हॉलीवुड डायरेक्टर रिडले स्कॉट की फिल्म 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' पूरी दुनिया में इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है । इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल और जोएल एडगेर्टन की मुख्य भूमिका है । विद्रोही नेता मोसेस छह लाख गुलामों को मिस्त्र से भगाने का बीड़ा उठाता है । क्रिस्चियन बेल मोसेस की भूमिका में हैं । दर्शक एक्सोडस में सिगूरनी वीवर और बेन किंग्सले को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखेंगे । इस बीच खबर है कि रिडले स्कॉट १९८२ में अपनी निर्देशित फिल्म ब्लेड रनर के सीक्वल का निर्देशन कर सकते हैं । पहले यह खबर थी कि ब्लेड रनर के सीक्वल को कोई दूसरा निर्देशक बनाएगा। लेकिन, एक इंटरव्यू में रिडले स्कॉट ने ब्लेड रनर २ को डायरेक्ट करने की संभावना को नकारा नहीं हैं । रिडले स्कॉट पिछली ३० नवंबर को ७७ साल के हो गए । लेकिन, कैमरे के पीछे उनकी ऊर्जा देखते ही बनती है । वह अब तक ९७ फीचर फ़िल्में, टीवी फ़िल्में और टीवी सीरीज का निर्माण कर चुके हैं । उन्होंने बतौर निर्देशक ३४ फ़िल्में और टीवी सीरीज निर्देशित की है। उनके द्वारा निर्देशित ज़्यादातर फिल्मों ने बढ़िया बिज़नेस किया है । ब्लेड रनर बतौर निर्देशक उनके करियर की तीसरी फिल्म थी । इस फिल्म से रिडले का काफी लगाव था । इसलिए, उनके सीक्वल फिल्म के लिए साफ़ इंकार न करना समझ में आता है । बहरहाल, ब्लेड रनर २ के मोर्चे से खबर यह है कि फिल्म में हैरिसन फोर्ड अपनी मूल भूमिका करेंगे। अन्य कलाकारों का चयन आगे चल कर किया जाना है । इस फिल्म की शूटिंग २०१५ से शुरू होनी है। लेकिन, अगर रिडले स्कॉट ब्लेड रनर २ के निर्देशक की कुर्सी पर बैठते हैं तो फिल्म के शुरू होने में थोड़ी देर और हो सकती है, क्योंकि, रिडले स्कॉट इस समय 'द मार्शन ' की शूटिंग में व्यस्त है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 7 December 2014
रिडले स्कॉट ही करेंगे 'ब्लेड रनर' का सीक्वल !
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment