अमेरिकी एक्ट्रेस जीना करानो ३२ साल की हैं। वह टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। फिटनेस मॉडल हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। वह टीवी सीरीज फाइट गर्ल्स की मेंटर रही हैं। इन्ही खासियतों के कारण उन्होंने हॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में की हैं, वह या तो एक्शन वाली 'ब्लड एंड बोन', 'हेवायर' और 'इन द ब्लड' जैसी एक्शन फ़िल्में थीं या 'फ़ास्ट एंड फूरियस ६' जैसे रफ़्तार वाली। फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की जानकारी रखने के कारण ही जीना को १९८९ की एक्शन फिल्म 'किकबॉक्सर' की रीमेक फिल्म में जीन-क्लॉड वैन डैम के साथ किक बॉक्सिंग के पैंतरे दिखाने का मौक़ा मिला है। डैम ने १९८९ की फिल्म में भी मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म में जीना को बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' के विलेन डेव बॉटिस्टा भी हैं। इस फिल्म में करानो एक फाइट प्रमोटर का किरदार कर रही हैं। हालाँकि, थाईलैंड के किक बॉक्सर से करानो को किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन, चूंकि, वह खुद एमएमए फाइटर रहीं हैं, इसलिए उन्हें इस आर्ट को सीखने में ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। किकबॉक्सर का निर्देशन जॉन स्टॉकवेल कर रहे हैं। जीना ने स्टॉकवेल के निर्देशन में फिल्म 'इन द ब्लड' की थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 17 December 2014
'किकबॉक्सर' जीना करानो
अमेरिकी एक्ट्रेस जीना करानो ३२ साल की हैं। वह टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। फिटनेस मॉडल हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। वह टीवी सीरीज फाइट गर्ल्स की मेंटर रही हैं। इन्ही खासियतों के कारण उन्होंने हॉलीवुड की जितनी भी फ़िल्में की हैं, वह या तो एक्शन वाली 'ब्लड एंड बोन', 'हेवायर' और 'इन द ब्लड' जैसी एक्शन फ़िल्में थीं या 'फ़ास्ट एंड फूरियस ६' जैसे रफ़्तार वाली। फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की जानकारी रखने के कारण ही जीना को १९८९ की एक्शन फिल्म 'किकबॉक्सर' की रीमेक फिल्म में जीन-क्लॉड वैन डैम के साथ किक बॉक्सिंग के पैंतरे दिखाने का मौक़ा मिला है। डैम ने १९८९ की फिल्म में भी मुख्य भूमिका की थी। इस फिल्म में जीना को बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' के विलेन डेव बॉटिस्टा भी हैं। इस फिल्म में करानो एक फाइट प्रमोटर का किरदार कर रही हैं। हालाँकि, थाईलैंड के किक बॉक्सर से करानो को किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन, चूंकि, वह खुद एमएमए फाइटर रहीं हैं, इसलिए उन्हें इस आर्ट को सीखने में ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। किकबॉक्सर का निर्देशन जॉन स्टॉकवेल कर रहे हैं। जीना ने स्टॉकवेल के निर्देशन में फिल्म 'इन द ब्लड' की थी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment