किशोरावस्था में ही टीवी फिल्म 'द ट्रेझर सीकर्स' में अभिनय करने वाले इंग्लिश अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस उस समय ज़बरदस्त चर्चा में आई, जब उन्हें फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन२ में मुख्य विलेन ओस्कोर्प की असिस्टेंट फेलिसिया हार्डी की भूमिका के लिए चुना गया। ३२ साल की यह अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा है कि वह मशहूर 'डा विन्ची कोड' सीरीज की तीसरी फिल्म 'इन्फर्नो' में सिएना ब्रुक्स के किरदार में नज़र आएंगी । सिएना एक डॉक्टर है और वह टॉम हैंक्स के करैक्टर हेनरी लैंगडॉन की स्मृति लोप से उबारने में मदद करती है । इन्फर्नो में एक सिरफिरा किरदार दुनिया में प्लेग फैलाने का कुचक्र रचता है । 'इन्फर्नो' डान ब्राउन उपन्यास पर आधारित फिल्म है । 'इन्फर्नो' की स्क्रिप्ट डेविड कोएप्प ने लिखी है । इस फिल्म का निर्देशन पहली दो फिल्मों 'डा विन्ची कोड' और 'एंजेल्स एंड डीमॉन्स ' के निर्देशक रॉन होवार्ड ही करेंगे । फ़ेलिसिटी जोंस को फिल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में जेन वाइल्ड हाकिंग की भूमिका के लिए सराहा जा रहा है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 December 2014
डा विन्ची कोड के सीक्वल में स्पाइडर मैन की नायिका
किशोरावस्था में ही टीवी फिल्म 'द ट्रेझर सीकर्स' में अभिनय करने वाले इंग्लिश अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस उस समय ज़बरदस्त चर्चा में आई, जब उन्हें फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन२ में मुख्य विलेन ओस्कोर्प की असिस्टेंट फेलिसिया हार्डी की भूमिका के लिए चुना गया। ३२ साल की यह अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा है कि वह मशहूर 'डा विन्ची कोड' सीरीज की तीसरी फिल्म 'इन्फर्नो' में सिएना ब्रुक्स के किरदार में नज़र आएंगी । सिएना एक डॉक्टर है और वह टॉम हैंक्स के करैक्टर हेनरी लैंगडॉन की स्मृति लोप से उबारने में मदद करती है । इन्फर्नो में एक सिरफिरा किरदार दुनिया में प्लेग फैलाने का कुचक्र रचता है । 'इन्फर्नो' डान ब्राउन उपन्यास पर आधारित फिल्म है । 'इन्फर्नो' की स्क्रिप्ट डेविड कोएप्प ने लिखी है । इस फिल्म का निर्देशन पहली दो फिल्मों 'डा विन्ची कोड' और 'एंजेल्स एंड डीमॉन्स ' के निर्देशक रॉन होवार्ड ही करेंगे । फ़ेलिसिटी जोंस को फिल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में जेन वाइल्ड हाकिंग की भूमिका के लिए सराहा जा रहा है ।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment