Friday, 9 January 2015

नहीं रहे 'टाइम मशीन' के 'बर्ड' टेलर

अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म 'द बर्ड्स' और विज्ञानं फंतासी क्लासिक 'द टाइम मशीन' के नायक रॉड टेलर का निधन हो गया।  वह ८४ वर्ष के थे। ऑस्ट्रेलियाई मूल के रॉड ने नब्बे से ज़्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज में अभिनय किया था।  रॉड ने सत्तर के दशक में फिल्मों में काम मंदा चलने पर टीवी उद्योग में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने बेयरकैट्स, द ऑरेगॉन ट्रेल, फाल्कन क्रेस्ट एंड वॉकर, टेक्सास रेंजर में अभिनय किया।  उन्होंने जैकलिन बौविएर कैनेडी और चार्ल्स एंड डायना: अ रॉयल लव स्टोरी जैसी टीवी मूवीज में भी अभिनय किया।  ११ जून १९३० को सिडनी ऑस्ट्रेलिया के एक गांव में पैदा रॉड टेलर ने बतौर कमर्शियल आर्टिस्ट अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत १९५४ में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म डायरेक्टर ली रॉबिंसन की फिल्म ' किंग ऑफ़ द कोरल सी' से की।  संयोगवश उन्होंने इस फिल्म में एक अमेरिकन का किरदार किया था। ऑस्ट्रेलिया में टेलर ने लॉन्ग जॉन सिल्वर और ट्रेझर आइलैंड के अनाधिकारिक सीक्वल में अभिनय किया।  इन फिल्मों के लिए उन्हें एक्टर ऑफ़ द ईयर अवार्ड मिला।  हॉलीवुड  में उनके अभिनय की शुरुआत वाया टीवी हुई।  उन्होंने स्टूडियो ५७ जैसे शो और हेलल ओन फ्रिस्को बे जैसी फिल्में की।  एमजीएम की फिल्म समबडी अप देअर लाइक में बॉक्सर रॉकी ग्राज़्यनो के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट किया गया।  लेकिन, असफलता हाथ लगी। परन्तु अपने ब्रुकलिन उच्चारण के कारण उन्होंने एमजीएम की कर्णधारों को प्रभावित किया और द कटेरेड अफेयर, रैन्ट्री काउंटी और आस्क अन्य गर्ल जैसी फिल्मों  में छोटे रोल पाने में सफलता हासिल की।  १९५८ में रिलीज़ सेपरेट टेबल्स में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका मिली। फिल्म 'एंड व्हेन द स्काई वास ओपेन्ड से  उन्होंने हॉलीवुड को प्रभावित किया।  १९६० में रिलीज़ साईंफाई फिल्म टाइम मशीन में उन्हें एक हजार साल बाद के भविष्य में जाने वाले नायक की मुख्य भूमिका मिली।  अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म 'द बर्ड्स' में रॉड ने एक ऐसे आदमी की भूमिका की थी, जिसके घर और गाँव पर खतरनाक पक्षियों ने आक्रमण कर दिया था।  साठ  के दशक में रॉड की ज़्यादा फ़िल्में एमजीएम के साथ ही थी। इनमे 'द वीआईपी', 'यंग कसीडी', 'द लिक्वीडेटर' और 'द गिलास बॉटम बोट' उल्लेखनीय थी।  दशक के आखिर में रॉड ने एक्शन भूमिकाएं करनी शुरू कर दी। 'चूका', 'डार्क ऑफ़ द सन', 'नोबडी रन्स फॉरएवर' और 'डार्कर देन एम्बर' उनकी एक्शन फ़िल्में थी। टरनटीनो की २००९ में रिलीज़ फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड्स में उन्होंने चर्चिल का  किरदार किया।  यह रॉड  की आखिरी फिल्म थी। उन्हें स्क्रीन एक्टर्स एंड क्रिटिक चॉइस अवार्ड्स भी मिला।

No comments: