दक्षिण के सुपर सितारे रजनीकांत को हिंदी बेल्ट में तारे नज़र आ रहे हैं। उनकी, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में बनी फिल्म 'लिंगा' दक्षिण में १२ दिसंबर को, उन के जन्मदिन पर, रिलीज़ हो गयी। परन्तु, फिल्म का हिंदी संस्करण उस समय रिलीज़ नहीं हो सका। हिंदी 'लिंगा' को हिंदी पेटी में २६ दिसंबर को रिलीज़ करने की योजना बनाई गयी। यहाँ आपको बताते चलें कि निर्देशक के एस रविकुमार की फिल्म 'लिंगा' एक रजनीकांत स्टाइल में बनाई गई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं। उनकी दो नायिकाएं दक्षिण से अनुष्का शेट्टी और बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा हैं। ज़ाहिर है कि हिंदी बेल्ट को लुभाने के लिए ही सोनाक्षी को लिया गया है। तमिल और तेलुगु में 'लिंगा' की लम्बाई १७८ मिनट है। अब जबकि, इस शुक्रवार 'लिंगा' का हिंदी वर्शन रिलीज़ होने जा रहा है, फिल्म की ज़बरदस्त कटाई छटाई कर दी गयी हैं। हिंदी लिंगा सिर्फ १४८ मिनट लम्बी होगी। मूल फिल्म को इतना छोटा करके क्यों रिलीज़ किया जा रहा है ? जवाब है रजनीकांत का हिंदी बेल्ट में कद। रजनीकांत को जो सम्मान दक्षिण में मिलता है तथा बॉक्स ऑफिस पर उनकी जो पकड़ है, वैसा कुछ शेष भारत में नहीं है। हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फ़िल्में बड़ा चमत्कार नहीं कर पाती। दक्षिण की तरह शेष भारत के दर्शक रजनीकांत को ईश्वर की तरह नहीं पूजते। सबसे बड़ी बात यह कि तमिल और तेलुगु 'लिंगा' को दक्षिण के बॉक्स ऑफिस पर भी पूजा नहीं गया। बताते हैं कि लिंगा के कारण इसके वितरक इरोस इंटरनेशनल को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा है। इरोस ने लिंगा को पांच हजार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ करने के लिए दो सौ करोड़ में खरीदा था। परन्तु, दक्षिण में लिंगा की असफलता ने खेल खराब कर दिया। यही कारण है कि लिंगा को हिंदी में काट छांट कर रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म में उनके चरित्र 'लिंगा' को ईश्वर की तरह पूजे जाने के तमाम दृश्य काट दिए गए हैं। कई गीत भी हटा दिए गए हैं। हिंदी दर्शक सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी के दृश्य देख पाएंगे। फिल्म के गीत भी साढ़े पांच मिनट से तीन मिनट तक छांट दिए गए हैं। फिलहाल, लिंगा को क्रिसमस वीकेंड का इंतज़ार है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 25 December 2014
क्यों छोटा करना पड़ा 'लिंगा' को !
Labels:
इस शुक्रवार,
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment