Wednesday 31 December 2014

'या रब' अर्जुमन मुग़ल को 'शौर्य पुरस्कार'

पिछले दिनों एक ग्रुप द्वारा स्थापित 'शौर्य पुरस्कार' अभिनेत्री अर्जुमन मुग़ल को फिल्म 'या रब' में उत्कृष्ट और साहसिक अभिनय के लिए दिया गया।  इस फिल्म में अर्जुमन, एजाज़ खान की नायिका थीं। यहाँ सवाल यह है कि अर्जुमन को यह पुरस्कार क्यों ? किसी फिल्म में अभिनय करना साहसिक कैसे ? अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो बताना उपयुक्त होगा कि फिल्म 'या रब' इस्लाम के स्वार्थी तत्वों द्वारा दुरूपयोग का पर्दाफाश करती है। आजकल, जिस प्रकार से इस्लाम की आड़ में हिंसा और आतंकवाद फैलाया जा रहा है, 'या रब'  का मुख्य चरित्र इसका दुश्मन था।  इस कथानक के कारण 'या रब' की काफी प्रशंसा भी की गयी थी।  फिल्म में अर्जुमन ने एक गर्भवती औरत की भूमिका की थी, जो एक बम विस्फोट की इकलौती गवाह थी।  ऎसी भूमिका में काफी बातें इस्लाम के दुरूपयोग करने वालों को नागवार लग सकती थीं। इसलिए,  अर्जुमन का इस भूमिका को करना साहसिक कदम ही था।  अर्जुमन कहती हैं, "मुझे यह पुरस्कार अपनी अभिनय क्षमता के लिए ही नहीं,  भूमिका को स्वीकार करने के साहस के लिए भी दिया गया।"

No comments:

Post a Comment