Monday, 5 January 2015

बीमार है 'नुक्कड़' का हवलदार गणपत

क्या आपको 'नुक्कड़'  की याद है ? आपके मोहल्ले के नुक्कड़ की याद दिलाने वाला सीरियल नुक्कड़ १९८६-८७ में दूरदर्शन पर रिलीज़ हुआ करता था।  इस सीरियल के निर्देशक सईद मिर्ज़ा और कुंदन शाह हुआ करते थे। इसके गुरु, खोपड़ी, घंसू और गणपत जैसे किरदार काफी लोकप्रिय हुए।  इनमे गणपत हवलदार टीवी दर्शकों को हंसाने के साथ साथ रुला भी देता था। इस हवलदार किरदार को करने वाले अभिनेता थे मराठी फिल्मों के सुपरिचित अजय वाढवाकर।  नुक्कड़  सबको हंसाने के मूड में रहने वाला गणपत उर्फ़ अजय वाढवकर काफी दुखी है।  कुंदन शाह और अज़ीज़ मर्ज़ा की फिल्मों यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और इंग्लिश बाबू देसी मेम जैसी फिल्मों में काम कर चुके गणपत मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं।  उनका एक पैर काटा जा चुका है।  एक साल पहले उन्हें कैंसर से ग्रस्त पाया गया।  इस इलाज़ में उनके लाखों रुपये हो रहे हैं।  उनके इलाज़ में इच्छा फाउंडेशन सहयोग कर रहा है।  नुक्कड़ के उनके प्रशंसक दर्शक चाहे तो उन्हें मदद भेज सकते हैं।

No comments: