ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने 'एक्स-मेन ' के स्पिनऑफ की रिलीज़ की तारीख भी तय कर दी है। हालाँकि, अभी एक्स-मेन सीरीज की आठवीं फिल्म 'एक्स-मेन :अपोकलीप्स' २०१६ में २७ मई को रिलीज़ होगी। अपोकलीप्स की रिलीज़ के पांच महीने बाद एक्स-मेन सीरीज की स्पिनऑफ फिल्म गैम्बिट ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ होगी। जोशुआ जेतुमरन की लिखी गैम्बिट एक्स-मेन सीरीज के मशहूर करैक्टर गैम्बिट पर केंद्रित है। गैम्बिट को पत्ते फेंकने में महारत हासिल है। वह गतिमान ऊर्जा का अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है। गैम्बिट में गैम्बिट का किरदार चैनिंग टाटम करेंगे। चैनिंग टाटम अपनी 'वाइट हाउस डाउन', 'स्टेप अप' और 'स्टेप अप २', '२१ जम्प स्ट्रीट' और '२२ जम्प स्ट्रीट', आदि एक्शन कॉमेडी फिल्मों के कारण विश्व के दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं। अपोकलीप्स और गैम्बिट के अलावा फॉक्स ने अपनी कुछ अन्य मशहूर फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें भी तय कर दी हैं। अब 'प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' २०१७ में १४ जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले फॉक्स का इरादा सीरीज की इस नवीं फिल्म को २०१६ में २९ जुलाई को करने का था। लेकिन, अब १४ जुलाई फॉक्स की फैंटास्टिक फोर की सीक्वल फिल्म रिलीज़ होगी। इस प्रकार से फैंटास्टिक फोर का सीक्वल २ जून के बजाय छह हफ्ते बाद रिलीज़ होगा। फॉक्स ने २०११ में एप्स फ्रैंचाइज़ी को 'राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स' बना कर रिबूट किया था। राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स ने ४८२ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था। २०१४ में रिलीज़ 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' को राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स से ज़्यादा सफलता मिली। फिल्म ने ७०० मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। फॉक्स 'फैंटास्टिक फोर' को रिबूट करने जा रहा है। जोश ट्रैक इसका निर्देशन करेंगे। माइल्स टेलर, केट मारा, माइकल बी जॉर्डन और जेमी बेल अभिनीत यह रिबूट ७ अगस्त को रिलीज़ होगा। इस दिन मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है। क्योंकि, ७ अगस्त को ही वार्नर ब्रदर्स की फिल्म लाइव बय नाईट और मॉन्स्टर हाई भी रिलीज़ होंगी। लाइव बय नाईट का निर्देशन बेन अफ्फ्लेक कर रहे हैं। फिल्म में बेन के साथ लिओनार्डो डि केप्रिओ, सिएना मिलर, एल्ले फैनिंग और जोए सल्दाना भिन्न किरदार करेंगे।
|
चैनिंग टाटम वाइट हाउस डाउन |
No comments:
Post a Comment