उम्मीद यह की जा रही है कि ऑस्कर्स २०१५ के लिए बेनेट मिलर की फिल्म फॉक्सकैचर कई नामांकन प्राप्त करेगी। यह फिल्म एक ओलंपिक्स रेसलर मार्क शुल्ट्ज़ और उनके भाई डेव की रियल लाइफ स्टोरी है। फॉक्सकैचर को प्रतिष्ठित कांन्स फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ डायरेक्टर का सम्मान दिया गया था। इस फिल्म को इस फेस्टिवल के सबसे बड़े पुरस्कार पामे डिओर में भी शामिल किया गया था। अमेरिका में यह फिल्म लिमिटेड प्रिंट्स में रिलीज़ हुई। धीरे धीरे कर इस फिल्म को दुनिया के अन्य देशों में रिलीज़ किया गया। भारत में इस फिल्म के १६ जनवरी को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में मार्क शुल्ट्ज़ की भूमिका चानिंग टाटम कर रहे हैं। भारतीय दर्शकों ने चानिंग टाटम को वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस, स्टेप अप, जीआई जो : द राइज ऑफ़ कोबरा, वाइट हाउस डाउन, आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका में देखा है। उनकी फिल्म २१ जम्प स्ट्रीट का हिंदी रीमेक करण जौहर द्वारा बनाये जाने की खबर है। बेनेट मिलर ने मनीबॉल और कापोटे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फॉक्सकैचर की पटकथा डान फटरमैन ने लिखी है. उन्होंने कापोटे को भी लिखा था। वह द मैसेंजर और अ माइटी हार्ट में अभिनय भी कर चुके हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 11 December 2014
भारत में फॉक्सकैचर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment