आर माधवन की आगामी द्विभाषी फिल्म का फर्स्ट लुक उनकी रफ़ टफ इमेज बनाता है। तमिल में इस फिल्म का शीर्षक इरुधि सुत्तरु है और हिंदी में साला खडूस। इस फिल्म में माधवन का दाढ़ी वाला चेहरा खास रोचक लग रहा है। साला खडूस में माधवन एक रिटायर बॉक्सर और बॉक्सिंग कोच की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कांगड़ा कर रही हैं। सुधा निर्देशक मणि रत्नम की सहयोगी रही हैं। इस फिल्म की दो नायिकाएं रीतिका सिंह और मुमताज़ सरकार हैं। नासर और राधा रवी की ख़ास भूमिका है। इस फिल्म में अपने किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए माधवन को कडा शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण लेना पड़ा है। उन्होंने बॉक्सिंग का क्रैश कोर्स भी किया और महीनो तक कठोर वर्कआउट कर अपने शरीर को टफ बनाया। इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान की फिल्म पीके के साथ रिलीज़ किया जायेगा.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 December 2014
'साला खडूस' है माधवन का बॉक्सर
आर माधवन की आगामी द्विभाषी फिल्म का फर्स्ट लुक उनकी रफ़ टफ इमेज बनाता है। तमिल में इस फिल्म का शीर्षक इरुधि सुत्तरु है और हिंदी में साला खडूस। इस फिल्म में माधवन का दाढ़ी वाला चेहरा खास रोचक लग रहा है। साला खडूस में माधवन एक रिटायर बॉक्सर और बॉक्सिंग कोच की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कांगड़ा कर रही हैं। सुधा निर्देशक मणि रत्नम की सहयोगी रही हैं। इस फिल्म की दो नायिकाएं रीतिका सिंह और मुमताज़ सरकार हैं। नासर और राधा रवी की ख़ास भूमिका है। इस फिल्म में अपने किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए माधवन को कडा शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण लेना पड़ा है। उन्होंने बॉक्सिंग का क्रैश कोर्स भी किया और महीनो तक कठोर वर्कआउट कर अपने शरीर को टफ बनाया। इस फिल्म का ट्रेलर आमिर खान की फिल्म पीके के साथ रिलीज़ किया जायेगा.
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment