कल जब आमिर खान की फिल्म 'पीके' रिलीज़ होगी तो उसके साथ 'आई ' का ट्रेलर भी होगा। खबर है कि आमिर खान की फिल्म के दर्शकों को साउथ के सुपर स्टार विक्रम की एक्शन फंतासी फिल्म 'आई ' का ट्रेलर भी देखने को मिलेगा। तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जा रही शंकर निर्देशित तमिल फिल्म 'आई ' भारत की सबसे महँगी फिल्म है। इस फिल्म का बजट १८५ करोड़ है। पहले आमिर खान की फिल्म 'पीके' के एक हफ्ते बाद यानि २५ दिसंबर को विक्रम की फिल्म 'आई' का हिंदी संस्करण रिलीज़ किये जाने की खबरे थीं। लेकिन, अब केवल फिल्म का ट्रेलर ही 'पीके' के साथ रिलीज़ होगा। यह भी पता चला है कि यह ट्रेलर दो बार 'पीके' के शुरू होने पर और फिर इंटरवल में दिखाया जायेगा। यह पहला मौका होगा जब दक्षिण के किसी सितारे की फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे की फिल्म के साथ रिलीज़ होगा। हिंदी दर्शक 'आई ' के निर्देशक शंकर को उनकी हिंदी में डब 'द जेंटलमैन ', 'इंडियन' तथा हिंदी फिल्म 'नायक' से जानते पहचानते हैं। 'पीके' के साथ 'आई ' का ट्रेलर रिलीज़ होना भी शंकर के कारण हुआ है। शंकर ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' का तमिल रीमेक 'नंबन' बनाया था। इसी दौरान शंकर और आमिर खान की पहचान हुई। खबर तो यहाँ तक है कि शंकर आमिर खान के साथ एक बहुभाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण करेंगे। वैसे अभी किसी स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। निर्माता ऑस्कर रविचंद्रन की फिल्म 'आई ' पहले दीवाली में शाहरुख़ खान की फिल्म के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही थी। लेकिन,वीएफएक्स पर काफी काम रह जाने के कारण फिल्म की रिलीज़ टाल दी गयी। अब शंकर की विक्रम अभिनीत फिल्म 'आई ' अगले साल ९ जनवरी को रिलीज़ होगी।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment