गुरूवार की सुबह पूरी दुनिया के जेम्स बांड के प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण होगी। इस दिन सोनी पिक्चर्स द्वारा २४ वीं जेम्स बांड मूवी नाम आम किया जायेगा। यह सभी जानते हैं कि अभिनेता डेनियल क्रैग ही २४वे जेम्स बांड होंगे। यह उनकी चौथी बांड मूवी होगी। पर उनके अपोजिट खलनायक कौन होगा, इसका पता भी गुरूवार को ही चलेगा। स्काईफॉल में उनके साथी राल्फ फिएंन्स(एम), बेन व्हिशव (क्यू) और नाओमी हैरिबांडस (मनीपेन्नी ) अपनी भूमिकाओं में होंगे। सैम मेंडिस एक बार फिर डायरेक्टर की हैट पहने नज़र आएंगे। लेकिन, सबसे ज़्यादा उत्सुकता होगी बांड के दुश्मन का नाम जानने की। क्या क्रिस्टोफर वाल्ट्ज बांड फिल्मों के सुपर विलेन एर्न्स्ट स्टवरो ब्लोफेल्ड की वापसी करेंगे? सवाल कई हैं, जवाब गुरूवार को मिलेगा। तब तक इंतज़ार कीजिये नवंबर २०१५ में रिलीज़ होने वाली २४वी बांड फिल्म से सम्बंधित अन्य जानकारियों का।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 December 2014
गुरूवार को पता लगेगा २४वी बांड फिल्म का टाइटल
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment