दस साल पहले, ४ दिसंबर २००४ को, जापान के तोहो स्टूडियो द्वारा निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म 'गॉडजिला : फाइनल वार्स' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की निर्माण लागत १९.५० मिलियन डॉलर थी। पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर जापानियों को निराश किया था। गॉडजिला ब्रांड को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। उधर, जापान के बाहर भी, तमाम अमेरिकी सुपर हीरो फिल्मों की मौजूदगी में गॉडजिला एक जानवर बन कर रह गया। पूरे विश्व में लगभग दस साल तक कोई गॉडजिला फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अमेरिकी फिल्म निर्माताओं ने भी १९९८ के बाद कोई गॉडजिला फिल्म नहीं बनायीं। रोलां एममेरिक की १९९८ में रिलीज़ फिल्म गॉडजिला अमेरिका में निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म थी। इसके १५ साल बाद, २०१३ में गैरेथ एडवर्ड ने लीजेंडरी पिक्चर्स के बैनर तले डेविड कलहम की कहानी पर गॉडजिला का निर्माण शुरू किया। जापान को छोड़ कर पूरी दुनिया में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित गॉडजिला १६ मई २०१४ को रिलीज़ हुई। गॉडजिला के निर्माण १६० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५२५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। अमेरिकी गॉडजिला को जापान में तोहो स्टूडियो द्वारा रिलीज़ किया गया था। तोहो स्टूडियो ही वह जापानी स्टूडियो है, जो गॉडजिला पर फ़िल्में बनाने का अधिकार रखता है। गैरेथ की गॉडजिला ने जापान २६ मिलियन डॉलर की कमाई की थी। जापान में गॉडजिला की सफलता को देखते हुए तोहो स्टूडियो ने महसूस किया कि जिस विशालकाय आकृति को वह गॉड का रूप मान कर गॉडजिला कहते हैं, अमेरिकियों ने उसे एक जानवर बना कर रख दिया है। इसलिए तोहो स्टूडियो ने गॉडजिला की जापान वापसी का ऐलान कर दिया। तोहो ने इस हेतु तोहो के अधिकारीयों और निर्देशकों की एक कमेटी गॉडजिला स्ट्रेटेजिक कांफ्रेंस (गॉडज़ी-कॉन ) लांच की। इन लोगों को गॉडजिला ब्रांड को रिबूट करने और नई फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी । जापानी गॉडजिला के बारे में गॉडजिला प्रोजेक्ट के मुखिया और बुजुर्ग फिल्मकार ताइची उइदा कहते हैं, "अमेरिकन गॉडजिला की तरह जापानी गॉडजिला पर २०० मिलियन डॉलर जितना खर्चीला नहीं बनाया जाएगा। लेकिन, समय आ गया है कि जापान ऐसी गॉडजिला फिल्म बनाये, जो हॉलीवुड से न पिछड़े।" तोहो स्टूडियो कटिबद्ध है ऐसा गॉडजिला करैक्टर बनाने के लिए, जो जापान का प्रतिनिधित्व करे और पूरे विश्व में पसंद भी किया जाये। जापान ऐसा इसलिए भी करना चाहेगा कि २०२० में टोक्यो ओलंपिक्स भी होने हैं। तोहो स्टूडियो के इरादे बुलंद हैं। वह २०१६ में जापान फिल्म गॉडजिला रिबूट प्रदर्शित करना चाहता है । तोहो सिनेमाज शिंजुकू थिएटर में अगले साल अप्रैल तक
दैत्याकार गॉडजिला प्रतिमा लगाई जाएगी। उधर अमेरिका में, लीजेंडरी
स्टूडियो और वार्नर ब्रदर्स ने भी ८ जून २०१८ तक गॉडजिला २ फिल्म रिलीज़
करने का बीड़ा उठा लिया है। गैरेथ एडवर्ड्स को ही फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 20 December 2014
फिर जापान वापस लौटेगा गॉडजिला
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment