इस साल पाकिस्तान से एक्टरों के आयात की लिस्ट में एक और नाम रशीद नाज़ का जुड़ गया है। वह टी-सीरीज की नीरज पाण्डेय निर्देशित और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बेबी' में एक विश्व्यापी आतंकवादी संगठन के मुखिया मौलाना अब्दुल रहमान का किरदार करेंगे। रशीद नाज़ पाकिस्तानी टीवी और फिल्म के मशहूर अभिनेता हैं। ६७ साल के रशीद ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत पश्तो फिल्म ज़मा जंग यानि मेरी जंग से की थी। उनकी पहली उर्दू फिल्म सईद नूर की डकैत थी। शोएब मंसूर की चर्चित फिल्म ' खुदा के लिए' में भी रशीद ने अभिनय किया था। बेबी में रशीद का करैक्टर एक खतरनाक और क्रूर संगठन के मुखिया अब्दुल रहमान का है। उसकी तकरीरें भी उतनी ही खतरनाक और उकसाऊ होती हैं । इस शख्स ने बन्दूक भारत को नुक्सान पहुंचाने के लिए ही उठाई है। उसकी तलाश एफबीआई, इंटरपोल और भारतीय एजेंसियों को है। इससे ज़ाहिर है कि अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बेबी' में रशीद नाज़ की भूमिका महत्वपूर्ण है। अब २३ जनवरी को पता लगेगा कि बॉलीवुड फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार पा कर रशीद को कितना फायदा होता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 December 2014
अक्षय कुमार की 'बेबी' में पाकिस्तानी एक्टर
Labels:
नए चेहरे

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment