२०१३
के आखिर में शूट होना शुरू हुई अनुराग बासु और रणबीर कपूर की जोड़ी की फिल्म
'जग्गा जासूस' की रिलीज़ एक बार फिर टल गयी है. पहले इस फिल्म को मई २०१५
में रिलीज़ किये जाने का प्लान था. फिर इसकी रिलीज़ अगस्त २०१५ तय कर दी गयी .
लेकिन, अनुराग बासु कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. फिल्म में वीएफएक्स पर
काफी काम होना था .यह काम मार्च तक ही पूरा हो सकता है. इस काम के बाद
अनुराग प्रीतम के साथ फिल्म के संगीत पर काम शुरू करेंगे . ऐसे में अगस्त
में फिल्म की रिलीज़ संभव ही नहीं थी. अब जग्गा जासूस को २ अक्टूबर को रिलीज़
करने की सोची जा रही है. २ अक्टूबर २०१५ का वीकेंड काफी लम्बा भी है।
अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग की रिलीज़ डेट भी २ अक्टूबर से बढ़ा दी
गयी है. इसलिए, जग्गा जासूस को अपनी जासूसी बघारने का काफी मौका है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 14 December 2014
अब २ अक्टूबर को जग्गा जासूस
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment