एकता कपूर हों और उनका टीवी सीरियल हो, उसमे परपंच न हों तो वह सीरियल क्या हुआ। दर्शक उनके 'के' से शुरू होने वाले कथित घरेलू सीरियलों में सजी धजी औरतों के प्रपंचों से अच्छी तरह से परिचित हैं। ऐसे में जब वह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर क्रिकेट पर रियलिटी शो ले कर आ रही हैं तो किसी नए की उम्मीद की ही जानी चाहिए। लेकिन, एकता ने क्रिकेट में भी परपंच के डैने फैला दिए है। इस शो में भी घात-प्रतिघात और छल-प्रपंच होंगे। यह घात प्रतिघात और छल प्रपंच केवल टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्रियां ही मैदान पर या मैदान के बाहर नहीं कर रही होंगी, बल्कि पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा करने से बाज़ नहीं आएंगे। एकता कपूर के इस शो में बिग बॉस के दो सबसे विवादित चेहरे क्रिकेट मैदान पर प्रपंच फैलाते नज़र आएंगे। टीम राउडी बैंगलोर के ऐज़ाज़ खान, जितना विवादित बिग बॉस में थे, उससे कुछ काम बॉक्स क्रिकेट लीग में नज़र नहीं आएंगे। वह मैदान और मैदान के बार कोई न कोई स्टंट या व्यवहार करते ज़रूर नज़र आएंगे। वह इतनी बक बक करेंगे कि करण 'ये है मोहब्बतें' पटेल भी खीज कर ऐजाज़ के लिए फेविस्टिक की ज़रुरत बता देंगे, ताकि ऐजाज़ कुछ देर बोल न सकें। वहीँ बॉक्स क्रिकेट लीग चंडीगढ़ क्लब के
समर्थक इमाम सिद्दीकी का पूरा ध्यान क्रिकेट से ज़्यादा दर्शकों का ध्यान
अपनी और खींचने के लिए रंग-बिरंगी पोशाकें और टोपी पहन कर उतरेंगे और ऊल
जुलूल हरकते करेंगे। वह कभी ज़मीन पर लौटते हुए तो कभी नक़ली गुस्सा करते हुए
दिखाई देंगे। ऐज़ाज़ और इमाम ऐसा करें भी क्यों न ! आखिर एकता कपूर का
सीरियल और पब्लिक की नज़रों में जो आना है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 9 December 2014
बीसीएल के झगड़ालू ऐजाज़ और इमाम
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment