यह दृश्य फिल्म 'अलोन' का है। इस दृश्य में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के किरदार के कन्धों पर बिपाशा बासु के चेहरे नज़र आ रहे हैं । एक चेहरा राख की रंगत वाला है । भूषण पटेल की इस रोमांटिक और भयावनी कहानी वाली हॉरर फिल्म में बिपाशा बासु शरीर से जुडी दो बहनों का रोल कर रही है । इस फोटो से ज़ाहिर है कि बिपाशा बासु का एक किरदार ग्रे शेड लिए हुए है । करण सिंह ग्रोवर कसौटी ज़िन्दगी की, दिल मिल गए, क़ुबूल है, आदि टेलीविज़न सीरियलों के मशहूर अभिनेता हैं । इधर उनका नाम टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंग्लेट से तलाक़ को लेकर सुर्ख हुआ है । करण का यह दूसरा तलाक़ होगा। इधर बिपाशा बासु का हरमन बवेजा के साथ अलगाव भी सुर्ख़ियों में है । इसीलिए, जब एक दिन इन दोनों को एक ही रेस्तरां से निकलते देखा गया तो इनके रोमांस की खबरें सुर्ख होने लगी । हालाँकि, यह दोनों अपने दोस्तों के साथ उस रेस्तरां में गए भी अलग अलग थे और निकले भी अलग अलग। उनका यह रियल लाइफ रोमांस क्यों सुर्ख हुआ होगा, यह इस फर्स्ट लुक से साबित हो जाता है। 'अलोन' का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो ने किया है। यह फिल्म अगले साल १६ जनवरी को रिलीज़ होगी ।

No comments:
Post a Comment