डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरो या
एंटी हीरो पर एक और फिल्म सुसाइड स्क्वैड का निर्माण वार्नर ब्रदर्स
द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म की कहानी में गुप्त सरकार द्वारा सभी
दुष्टों और एंटी हीरो को इकठ्ठा कर यह प्रस्ताव किया जाता है कि अगर वे
लोग एक
ख़ास मिशन में जायेंगे तो उन्हें आज़ाद कर दिया जायेगा । परन्तु, इस मिशन
में खतरा
यह है कि इस मिशन में जाने वाला कोई भी शख्स ज़िंदा लौटेगा भी या नहीं । इसीलिए, इस दल को सुसाइड स्क्वैड नाम दिया गया है । वार्नर ब्रदर्स
स्टूडियो, सुसाइड स्क्वैड के एंटी हीरो के लिए रयान गॉस्लिंग, टॉम हार्डी,
मार्गोट रॉब्बी और विल स्मिथ को लेना चाहता था । मार्गोट रॉब्बी ने तो
इस फिल्म के लिए घोस्ट इन द शैल को छोड़ दिया था । फिल्म 'बैटमैन वर्सेस
सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस' में लेक्स लूथर का किरदार कर रहे अभिनेता जेसे
आइसनबर्ग को 'सुसाइड स्क्वैड ' में भी लैक्स लूथर का किरदार करने के लिए
साइन किया जाना था । लेकिन, उनके 'आर्म्स एंड डी डूडस, नाउ यू सी मी २ और
ज़ोम्बीलैंड २ जैसे प्रोजेक्ट्स के कारण उनके लिए सुसाइड स्क्वैड मेंबर
बनाना संभव नहीं हो सका । जार्ड लेटो को द जोकर के लिए चुना गया है ।
हालाँकि, रयान गॉस्लिंग की निगाहें इस जोकर पर थी । अभिनेता विल स्मिथ
विलेन डेडशॉट का किरदार करेंगे । टॉम हार्डी सुसाइड स्क्वैड के
संस्थापक सदस्य रिक फ्लैग का किरदार करेंगे। इस प्रकार से सुसाइड स्क्वैड
में नए जोकर, डेडशॉट, रिक फ्लैग, बूमरैंग, हर्ले क्विन और एन्चैन्ट्रेस
के किरदार क्रमशः जार्ड लेटो, विल स्मिथ,टॉम हार्डी, मार्गोट रोब्बी, जै
कॉर्टने और सारा डेलेविग्ने जैसे कलाकार करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट
जस्टिन मार्क्स ने लिखी है । फिल्म के निर्देशक डेविड अयर हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 December 2014
सुसाइड स्क्वाड में एंटी-हीरो
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment