पिछले दिनों राजस्थान में इश्क़ मलंग का बुखार चढ़ा हुआ था। राजस्थान के रेतीले भुज और कच्छ जैसे रेतीले इलाके में एक्सप्रेशन मूवीज की पहली फिल्म 'इश्क़ मलंग' का दस दिनों का शिड्यूल पूरा किया आ रहा था । इस लोकेशन शूट के दौरान फिल्म के राहुल बग्गा और अनुप्रिया गोयनका के रोमांटिक जोड़े पर एक क्लासिकल फ्यूज़न सांग और कुछ नाटकीय दृश्यों का फिल्मांकन किया गया। जयेश प्रधान के स्टेप्स पर थिरक रहे थे लव शव ते चिकन खुराना और मस्तराम में अभिनय कर चुके राहुल बग्गा। उनके साथ थी अनुप्रिया गोयनका, विनीता जोशी, पंकज त्रिपाठी, ज़ाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, ज्योति जोशी, शर्मीला गोयनका के अलावा टीवी सीरियल महादेव की पार्वती मौली गांगुली । निर्माता संजय आनंद और निशांत पवार की फिल्म 'इश्क़ मलंग' का निर्देशन अन्नंत जैतपाल कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 26 December 2014
भुज राजस्थान में 'इश्क़ मलंग'
पिछले दिनों राजस्थान में इश्क़ मलंग का बुखार चढ़ा हुआ था। राजस्थान के रेतीले भुज और कच्छ जैसे रेतीले इलाके में एक्सप्रेशन मूवीज की पहली फिल्म 'इश्क़ मलंग' का दस दिनों का शिड्यूल पूरा किया आ रहा था । इस लोकेशन शूट के दौरान फिल्म के राहुल बग्गा और अनुप्रिया गोयनका के रोमांटिक जोड़े पर एक क्लासिकल फ्यूज़न सांग और कुछ नाटकीय दृश्यों का फिल्मांकन किया गया। जयेश प्रधान के स्टेप्स पर थिरक रहे थे लव शव ते चिकन खुराना और मस्तराम में अभिनय कर चुके राहुल बग्गा। उनके साथ थी अनुप्रिया गोयनका, विनीता जोशी, पंकज त्रिपाठी, ज़ाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, ज्योति जोशी, शर्मीला गोयनका के अलावा टीवी सीरियल महादेव की पार्वती मौली गांगुली । निर्माता संजय आनंद और निशांत पवार की फिल्म 'इश्क़ मलंग' का निर्देशन अन्नंत जैतपाल कर रहे हैं।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment