Friday, 31 January 2014

सबसे खूबसूरत ऐश्वर्य रॉय बच्चन

  पूर्व मिस वर्ल्ड और फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्य रॉय बच्चन एक बच्ची की माँ बन चुकी हैं. इसके बावज़ूद वह आज भी उतनी ही दिलकश और हसीं हैं, जितनी शादी होने और माँ बनने से पहले थी. वेब साईट हॉलीवुड बज़ द्वारा विश्व के कई देशों के लोगों के बीच एक सर्वेक्षण कराया गया था. इस सर्वेक्षण में उनसे २०१३-१४ की सबसे ज़यादा बुद्धिमान, सफल और आकर्षक महिला का चुनाव करने के लिए कहा गया था. इस सर्वेक्षण में चालीस लाख लोगों ने हिस्सा लिया। इस सर्वेक्षण में ऐश्वर्य रॉय बच्चन मोनिका बेल्लुकी, केट उपटन और एंजेलिना जोली के बाद सबसे आकर्षक, बुद्धिमान और सफल महिला मानी गयी. उल्लेखनीय यह कि ऐश्वर्य विश्व की तीस सुंदरियों में चौथे पर हैं. इसका मतलब यह हुआ कि भारत में ऐश्वर्य रॉय बच्चन सबसे आकर्षक, बुद्धिमान और सफल हैं. इस लिस्ट में दूसरी भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं.  लेकिन,दीपिका भी उनसे  २९ वीं पायदान में हैं. इस लिस्ट की बाकी पचीस हस्तियों में इरिना शायक, मरयम उजेर्ली, चार्लीज़ थेरोन, एम्बर हर्ड, रिहान्ना, स्कारलेट जॉनसन, मेगन फॉक्स, एड्रिआना लिमा, हल्ले बेर्री, ईवा मेंडेस, मिरांडा केर्र, कतय पैरी, अमांडा सेफ्रीड, ओलिविा वाइल्ड, मिला कुनिस, क्रिस्टेन स्टीवर्ट, किम कार्दशियन, जेनिफर लॉरेंस, टेलर स्विफ्ट, हैफा वेहबे, बेयोन्स, कैंडिस स्वनेपोएल, जेसिका अल्बा, ऐनी हाथवे और दीपिका पादुकोण के बाद आखिरी फेन बिंगबिंग के नाम शामिल हैं. इस सम्मान को  ऐश्वर्य रॉय बच्चन कहती हैं, ''मैं खुश हूँ कि मेरे प्रशंसकों और शुभेच्छुओं ने मुझे विश्व कि इतनी सुन्दर और बुद्धिमान महिलाओं के बीच रखा.''

बोल्ड हुई राखी दरिया दिल से

 Displaying dariya dil bold pics.jpg
भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री राखी त्रिपाठी का बोल्ड लुक से दर्शक दीदार होंगे लेखक निर्देशक विमल कुमार की फ़िल्म दरिया दिल में।  फ़िल्म में राखी एक आधुनिक लड़की की भूमिका में हैं जो फ़िल्म के नायक यश मिश्रा के दिलफेंक अंदाज़ के कारण अपना मतलब साधने के लिए उनसे प्यार का नाटक करती है। मुम्बई टाकीज़ ( इंडिया ) के बैनर तले निर्माता वरदान आष्टा की इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता  दीपक शाह।  फ़िल्म में यश कुमार , रानी चटर्जी ,  राखी त्रिपाठी, के साथ साथ  महानायक कुणाल सिंह  राकेश पाण्डेय , गोपाल राय, नीलिमा सिंह,  प्रिया पांडे, सोनिया मिश्रा , अशोक कुलकर्णी , संजय वर्मा व  विजय वर्मा  और  संजय पांडे मुख्य भूमिका में  हैं ।  यही नहीं भोजपुरी कि हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह मेहमान भूमिका में अपना जलवा बिखेर रही है। 
निर्देशक विमल कुमार के अनुसार, दरिया दिल में राखी त्रिपाठी और यश के कई गरमा गरम दृश्य तो हैं ही साथ ही चर्चित मॉडल आर्यमान भाटिया के साथ एक हॉट रोमांटिक सांग भी है।  राखी त्रिपाठी ने बताया चूँकि दरिया दिल में उनका किरदार ही बोल्ड लड़की का था इसीलिए उन्होंने जो भी किया दृश्य की मांग पर किया और फ़िल्म की कथा में वो किरदार बिल्कुल ही फिट है।  बहरहाल निर्माण काल में ही जबर्दस्त एक्शन और बोल्ड दृश्य के कारण दर्शको में हॉट केक बनी  दरिया दिल जल्द ही दर्शको के सामने होंगी। 

Thursday, 30 January 2014

चैरिटी भी करते हैं मिका सिंह



Displaying event1.JPG
मशहूर पॉप सेंसेशन मिका सिंह केवल लोकप्रिय गायक ही नहीं हैं. वह गरीबों और सुविधाहीन बच्चों की मदद भी करते हैं. इस कार्य के लिए उन्होंने एक एनजीओ डिवाइन टच बना रखा है.  पिछले दिनों गोरेगांव, मुम्बई  में हुए एक समारोह में गायक मिका सिंह के गैर सरकारी संगठन डिवाइन टच के द्वारा  २०० लड़कियों को  सम्मानित किया गया। ये लड़कियां ऐसे परिवारों से सम्बन्ध रखती हैं जो कि जीवन में कुछ बनना चाहती हैं लेकिन उनके पास सुविधा नही है। 
मिका सिंह की एन जी ओ डिवाइन टच का मिशन है लड़कियों को वोकेशनल प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना तो है ही साथ में उनकी  शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी  ध्यान देना है।  
इस अवार्ड समारोह में  कविता कौशिक उर्फ पर एफआई आर फेम चंद्रमुखी चौटाला, मीत  ब्रदर्स, तसनीम शेख, डॉ.रूबी टंडन और गुरप्रीत चड्ढा भी  उपस्थित थे । 
कविता कौशिक ने कहा कि  मिका सिंह अपने एन जी ओ के माध्यम से बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। इसके द्वारा वो लड़कियों को अपने जीवन को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं।  जिससे वो अपने जीवन को तो सही रूप से चला सकती हैं साथ में अपने परिवार की भी सहायता कर सकती हैं। मैं आश्चर्य में हूँ यह सोच कर कि मुम्बई में ४०० और दिल्ली में ३००० लड़कियों को अपने एन जी ओ के जरिये  वोकेशनल ट्रेनिंग दे रहे हैं मिका सिंह।  मिका पाजी को सलाम करती हूँ मैं, कितनी मेहनत करते हैं इन सभी लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए। "
समारोह में पुरस्कार लेते हुए सभी लड़कियों की आँखों में उनके बेहतर भविष्य  के लिए आँखों में चमक भी साफ - साफ़ दिखाई दे रही थी.  



ट्रेलर में तो हिट हुआ 'हीरो'

    
पापा धवन के निर्देशन में बेटा धवन की फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' का ट्रेलर पिछले वीरवार जारी हुआ था. वरुण धवन की नर्गिस फाखरी और इलिआना डी'क्रूज़ की रोमांटिक प्रेम त्रिकोण कॉमेडी फ़िल्म का ट्रेलर कुछ ही मिनट में २० लाख दर्शकों द्वारा देख लिया गया. ट्रेलर में स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के एक्टर वरुण धवन पूरे फार्म में नज़र आते है।  वह कॉमेडी भी  हैं और एक्शन भी। फ़िल्म के तमाम एक्शन, ख़ास तौर पर हवा में, खुद वरुण ने किये हैं. बाप बेटा जोड़ी की फ़िल्म मैं तेरा हीरो संतोष सिवान के निर्देशन रोमकॉम तेलुगु फ़िल्म कंडीरेगा का रीमेक है. फ़िल्म का हीरो हाई स्कूल के बाद आगे नहीं पढ़ सका है. अपने चाचा की लड़की से शादी करना चाहता है.परन्तु वह लड़की उसे इस बिना पर इंकार कर देती है कि वह हाई स्कूल तक ही पढ़ा है. इस पर हीरो पढने के लिए दूसरे शहर जा रहा होता है. उसे ट्रैन में एक लड़की मिलती है, जिसे कुछ गुंडे छेड़ रहे है. हीरो उन्हें पीट देता है. वह लड़की को प्यार करने लगता है. शहर का गैंग्स्टर  लड़की से शादी करना चाहता है. इस फ़िल्म में आगे बढ़ते हुए जो कुछ होता है वह हास्य और मार धाड़ से भरपूर है. तेलुगु फ़िल्म २०१२ की सुपर हिट फिल्मों में शामिल है. तेलुगु कंडीरेगा में वरुण वाली भूमिका एक्टर राम ने की थी. उनकी दो नायिकाएं हंसिका मोटवानी और स्वाति रेड्डी थीं. क्या हीरो वरुण धवन की रोमांटिक एक्शन मैं तेरा हीरो से वरुण धवन दर्शकों के हीरो बन पाएंगे? फ़िल्म के ट्रेलर को जैसा रिस्पांस मिला है, उसे देखते हुए पापा धवन के निर्देशन में बीटा धवन का हीरो बनना सुनिश्चित लगता है. मैं तेरा हीरो ४ अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

Wednesday, 29 January 2014

'हँसी तो फसी' ' रागिनी एमएमएस२' का ट्रेलर साथ

 Displaying HTP 4.jpgDisplaying IMG_8925 (1).jpg
पिछले साल यु ट्यूब पर सनी लियॉन की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म रागिनी एमएमएस का ट्रेलर अपलोड होते ही ८० लाख लोगों द्वारा देखा गया. ज़ाहिर है कि यह सनी लियॉन के अलावा फ़िल्म के prequel  रागिनी एमएमएस का कमाल था कि दर्शकों ने रागिनी एमएमएस २ के प्रति उत्सुकता दिखायी। फ़िल्म की निर्माता एकता कपूर को लगता है कि फ़िल्म के ट्रेलर में युवा दर्शकों को मनोरंजन मिला। इस लिए उन्होंने अपनी होर्रेक्स यानि हॉरर और सेक्स से भरपूर फ़िल्म के ट्रेलर को युवाओं को आकर्षित करने का दम  वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म हँसी तो फसी के साथ  रिलीज़ करने का निर्णय लिया है.हँसी तो फसी धर्मं प्रोडकशन्स की फ़िल्म है. करण जौहर और एकता कपूर के बीच रिश्ते बेहद मधुर हैं. इसे देखते हुए ही हँसी तो फसी  के निर्माता करण जौहर ने रागिनी एमएमएस २ के ट्रेलर को अपनी फ़िल्म के साथ रिलीज़ करने को हरी झंडी दिखा दी. अलबत्ता, एकता किसी का उधार नहीं छोड़तीं।  वह  अपनी एक फ़िल्म का ट्रेलर दिखाए जाने की एवज में धर्मं प्रोडकशन्स की दो फिल्मों २ स्टेट्स और शादी के साइड इफेक्ट्स के ट्रेलर रागिनी एमएमएस २ के साथ नत्थी कर दर्शकों को दिखलाएंगी। 
वैसे युवा दर्शकों और सनी लियॉन के प्रशंसकों के लिए ख़ास खुशखबरी ! हँसी तो फसी ७ फेब्रुअरी को रिलीज़ हो रही है. लेकिन, रागिनी एमएमएस का ट्रेलर इस तारिख से पहले ३ फेब्रुअरी को यु ट्यूब पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। रागिनी एमएमएस २ का हँसी तो फसी के साथ रिलीज़  होने वाला ट्रेलर जहाँ सेंसर बोर्ड से पारित हो कर दिखाया जायेगा। वहीँ, यु ट्यूब का ट्रेलर अनसेंसर्ड और अनकट, सनी लियॉन के गर्मागर्म प्रणय दृश्यों के साथ देखने को मिलेगा।

सलमान ने दिया दिव्या खोसला कुमार को 'बेस्ट स्माइल अवार्ड'



Displaying Divya Khosla Kumar and Salman Khan.jpg
हाल ही में 'प्रोदूसर्स स्टार गिल्ड अवार्ड्स' में सलमान खान ने 'यारियां' की सुपरहिट सफलता के लिए निर्देशक दिव्या खोसला कुमार को 'बेस्ट स्माइल पुरस्कार' दिया. यारियां ने दो सप्ताह में 40.63 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया. सलमान ने कहा, "आजकल दिव्या कुमार हमेशा मुस्कुराती हुई नज़र आती हैं. इनकी मुस्कराहट का राज है सुपरहिट फ़िल्म यारियां. मैं इस युवा डायरेक्टर को इनकी सफलता पर मुबारकबाद देता हूँ और इन्हे 'बेस्ट स्माइल अवार्ड' देना चाहता हूँ."
दिव्या जो कि टी-सीरीज के भूषण कुमार की पत्नी हैं, एक निहायत अच्छी अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक प्रशिक्षित निर्देशक भी हैं. फिल्म निर्माण की बारीकियों को सीखने के लिए उन्होंने दो साल का निर्दर्शन, सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग का प्रशिक्षण लिया. फीचर फिल्म 'यारियां' के पहले ही टी-सीरीज के हिट म्यूजिक वीडियोस को निर्देशित कर चुकी हैं.
यारियां ने न सिर्फ डेढ़ इश्क़िया को ही हराया बल्कि साल के पहले हफ्ते का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया क्यूंकि ऐसा माना जाता है कि साल के पहले हफ्ते कि कोई भी फ़िल्म सफल नहीं होती. यारियां से पहले आखिरी फिल्म 'कल हो ना हो' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.
यारियां आलोचकों के हाथों शहीद होने के बावजूद दर्शकों के लिए ताजा हवा के एक सांस के रूप में सामने आया. कॉलेज के युवा इस फ़िल्म के प्रमुख दर्शक बने.
यारियां का पहले दिन का कलेक्शन डेढ़ इश्क़िया से लगभग दोगुना था जबकि दोनों की स्क्रीन की गिनती एक थी. पहले सप्ताह के अंत में यारियां का कलेक्शन टी-सीरीज की पिछली म्यूजिकल हिट आशिक़ी-2 का 20.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के लगभग था.
9 करोड़ रुपये की निर्माण लागत और 10 करोड़ रुपये की प्रमोशन लागत से बनी यारियां ने 40.63 करोड़ रूपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज किया.
कोई आश्चर्य नहीं कि सलमान ने फ़िल्म यारियां के सुपरहिट होने पर युवा डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार की मुस्कान की तारीफ की.