दिल्ली का प्रगति मैदान राजनीति और फिल्म के सितारों से जगमग था। मौका था रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' के इक्कीस वर्ष सेलिब्रेट करने का। इस सेलिब्रेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे ही, बॉलीवुड के सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने में पीछे नहीं रहे। इस सेलिब्रेशन में खान तिकड़ी- शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान बड़े चुहुल अंदाज़ में नज़र आये। उनके अलावा मुंबई से दिल्ली की उड़ान अनिल कपूर,हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुख़र्जी, आदि ने भी भरी। क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा समाजसेवी अन्ना हज़ारे, बाबा रामदेव, वकील राम जेठमलानी और मौलाना मदनी भी अपनी हाज़िरी बजाने आये। शाम को ख़ास बनाया उदित नारायण, सोनू निगम और दलेर मेहंदी की गायिकी ने। इस शो का आयोजन इंडिया टीवी ने किया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 December 2014
आपकी अदालत में खान तिकड़ी का गज़ब अंदाज़
दिल्ली का प्रगति मैदान राजनीति और फिल्म के सितारों से जगमग था। मौका था रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' के इक्कीस वर्ष सेलिब्रेट करने का। इस सेलिब्रेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे ही, बॉलीवुड के सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने में पीछे नहीं रहे। इस सेलिब्रेशन में खान तिकड़ी- शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान बड़े चुहुल अंदाज़ में नज़र आये। उनके अलावा मुंबई से दिल्ली की उड़ान अनिल कपूर,हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुख़र्जी, आदि ने भी भरी। क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा समाजसेवी अन्ना हज़ारे, बाबा रामदेव, वकील राम जेठमलानी और मौलाना मदनी भी अपनी हाज़िरी बजाने आये। शाम को ख़ास बनाया उदित नारायण, सोनू निगम और दलेर मेहंदी की गायिकी ने। इस शो का आयोजन इंडिया टीवी ने किया था।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment