Saturday, 6 December 2014

फुल 2 फुल टॉस एंटरटेनिंग मसाला फिल्म है 'एक्शन जैक्सन'

अगर आप एक्शन जैक्सन देख रहे हैं तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी, बशर्ते कि  आप मीन मेख निकालने वाले न हो।  इस शैली की फिल्मों में कुछ ढूंढना आसान होता है।  ढेरों कमियां होती हैं. लेकिन, मनोरंजन भरपूर है।  फिल्म में अजय देवगन की दोहरी भूमिकाएं ( विषि और जय यानि एक्शन जैक्सन) हैं, उनका एक अच्छा दोस्त मूसा (कुणाल रॉय कपूर) है, दो दो अजय देवगन पर मर मिटने वाली तीन हीरोइनें ख़ुशी (सोनाक्षी सिन्हा), अनुषा (यामी गौतम) और अर्ध नग्न- खूंरेज वैम्प मरीना (मनस्वी ममगाई) हैं, पत्थर की एक आँख वाला गंजा विलन ज़ेवियर (आनंदराज) भी है। एस रवि वर्मन का खूब ज़बरदस्त एक्शन है।  हिमेश रेशमियां ने नाच कूद वाली धुनें तैयार की हैं, जिन पर सभी कलाकार प्रभुदेवा, विष्णुदेव, वीजे शेखर और यू जोगशेखर के स्टेप्स पर खूब थिरके हैं।  कहने का मतलब यह कि निर्देशक प्रभुदेवा की कल्पनाशीलता और चुस्त पटकथा ने फिल्म को अजब गज़ब माहौल में ढाल दिया है।  लगता है जैसे हॉलीवुड की किसी फिल्म को देख रहे हों । एक्शन जैक्सन को देखना अनोखा- अनूठा अनुभव साबित होता है।  प्रभुदेवा की खासियत है कि  उनकी कहानी चाहे कितनी भी साधारण क्यों न हो, उनका कुशल संयोजन और घटनाओं की तेज़ रफ़्तार दर्शकों को कहानी के बारे में सोचने नहीं देती।  प्रभुदेवा ने हर कलाकार को बढ़िया मौका दिया है, उन्हें बड़े सितारों के सामने भी उभर कर आने दिया है।  तभी तो सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम के सामने मनस्वी ममगाई दबने नहीं पातीं। इंस्पेक्टर शिर्के की भूमिका में पुरू राजकुमार दमदार लगे हैं। फिल्म की कथा पटकथा ए सी मुघिल के साथ शिराज और प्रभुदेवा ने लिखी है। शिराज के संवाद कहानी और चरित्रों के अनुरूप हैं। विजय कुमार अरोरा का कैमरा एक्शन को ज़बरदस्त थ्रिल से भर देता है।  एडिटर बंटी नागी ने फिल्म की रफ़्तार चुस्त रखी है। फिल्म की ज़्यादा शूटिंग मुंबई में और विदेश में बैंकाक में हुई है। गोवर्धन पी तनवानी और सुनील लुल्ला की फिल्म एक्शन जैक्सन दिसंबर की पहली सुपर हिट फिल्म साबित होने जा रही है।

No comments: