो निकल आती हैं उसको किस्मत कहते हैं।  इसलिए, यह फिल्म अपना मुकाम बनाने की दिशा में मेरा पहला कदम है।  मुझे अभी बड़ा लम्बा रास्ता तय करना है, अपनी खूबियों को उभारना है।
13- कुछ दूसरी कोई ख़ास बातें इस फिल्म के दौरान आपने एक्सपीरियंस किया हो  ?
इस फिल्म के सभी एक्टर और एक्टेस मुझसे सीनियर थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन सबने मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे एक फ्रेशेर की तरह रिस्पांस दिया।  मुझे सपोर्ट किया ही, जहाँ मैं कोई गलती कर रही थी, मुझे करेक्ट किया। यहाँ एक महत्वपूर्ण बात मैं शेयर करना चाहूंगी कि राखी सावंत के बारे में जैसा लोग सोचते हैं, वह उससे बिलकुल अलग  हैं और बहुत प्यारी, सहयोगी और दयालु है। कुल मिला कर फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा।

राजेंद्र कांडपाल
फ्लैट नंबर ४०२,
अशोक अपार्टमेंट्स,
५, वे लेन,
जॉपलिंग रोड,
हज़रतगंज,
लखनऊ- २२६००१
मोबाइल