Wednesday, 17 December 2014

क्यों रद्द हो रही है 'द इंटरव्यू' की स्क्रीनिंग !

'द इंटरव्यू'  का न्यूयॉर्क प्रीमियर रद्द कर दिया गया है।  ऐसा फिल्म  की रिलीज़ को लेकर मिली आतंकवादी धमकियों  के कारण किया गया है।  हालाँकि, सोनी पिक्चर्स  ने फिल्म के प्रीमियर को रद्द किये जाने का कोई सार्वजनिक निर्णय नहीं  लिया।  लेकिन, लैंडमार्क के प्रवक्ता, जिनके सिनेमा सनशाइन सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर होना था, इसे रद्द किये जाने की घोषणा की।  इस से पहले के घटनाक्रम में 'द  इंटरव्यू' के दो अभिनेता सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको  ने भी सोमवार और मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। खबर तो यहाँ तक है कि  सोनी ने यह प्रदर्शकों पर छोड़ दिया है कि  वह फिल्म को दिखाए या नहीं। 'द  इंटरव्यू' को आतंकवादी   धमकी क्यों मिली, इसे जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि  आखिर इस फिल्म का कंटेंट  क्या है, जो इतना बावेला मचा हुआ है।  'द  इंटरव्यू' का प्लाट उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हत्या पर केंद्रित है। अमेरिका के दो प्रतिष्ठित पत्रकार (फिल्म में यह भूमिका सेठ रोगन और जेम्स फ्रांको ने की है ) किम जोंग उन के इंटरव्यू को जाते हैं।  सीआईए ने उन्हें ताकीद कर रखी है कि इंटरव्यू के दौरान वह किम को मार दें। फिल्म की इस कहानी पर उत्तर कोरिया में तुरंत प्रतिक्रिया हुई।  अब हुआ यह कि  किसी हैकर ने सोनी पिक्चर्स  की साइट हैक कर ली।  उसने फिल्म की स्क्रिप्ट तक चुरा ली।  उसने सोनी पिक्चर्स  के ज़िम्मेदार अधिकारीयों की उस इ-मेल को भी  हैक कर लिया, जिसमे सोनी यह अधिकारी फिल्म की कथा सामग्री को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर नस्ली टिप्पणी कर  रहे थे।  इसके फलस्वरूप  इन अधिकारीयों न केवल माफ़ी मांगनी पड़ी, बल्कि पदत्याग भी करना पड़ा। इस हैकिंग के बाद गार्डियंस ऑफ़ पीस नाम के एक समूह ने यह धमकी दी कि  अगर 'द  इंटरव्यू' रिलीज़ की जाती है तो जहाँ भी यह फिल्म रिलीज़ होगी ११ सितम्बर वाला हमला किया जायेगा।  उन्होंने लोगों से ऐसी जगहों से दूर रहने की हिदायत भी दी। इस धमकी के मद्दे नज़र सोनी ने सिनेमा मालिकों से बात करने के बाद यह उन पर छोड़ दिया कि  वे फिल्म की स्क्रीनिंग करें या न करें।  सोनी से हरी झंडी मिलते ही कार्मिक सिनेमाज और आर्क लाइट सिनेमा ने अपने यहाँ 'द  इंटरव्यू' की  स्क्रीनिंग टाल दी। उधर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने  जांच के बाद ऐसे किसी थिएटर अटैक की योजना को ख़ारिज कर दिया। बहरहाल, अभी 'द  इंटरव्यू' की २५ दिसंबर की रिलीज़  की तारिख टाली नहीं गयी है।  इस ४४ मिलियन डॉलर में बनी ११२ मिनट लम्बी फिल्म को समीक्षकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। 

No comments: