Tuesday, 30 December 2014

आतंकवादियों ने डिब्बा बंद करवा दी 'प्योंगयोंग' !

हॉलीवुड पर आंतकवादी हैकर्स का आतंक छाया हुआ है।  सोनी पिक्चर्स की वेब साइट हैक करने के बाद हैकर्स ने 'द इंटरव्यू'  की पूरी पटकथा दुनिया के सामने ला दी थी।  इससे नए प्रकार का विवाद पैदा हो गया।  'द इंटरव्यू' अमेरिकी सरकार द्वारा उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की हत्या की साज़िश का खुलासा करती थी। खुलासा होने के बाद 'द इंटरव्यू' रिलीज़ करने वाले तमाम सिनेमाघरों को धमकी दी गयी कि अगर उनके द्वारा 'द  इंटरव्यू' का प्रदर्शन किया गया तो वह ऐसे सिनेमाघरों को उड़ा देंगे।  इस धमकी के कारण पहले एक दो सिनेमाघरों द्वारा प्रीमियर टाला गया।  फिर सोनी पिक्चर्स  द्वारा फिल्म प्रदर्शन ही वापस ले लिया गया। अभी हॉलीवुड में सोनी पिक्चर्स के इस फैसले की आलोचना ही हो रही थी कि  हॉलीवुड को दूसरा तगड़ा  झटका दिया न्यू  रीजेंसी पिक्चर्स  ने। इस स्टूडियो ने स्टीव करेल की फिल्म 'प्योंगयोंग' का निर्माण ही रोक  दिया।  गाए डेलिस्ले के कॉमिक्स 'प्योंगयोंग : अ जर्नी इन नार्थ कोरिया' पर आधारित फिल्म 'प्योंगयोंग' उत्तर कोरिया की पृष्ठभूमि पर एक थ्रिलर फिल्म थी। उत्तर कोरिया में सालों से काम कर रहे पश्चिम के गोर वर्बिन्स्की  के अनुभवों की कहानी थी। लेखक स्टीव कोनार्ड की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होनी थी। इस फिल्म को उत्तर कोरिया पर हॉलीवुड की सबसे समझदार फिल्म बताया जा रहा था। परन्तु, 'द  इंटरव्यू' को ठन्डे बस्ते में डाले जाने के बाद न्यू  रीजेंसी पिक्चर्स  को 'प्योंगयोंग ' पर आगे बढ़ना समझदारी भरा कदम नहीं लगा। इस प्रकार से 'प्योंगयोंग ' असमय डिब्बा बंद हो गयी। फिलहाल, 'द इंटरव्यू' सीमित प्रिंट्स में रिलीज़ की जा चुकी है। 

No comments: