सीजी एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म 'द लिटिल मरमेड' बनाने वाली रॉन क्लेमेंट्स और जॉन मस्कर की टीम समुद्री साहस गाथा फिल्म 'मोअना' का निर्माण करने जा रहे हैं। दक्षिण प्रशांत के ओशिनिया के संसार का चित्रण करने वाली यह फिल्म मोअना की एक यक्ष (डेमी-गॉड) के साथ साहसिक समुद्र यात्रा कथाओं में वर्णित टापू को खोजने का साहसिक यात्रा वृतांत है। यह यक्ष मोअना की भयानक समुद्री जीवों और लुटेरों का सामना करने में पल पल मदद करता है। हालाँकि, इस एनिमेटेड फिल्म में मोअना की आवाज़ के लिए किसी को फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन मोअना के साथी यक्ष को आवाज़ देने के लिए ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन को लिए जाने की बात हो रही है। अगर. डिज्नी स्टूडियो से जॉनसन की डील पक्की हो गयी तो ड्वेन जॉनसन पूरे पांच साल बाद किसी एनिमेटेड करैक्टर को अपनी आवाज़ देंगे। ड्वेन ने पिछली बार २० नवंबर २००९ को रिलीज़ फिल्म 'प्लेनेट ५१' के करैक्टर कैप्टेन चार्ल्स टी बेकर को आवाज़ दी थी। 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' और 'जीआई जो' जैसी धुंआधार एक्शन फिल्मों के अभिनेता ड्वेन जॉनसन भूकम्प एक्शन फिल्म 'सैन आंद्रेयास' में मुख्य भूमिका करने के अलावा डीसी कॉमिक बुक रूपांतरण फिल्म 'शज़म' में ब्लैक एडम का खल किरदार भी करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 7 December 2014
डेमी- गॉड बनेंगे ड्वेन जॉनसन
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment