Saturday, 10 January 2015

महेश भट्ट के 'नाना' इमरान हाश्मी !

सीरियल किसर इमरान हाशमी पर बुरी बीत रही है । पिछले दो सालों से वह लगातार सूखे में जी रहे हैं ।  वह फिल्मों में अपनी नायिका को किस करें या मिस करे, दर्शक बॉक्स ऑफिस को मिस कर रहा है ।  उनकी पिछली हिट फिल्म 'राज़ ३डी'  २०१२ में रिलीज़ हुई  थी ।  लेकिन, इस फिल्म में भी इमरान हाशमी का किरदार नहीं, बिपाशा बासु का किरदार ख़ास था ।  एषा गुप्ता तक इमरान पर भारी पड़ रही थीं । वह विद्या बालन जैसी अभिनेत्री के साथ भी घनचक्कर साबित हो चुके हैं। २०१२ से, अब तक 'राज़ ३डी ' के बाद रिलीज़ इमरान की फ़िल्में रश, एक थी डायन, घनचक्कर, राजा नटवरलाल और ऊँगली बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं । उनकी एक थी डायन और घनचक्कर जैसी फिल्मों में शाकाहारी बनने यानि अपनी नायिका का चुम्बन न लेने की कोशिश भी उन्हें सफल नहीं कर सकी ।  उन्होंने शाकाहार से उबर कर, पाकिस्तान की हुमैमा खान का चुम्बन आलिंगन कर भारत पाकिस्तान को चुम्बनमय करने की कोशिश की ।   लेकिन,  भारतीय दर्शकों को हुमैमा मालिक का चेहरा तक नहीं भाया ।  उन्होंने हुमैमा का सेक्सी अंदाज़ फीका-फटा दूध जैसा लगा ।  नतीज़तन, बड़े जोर शोर से भारत पाकिस्तान दोस्ती का नारा लगा कर बनाई गयी राजा नटवरलाल इसके निर्माताओं को भी लाल कर गई । धर्मा प्रोडक्शंस की रेंसिल डीसिल्वा निर्देशित उंगली भी दर्शकों को उंगली करती फिल्म लगी ।  ऐसे में इमरान हाशमी की निगाहें २०१५ पर हैं ।  हालाँकि, लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद इमरान हाशमी २०१४ में सोशल साइट्स पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी में शामिल हैं ।  क्या २०१५ में रिलीज़ होने वाली उनकी चार फ़िल्में उन्हें फिर से बॉक्स ऑफिस का इमरान 'किसर' हाशमी बनाएंगी ।  इमरान हाशमी के हाथ की फिल्मों में 'टाइगर्स' एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है ।  डेनिस तनोविच की यह फिल्म ५ मार्च को रिलीज़ होगी ।  लेकिन, इससे पहले इमरान हाशमी की थ्रिलर ३डी  फिल्म 'मिस्टर एक्स' रिलीज़ हो जाएगी। शगुफ्ता रफीक की लिखी इस फिल्म का निर्देशन  विक्रम भट्ट कर रहे हैं । इस फिल्म में इमरान हाशमी गायब हो जाया करते हैं । तीसरी फिल्म विद्या बालन के साथ तीसरी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' है । यह फिल्म महेश भट्ट के पिता नाना भाई भट्ट और उनकी रोमांस कहानी पर है ।  इमरान ने नाना का किरदार किया है । २०१५ में रिलीज़ होने वाली इमरान हाशमी की चौथी फिल्म भी एक आत्मकथा फिल्म अज़हर है ।  यह फिल्म मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के करियर पर है ।  बेशक, इस फिल्म में भी अज़हरुद्दीन की पहली बीवी और दूसरी अभिनेत्री बीवी के किरदार होंगे ।  इन फिल्मों के कथानकों से साफ़ है कि  इमरान हाश्मी दो फिल्मों 'हमारी अधूरी कहानी' और ''अज़हर' में दो नायिकाओं से रोमांस कर रहे होंगे ।  ज़ाहिर है कि  ऐसे रोमांस में किस यानि चुम्बन का होना ज़रूरी होता है ।  क्या लगातार दो फिल्मों में दो नायिकाओं के साथ चुम्बनबाज़ी इमरान हाश्मी को सीरियल किसर का हिट खिताब दिल पाएंगी ? 'अज़हर' क्रिकेट और क्रिकेटर पर फिल्म होने के कारण इमरान के लिए ख़ास हो सकती हैं ।  इमरान की दो फ़िल्में 'जन्नत' और 'जन्नत २' क्रिकेट पर फ़िल्में थी ।  यह फ़िल्में सफल हुई थी ।  क्या तीसरी बार भी फ़िल्मी क्रिकेट इमरान हाशमी को हिट हाशमी बना पायेगा ? संयोग बहुत हैं ।   लेकिन, ज़रूरी है इन संयोगों का सच साबित होना ।  अगर, भट्टों के ज्योतिष ने बांच दिया है तो हमारी अधूरी कहानी और अज़हर के संयोग इमरान  हाश्मी को २०१५ में कम से कम  दो हिट फ़िल्में ज़रूर दिला सकते हैं ।

राजेंद्र कांडपाल

No comments: