बॉलीवुड
से बड़ी खबर यह है कि मशहूर फिल्म निर्माता और वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल
और अभिनेता सलमान खान की सलमान खान फिल्म्स ने हाथ मिला लिया है। यह
दोनों फिल्म बजरंगी भाईजान और हीरो के निर्माण में सहयोग करेंगे। बजरंगी
भाईजान, सलमान खान और करीना कपूर की कबीर खान निर्देशित फिल्म है। यह
फिल्म अगले साल जुलाई में ईद पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म की शूटिंग जबसे
दिल्ली में शुरू हुई है, प्रशंसकों की निगाहें 'बजरंगी भाईजान' पर टिकी हुई
हैं। बजरंगी भाई जान का निर्माण सलमान खान प्रोडक्शन के साथ रॉकलाइन
वेंकटेश फिल्म्स कर रहे हैं। निखिल अडवाणी की फिल्म 'हीरो' सुभाष घई की
१९८३ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और मिनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत हिट फिल्म 'हीरो'
का रीमेक है। अपनी घोषणा के साथ ही निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो इसलिए
चर्चा में आ गयी है कि इस फिल्म से आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब का बेटा
सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी के साथ
जैकी श्रॉफ और मिनाक्षी शेषाद्रि वाली भूमिकाये कर रहे हैं। यह फिल्म अगले
साल गर्मियों में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 9 December 2014
ईरोस और सलमान साथ : 'हीरो' बने 'बजरंगी भाईजान'
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment