कंट्री क्लब ऑफ़ इंडिया इस साल अपनी रजत जयंती मना रहा है। कंट्री क्लब की पूरे देश में फैली शाखाओं में पूरे हिंदुस्तान से ही नहीं, विदेश से भी लोग छुट्टियां मनाने आते हैं। इस क्लब की दुबई में भी मौजूदगी दर्ज़ है। इस क्लब द्वारा हर साल पुराने साल को विदाई और नए साल के स्वागत का जश्न बड़े जोर शोर से मनाया जाता है। इस जश्न में बॉलीवुड का तड़का ख़ास होता है। इस साल भी बॉलीवुड सितारे कंट्री क्लब ऑफ़ इंडिया के सालाना जश्न में शामिल होंगे । बिग बॉस की विजेता गौहर खान मुंबई में इश्क़ज़ादे के छोकरा जवान और झल्ला वल्ला गीतों पर डांस करेंगी। सोफी चौधरी पुणे, गुरमीत और देबिना सूरत, हुसैन कुजरवाला और टीना अहमदाबाद, कोलकत्ता में शेफाली जरीवाला सीसीआई के सदस्यों का मनोरंजन करेंगी। नशीली हुस्न की मल्लिका एषा गुप्ता का नशा बैंगलोर के सदस्यों पर चढ़ेगा तो दिल्ली वालो को प्राची देसाई लुभाने की कोशिश में होंगी। नागपुर में पायल रोहतगी के लटके झटके जलवाफरोश होंगे। दुबई में सलमान खान का जलवा है। इसलिए दुबई में सलमान खान की २०१४ के शुरुआत में रिलीज़ फिल्म जय हो की नायिका डेज़ी शाह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। खाड़ी के अन्य क्लबों में, मस्कट में आरती छाबरिया, हेट स्टोरी २ की उत्तेजक हुस्न की मल्लिका सुरवीन चावला बहरीन के दर्शकों का 'आज फिर तुम पे प्यार आया है' सुना-दिखा कर मनोरंजन करेंगी। सलमान खान की एक अन्य फिल्म बॉडीगार्ड की सह नायिका हेज़ल कीच दोहा में परफॉर्म करेंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 15 December 2014
कंट्री क्लब इंडिया के न्यू ईयर ईव प्रोग्राम बॉलीवुड के संग
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment