पिछले दिनों मुंबई में तमिल,तेलुगु और हिंदी में बनी फिल्म 'आई' के गानों
की तीस मिनट की फुटेज दिखायी गयी। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक शंकर,
नायक विक्रम और संगीतकार ए आर रहमान मौजूद थे। फिल्म से जुड़ी इन हस्तियों ने फिल्म से जुड़ी तमाम बातों को सरलता से पत्रकारों को बताया । इस एपिक फिल्म के निर्माण का आईडिया किसका था ? दरअसल, निर्देशक शंकर को कोई डेढ़ दशक पहले 'आई' का आईडिया आया था । इसके बाद यह आईडिया फिल्म में कैसे बदला, इसे बताते हुए शंकर कहते हैं, "मेरी आदत रही है कि मैं कई कहानियां रहमान को बताता रहता हूं। आई भी एक ऐसा ही स्कैच था, जिसे 15 साल पहले मैंने रहमान को बताया था । तीन साल से हमने इस पर काम शुरू किया । मैं जब भी कोई फिल्म खत्म करता हूं तो अगली के लिए सोचता हूं । जिस कहानी का कैनवस ज़्यादा डेवलप होता है, उस पर काम करना शुरू कर देता हूं।" फिल्म में (विक्रम द्वारा निभाया) एक कुबड़े के किरदार की तुलना हॉलीवुड फिल्म "300' के किरदार से हो रही है । इसे साफ़ करते हुए शंकर ने बताया कि "300' के कुबड़े से मेरी फिल्म के किरदार का कोई लेना-देना नहीं है । वेटा वर्कशॉप, वीएफएक्स और ऑस्ट्रेलिया की राइजिंग सन पिक्चर्स जैसी कंपनियों ने आई में मेकअप और वीएफएक्स डिजाइन किया है जो "हैरी पॉटर' और "मेन इन ब्लैक' से जुड़ी रही हैं । शंकर ने कहा, "हमने फिल्म भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई है । लेकिन रोबोट की तरह विश्व भर के दशक इसके पहले लुक को पसंद कर रहे हैं ।" दक्षिण के स्टार अभिनेता विक्रम इस फिल्म में मुख्य किरदार कर रहे हैं। अपनी अभिनय यात्रा और 'आई' किरदार को करने के बारे में बताते हुए विक्रम ने इस कहा, "स्कूल में मैं क्लासरूम के बजाय स्टेज पर ज्यादा दिखाई देता था। मुझे हमेशा से हट के किरदार करने पसंद हैं । जूलियस-सीजर ऑफर हुआ तो मैंने पारंपरिक रोल के बजाय ब्रूटस को चुना । फिल्मों में भी मेरी पसंद ऐसी है । 'आई' में मैंने चार रोल किए हैं और सभी अलग हैं।' इन किरदारों को सजीवता से करने में विक्रम के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी बॉडी बिल्डर्स जैसा दिखाना। क्योंकि फिल्म में सात बार मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर और एशिया में नंबर थ्री रहे लोग भी सामने थे । करीब 60 बॉडी बिल्डर्स पूरे देश से फिल्म में चुने गए । विक्रम ने बताया, "मुझे उनके बराबर दिखना था। फिर खुद को मॉडल की तरह बनाना था । उसके लिए अलग फिजीक चाहिए थी । मेरे साथ हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट डायटीशियन की टीम रहती थी । इसके बाद मुझे करीब 20 किलो वजन कम करना था तो दिन में 10 छोटे मील खाता था ।" विक्रम को फिल्म में अपना मेकअप करने में तीन घंटे और उतारने में डेढ़ घंटे लगते थे । बीस्ट लुक का मेकअप लगाने में 5 घंटे लगते थे । विक्रम इस फिल्म में विलन का किरदार भी कर रहे हैं। लेकिन, बताते हैं, "बॉलीवुड के विलेन्स में मैं गब्बर सिंह का रोल करना चाहता हूँ ।" किसी फिल्म में संगीत का ख़ास महत्त्व होता है। 'आई' में भी है। इस कार्यक्रम में मौजूद कंपोजर ए आर रहमान ने बताया, "पहले तीन गाने एक सप्ताह में बने । हीरोइन को इंट्रोड्यूस करने वाले गाने में समय लगा क्योंकि इसके लिए तीन विकल्प थे जिसमें से मैंने एडियम को चुना । बीजी सॉन्ग के लिए भी एक महीना लगा ।' बातचीत में रहमान ने खुलासा किया कि वह एक फिल्म भी बना रहे हैं। फ़िलहाल वह फिल्म की कहानी लिख रहे हैं । अपनी तीन फिल्मों के म्यूजिक लिए वे ऑस्कर की शुरुआती सूची में हैं । इस पर रहमान ने कहा, "मिलियन डॉलर आर्म, हंड्रेड फुट जर्नी और कोच्चडियान ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई हैं, लेकिन नाम तय होने के बाद ही मुझे ख़ुशी होगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 7 January 2015
१५ साल पहले के आईडिया पर 'आई'
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 6 January 2015
दीपिका का पीकू फैन
दीपका का ५ जनवरी को जन्मदिन था और इस अवसर पर उन्हें काफी बधाई मिली
गिफ्ट्स मिले। लाजमी है की उनके फैंस ने भी उन्हें बधाई और गिफ्ट्स दिए
होगे। इन फैंस में एक फैन ऐसा है जो की दीपिका की आगामी फिल्म पीकू के लिए
इतना उत्साहित है की उसने दीपिका के जन्मदिन पर 'पीकू ' फिल्म की थीम पर
बना हुआ केक दीपिका को गिफ्ट किया। पीकू इस फिल्म में दीपिका अमिताभ बच्चन
और इरफ़ान खान के साथ दिखाई देंगी। आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है ही
पीकू इस फिल्म की दीवानगी प्रदर्शित होने से पहले ही लोगो पर छायी हुई है
,लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वे काफी उत्साहित है क्यूंकि
पीकू में अमिताभ बच्चन , दीपिका और इरफ़ान खान पहली बार एकसाथ नजर आएंगे।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'एक्स-मेन' के स्पिन-ऑफ में चैनिंग टाटम
ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने 'एक्स-मेन ' के स्पिनऑफ की रिलीज़ की तारीख भी तय कर दी है। हालाँकि, अभी एक्स-मेन सीरीज की आठवीं फिल्म 'एक्स-मेन :अपोकलीप्स' २०१६ में २७ मई को रिलीज़ होगी। अपोकलीप्स की रिलीज़ के पांच महीने बाद एक्स-मेन सीरीज की स्पिनऑफ फिल्म गैम्बिट ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ होगी। जोशुआ जेतुमरन की लिखी गैम्बिट एक्स-मेन सीरीज के मशहूर करैक्टर गैम्बिट पर केंद्रित है। गैम्बिट को पत्ते फेंकने में महारत हासिल है। वह गतिमान ऊर्जा का अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है। गैम्बिट में गैम्बिट का किरदार चैनिंग टाटम करेंगे। चैनिंग टाटम अपनी 'वाइट हाउस डाउन', 'स्टेप अप' और 'स्टेप अप २', '२१ जम्प स्ट्रीट' और '२२ जम्प स्ट्रीट', आदि एक्शन कॉमेडी फिल्मों के कारण विश्व के दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं। अपोकलीप्स और गैम्बिट के अलावा फॉक्स ने अपनी कुछ अन्य मशहूर फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें भी तय कर दी हैं। अब 'प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' २०१७ में १४ जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले फॉक्स का इरादा सीरीज की इस नवीं फिल्म को २०१६ में २९ जुलाई को करने का था। लेकिन, अब १४ जुलाई फॉक्स की फैंटास्टिक फोर की सीक्वल फिल्म रिलीज़ होगी। इस प्रकार से फैंटास्टिक फोर का सीक्वल २ जून के बजाय छह हफ्ते बाद रिलीज़ होगा। फॉक्स ने २०११ में एप्स फ्रैंचाइज़ी को 'राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स' बना कर रिबूट किया था। राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स ने ४८२ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था। २०१४ में रिलीज़ 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' को राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स से ज़्यादा सफलता मिली। फिल्म ने ७०० मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। फॉक्स 'फैंटास्टिक फोर' को रिबूट करने जा रहा है। जोश ट्रैक इसका निर्देशन करेंगे। माइल्स टेलर, केट मारा, माइकल बी जॉर्डन और जेमी बेल अभिनीत यह रिबूट ७ अगस्त को रिलीज़ होगा। इस दिन मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है। क्योंकि, ७ अगस्त को ही वार्नर ब्रदर्स की फिल्म लाइव बय नाईट और मॉन्स्टर हाई भी रिलीज़ होंगी। लाइव बय नाईट का निर्देशन बेन अफ्फ्लेक कर रहे हैं। फिल्म में बेन के साथ लिओनार्डो डि केप्रिओ, सिएना मिलर, एल्ले फैनिंग और जोए सल्दाना भिन्न किरदार करेंगे।
चैनिंग टाटम वाइट हाउस डाउन |
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)