Wednesday, 3 December 2014

सोर्स कोड का सीक्वल

२०११ में एक अमेरिकन- फ्रेंच साइंस फिक्शन फिल्म 'सोर्स कोड' रिलीज़ हुई थी ।  निर्देशक डंकन जोंस की ३२ मिलियन डॉलर में बनी इस विज्ञान फंतासी फिल्म ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस पर १४७ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था । अब चार साल बाद इस फिल्म का सीक्वेल  बनाये जाने की तैयारी है । लेकिन, यह तय है कि  सोर्स कोड के डायरेक्टर डंकन जोंस सीक्वल फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे ।  क्योंकि, डंकन इस समय फिल्म 'वॉरक्राफ़्ट' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त है ।  'वॉरक्राफ़्ट' वीडियो गेम्स पर आधारित एपिक फंतासी फिल्म है, जिसका बजट काफी  बड़ा है ।  इसलिए, सोर्स कोड के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर और डायरेक्टर अन्ना जे फोएर्स्टर  को  सौंपी गयी है ।  सीक्वल फिल्म की कहानी का कोई ख़ास खुलासा नहीं किया गया है ।  लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि  फिल्म में जेक गील्लेनहाल का करैक्टर ट्रेन को आतंकियों द्वारा बम के हमले से बचाने के दौरान आखिरी के आठ मिनटों में खुद को किसी दूसरे के साये में पाता है । इस फिल्म को सोर्स कोड के लेखक बेन रिप्ले ही लिखेंगे । अभी फिल्म की कास्टिंग का चुनाव नहीं हुआ है ।  इसलिए यह अनुमान ही लगाया जा सकता है कि  गील्लेनहाल के साथियों वेरा फार्मिगा, जेफरी राइट और मिशेल मोनाघन में कौन सीक्वल फिल्म में अपनी जगह बना पाता  है । जहाँ तक निर्देशक फोएर्स्टर की बात है, वह फिल्म द  इंडिपेंडेंस में रोलां एमरिच की सहायक रह चुकी हैं । उन्होंने मशहूर टीवी सीरीज आउटलैंडर, क्रिमिनल माइंडस, अनफॉर्गेटबल, आदि का निर्देशन किया है । एनोनिमस और वाइट हाउस डाउन जैसी फिल्मों का छायांकन अन्ना ने ही किया था ।

No comments: