खबर है कि शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे। इस खबर के पीछे 'हैप्पी एंडिंग' की पुअर एंडिंग कारण बताई जा रही है। कृष्णा डीके और राज निदिमोरू की इस साल रिलीज़ फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' सैफ अली खान और इलेअना डीक्रूज़ जैसी स्टार कास्ट के बावजूद फ्लॉप हो गयी थी। 'हैप्पी एंडिंग' के निर्माण के दौरान इरोस इंटरनेशनल ने कृष्णा-राज जोड़ी को 'फ़र्ज़ी' के निर्देशन का जिम्मा सौंपा था। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और कीर्ति शेनन को साइन किया गया था। कीर्ति शेनन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था। लेकिन, 'हैप्पी एंडिंग' की असफलता ने इरोस इंटरनेशनल को कुछ सोचने को मज़बूर कर दिया। इसके साथ ही 'फ़र्ज़ी' के डिब्बा बंद कर दिए जाने की खबरे फैली। इसके विपरीत एक खबर यह भी है कि 'फ़र्ज़ी' को डिब्बा बंद तो नहीं किया गया है, लेकिन काफी लम्बे समय के लिए रोक लिया गया है। इसके लिए, फ़र्ज़ी के नायक शाहिद कपूर ज़्यादा ज़िम्मेदार हैं। क्योंकि, शाहिद कपूर चाहते हैं कि उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग पहले पूरी हो। फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा करीना कपूर को लिए जाने की खबर भी थी। इस लिहाज़ से 'फ़र्ज़ी' की शूटिंग 'उड़ता पंजाब' के शूट होने के बाद, अगले साल जुलाई यह अगस्त में शुरू होगी। 'फ़र्ज़ी' को बंद किये जाने की खबर को कृष्णा डीके ने भी गलत बताया है। हालाँकि, कृष्णा का दावा है कि 'फ़र्ज़ी' जनवरी में फ्लोर पर चली जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 27 December 2014
क्या शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment